पुलिस ने 247 वाहन चालकों पर कार्रवाही करते हुए 2.90 लाख का लगाया गया जुर्माना
समाचार
पुलिस मुख्यालय द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीड, बिना बीमा ,बिना फिटनेस, 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहन का रजिस्ट्रेशन, HSRP नंबर प्लेट की चेकिंग का 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विगत तीन दिन में 16 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया, ओवर स्पीडिंग करने वाले 14 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाही, कुल 247 वाहन चालकों पर कार्रवाही करते हुए 2 लाख 90 हजार का जुर्माना लगाया गया।
सड़क दुर्घटनाये रोकने एवं दुर्घटना घटित होने पर पीड़ित को उचित मुआवजा मिल सके। इसके लिए वाहनों के दस्तावेजों की नियमित चेकिंग की जा रही है, अनूपपुर पुलिस द्वारा बिना थर्ड पार्टी बीमा वाहन पाए जाने पर तीन वाहनों पर कार्यवाही की गई। बिना फिटनेस होने पर 3 वाहनों पर कार्यवाही की गई । वाहनों में एच एस आर पी नंबर प्लेट ना होने और विधिवत ना होने पर 163 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 16 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। प्रदूषण सर्टिफिकेट की जांच करने पर 14 वाहनों पर कार्यवाही की गई ओवर स्पीड होने पर 14 वाहनों पर कार्यवाही की गई। 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक कल 247 वाहन चालकों पर कार्रवाही करते हुए 290000 का जुर्माना लगाया गया।