अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम के द्वारा देवगवां नदी के पास एक बिना नंबर का ट्रेक्टर स्वराज कंपनी का जिसके ट्राली में तीन घन मीटर रेता लोड कर परिवहन चोरी करते पाया गया, जिस पर थाना भालूमाड़ा में धारा 303(2),317(5) बीएनएस,4/21 खान खनिज अधि. के तहत कार्यवाही की गई है। जप्त शुदा मशरूका में ट्रेक्टर व रेत कुल कीमती 6 लाख 6 हजार रुपये बताई गई हैं। आरोपी अर्जुन बैगा पिता सुखीलाल बैगा उम्र 19 साल निवासी देवगंवा, ओमकार मिश्रा पिता रामनरेश मिश्रा निवासी साखी , जैतपुर जिला शहड़ोल को गिरफ्तार किया है।