समाचार 01 फ़ोटो 01
कार की टक्कर से मोटरसाइकिल में जा रही नानी की मौत, नाती घायल, पुलिस ने जप्त की कार
अनूपपुर
जिला मुख्यालय से लगे परसवार गांव के मुख्य मार्ग में अपनी नानी का उपचार करा कर मोटरसाइकिल से बकेली गांव जाते समय सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी जिससे नानी की उपचार दौरान मौत हो गई जबकि नाती को चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया,घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक को कार सहित पकड़ कर कार्यवाही की।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बकेली गांव निवासी 23 वर्षीय आकाश सिंह पिता बबन सिंह अपनी 77 वर्षीय नानी सुघरतिया बाई पति स्व,ददन सिंह निवासी पसला को अपनी मां सुमित्रा सिंह के साथ अनूपपुर से उपचार करा कर गुरुवार की रात 8 बजे के लगभग परसवार मार्ग से अपने गांव बकेली मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी परसवार के पास सामने से आ रही एक सफेद रंग की कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए मोटरसाइकिल में जोर से टक्कर मार दी जिससे आकाश सिंह एवं उनकी नानी सुघरतिया बाई को गम्भीर चोट लगी जबकि मां सुमित्रा सिंह बच गई दोनों घायलों को उपचार हेतु ले जाने पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा था तभी 77 वर्षीय वृद्धा सुघरतिया बाई मौत हो गई घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार को कार के चालक सहित पकड़कर कार्यवाही की,शुक्रवार की सुबह पुलिस के द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही की गई जबकि घायल नाती आकाश सिंह का जिला चिकित्सालय में भर्ती रख कर उपचार चल रहा है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
चार मकान तोड़कर फसल किया नुकसान, 12 किलोमीटर की दूरी तय कर वापस गोबरी पहुंचा हाथी
*प्रशासन कर रहा हैं निगरानी*
अनूपपुर
गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि एक दांत वाला नर हाथी लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रात भर चार ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर दो किसानों की खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बनाता हुआ, शुक्रवार की सुबह फिर से गोबरी गांव से लगे जंगल में पहुंचकर आराम कर रहा है।
एक दांत वाला नर हाथी वन परिक्षेत्र क्षेत्र राजेंद्रग्राम एवं अनूपपुर की सीमा करने पटना एवं औढेरा बीट के जंगल में ठहरने बाद रात होने पर जंगल से निकलकर राजेंद्रग्राम के गिरवी गांव के कहुआ कोनहा में जीवा पिता झूरु सिंह के कच्चे मकान को तोड कर कुठला में रखे धान को खाने, फैलाने बाद भगायें जाने पर कोदूलाल पनिका के घर की दीवार को पीछे से तोडने पर भगाए जाने पर बैहार घाट उतरकर बैहार के दोखहाटोला गांव के किनारे से प्राकृतिक एवं धार्मिक स्थल आरदा ग्राम ठेही के पास पहुंचकर जयलाल सिंह के घर की दीवार एवं रसोई की दीवाल तथा पक्के घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर रखे सामान को खाते हुए विष्णु भैना के धान लगी फसल को ग्रामीणों के कारण बचाते हुए, सरदार नायक के घर के पास से ठेही गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के भगाए जाने पर जैतहरी राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग के किनारे से आकर अचानक जीवनलाल अगरिया के घर की दीवाल को तोड़ धान एवं चावल को खा कर, फैला कर नुकसान पहुंचाया, हल्ला करने पर आगे बढ़कर ठेही गांव के संतोष पिता चंद्रभान सिंह के खेत में लगी गेहूं को खाते हुए झिरियाटोला,गौरेला से दुधमनिया बीट के जंगल में प्रवेश कर लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए शुक्रवार की सुबह होते ही ग्राम पंचायत एवं वन बीट गोबरी के झूरहीतलैया नामक जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है। रात भर हाथी के ग्राम गिरवी,बैहार, दोखहाटोला, ग्राम पंचायत गौरेला के ठेही,गौरेला आदि गांव में हाथी के विचरण करने के कारण ग्रामीण पूरी रात जाग-जाग कर अपने घरों एवं खेत में लगे तथा रखें सामग्रियों को बचाने के लिए जागते रहे, वही हाथी वनविभाग की गस्ती दल एवं ग्रामीणों को बीच-बीच में चकमा देकर यह हाथी जंगल नुमा स्थल पर पहुंचकर कुछ देर ठहरने बाद फिर से निकल कर विचरण करने लगता है,गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि हाथी द्वारा किए गए नुकसान पर ग्राम पंचायत के पटवारी एवं वनरक्षक की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सर्वेक्षण कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया गया है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
पुलिस ने 247 वाहन चालकों पर कार्रवाही करते हुए 2.90 लाख का लगाया गया जुर्माना
समाचार
पुलिस मुख्यालय द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीड, बिना बीमा ,बिना फिटनेस, 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहन का रजिस्ट्रेशन, HSRP नंबर प्लेट की चेकिंग का 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विगत तीन दिन में 16 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया, ओवर स्पीडिंग करने वाले 14 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाही, कुल 247 वाहन चालकों पर कार्रवाही करते हुए 2 लाख 90 हजार का जुर्माना लगाया गया।
सड़क दुर्घटनाये रोकने एवं दुर्घटना घटित होने पर पीड़ित को उचित मुआवजा मिल सके। इसके लिए वाहनों के दस्तावेजों की नियमित चेकिंग की जा रही है, अनूपपुर पुलिस द्वारा बिना थर्ड पार्टी बीमा वाहन पाए जाने पर तीन वाहनों पर कार्यवाही की गई। बिना फिटनेस होने पर 3 वाहनों पर कार्यवाही की गई । वाहनों में एच एस आर पी नंबर प्लेट ना होने और विधिवत ना होने पर 163 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 16 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। प्रदूषण सर्टिफिकेट की जांच करने पर 14 वाहनों पर कार्यवाही की गई ओवर स्पीड होने पर 14 वाहनों पर कार्यवाही की गई। 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक कल 247 वाहन चालकों पर कार्रवाही करते हुए 290000 का जुर्माना लगाया गया।
समाचार 04 फ़ोटो 04
श्रद्धा महिला मण्डल ने खोला प्याऊ, बांटे मीठा व फल
अनूपपुर
श्रद्धा महिला मण्डल के सौजन्य से जागृति महिला समिति की अध्यक्षा विनिता शर्मा एवं उनकी सहयोगियों द्वारा हसदेव क्षेत्र के राजनगर आर.ओ. उपक्षेत्र के अंतर्गत राजनगर बस स्टैंड में प्याऊ का उद्घाटन किया गया, जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिले और पूरे गर्मी के मौसम तक लोगों को ठंडा पेय जल पीने को मिले। यह प्याऊ पूरे गर्मी के मौसम तक संचालित किया जाएगा । प्रथम दिवस में पेय जल के साथ पेय पदार्थ शिकंजी,जलजीरा, गुड चना, अंगूर, संतरा, तरबूज, शहतूत व नाश्ता पैकेट, लस्सी आदि का वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जागृति महिला समिति की सरिता सिंह, उषा शर्मा, रजनी सिंह, पुष्पा नेताम, सुष्मिता मिश्रा, किरण मिश्रा, अस्मिता प्रधान, गरिमा द्विवेदी, रेखा कुमार आदि ने अपना बहुमूल्य समय व योगदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।
समाचार 05 फ़ोटो 05
भगवत शरण माथुर की जयंती पर आयोजित होगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण स्वास्थ्य शिविर
अनूपपुर
जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के द्वारा 13 अप्रैल 2025 को स्व. भगवत शरण माथुर के जयंती के अवसर पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन रेवा धाम बराती न्यास मुख्यालय अमरकंटक में किया जाएगा। आयोजन को लेकर श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के अध्यक्ष मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामलाल रौतेल ने बताया कि 13 अप्रैल को स्व. भगवत शरण माथुर की जयंती है सन 1975 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में राष्ट्र सेवा देश की सच्ची सेवा में रत हो गए। प्रखर राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत स्व. भगवत शरण माथुर अनेक जिलों में प्रचारक रहे रीवा संभाग में भाजपा के संगठन मंत्री एवं भाजपा मध्य प्रदेश सहसंगठन महामंत्री तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) बीजेपी, हरियाणा प्रांत एवं राष्ट्रीय समन्वयक भाजपा अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति /सहकारिता प्रकोष्ठ भी रहे। श्री नर्मदे हर सेवा न्यास अमरकंटक के संस्थापक अध्यक्ष भी स्व. माथुर रहे। उनकी जयंती के अवसर पर न्यासा मुख्यालय अमरकंटक में 13 अप्रैल 2025 को स्वास्थ्य शिविर के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है स्वास्थ्य शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएगी साथ ही निःशुल्क दावों का वितरण भी किया जाएगा। इस शिविर का अधिक से अधिक लोग लाभ प्राप्त करें। शिविर का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। श्री रौतेल ने बताया कि इस आयोजन में मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा विभाग तथा दिलीप जायसवाल (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार )कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग एवं सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
समाचार 06 फ़ोटो 06
अवैध रेत का उत्तखनन परिवहन करता पकड़ा गया ट्रैक्टर, मामला हुआ दर्ज
शहडोल
जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर पुलिस सख्त हो गई है। इस पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। ब्यौहारी के बाद अब केशवाही पुलिस ने एक ट्रैक्टर जब्त किया है, जिसमें रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों पर खनिज अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, केशवाही चौकी पुलिस ने पकरिहा गांव से अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध खनिज अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान चालक ने ट्रैक्टर को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया और मौके से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चालक ने पुलिस को बताया कि वह पास की नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर वाहन मालिक के कहने पर परिवहन कर रहा था। तभी पुलिस ने बीच रास्ते में उसे पकड़ लिया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
58 लीटर 50 हजार का अंग्रेजी शराब का कार्टून से भरा स्टॉक, घर से बिक्री हो रही थी शराब
शहडोल
जिले के ब्यौहारी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत फिर एक बार अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई कर 58 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 50 हजार से अधिक है। यह कार्रवाई पुलिस ने चरका गांव में स्थित एक घर में दबिश देकर की। पुलिस को देखते ही आरोपी घर के पीछे के दरवाजे से भाग गया। अब पुलिस ने उसकी तलाश के लिए टीम का गठन किया है।
बताया गया कि चरका गांव में एक घर से अंग्रेजी शराब की बिक्री की जानकारी ब्यौहारी पुलिस को मिली। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम का नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक गया प्रसाद कनौजिया को सौंपा गया। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर घर में छापा मारा। लेकिन, पुलिस को यह नहीं पता था कि घर के पीछे भी एक दरवाजा है, जिससे आरोपी भाग निकला।
हालांकि, पुलिस ने तलाशी में घर के कमरे में रखे पलंग के नीचे कार्टनों में रखी अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त हैं। पुलिस ने कुल 58 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत 50 हजार से अधिक है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पंकज कोल के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम लगी हुई है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही यह साफ होगा कि यह शराब आखिर आई कहां से थी।
समाचार 08 फ़ोटो 08
दमोह की घटना के पर हो कार्यवाही, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
उमरिया
विगत दिनों दमोह में नगरपालिका अधिकारी के साथ किये गये दुर्व्यवहार की घटना सामने आते ही प्रदेश के निकायो में पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारीयों में घटना को लेकर भारी रोष व्याप्त है । घटना के विरोध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी संघ द्वारा किशन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर उमरिया को ज्ञापन सौंपकर ,घटना घटित करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 मार्च को दमोह के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा के निज निवास मे जाकर स्थानीय ठेकेदार विवेक अग्रवाल के द्वारा उनके मुंह में काली स्याही लगाने का दुष्कृत्य किया गया, जिससे न केवल श्री शर्मा व विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिष्ठा खराब हुई है, इस कृत्य से सभी के मनोबल का गिरा है । जिला प्रशासन दमोह द्वारा ऐसा कृत्य करने वाले अपराधियों पर कोई कार्यवाही न करते हुए, मामले को दबाने के लिए जांच कमेटी का गठन कर इस शर्मनाक घटना पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे अपराधियो के हौसले बुलंद है और अधिकारी कर्मचारियों में तीव्र रोष व असंतोष व्याप्त है । श्री सिंह नेे कहा कि इसके पहले भी इस प्रकार की घटनाऐंअधिकारियों व कर्मचारियों के साथ घटित हो चुकी है । शासन द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही नही किये जाने से नगरीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों से दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ती जा रही है । मुख्य नगरपालिका संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में दमोह की घटना के अपराधियों के विरूद्ध ऑन ड्यूटी शासकीय सेवक पर हमला करने तथा शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने जिला प्रशासन एवं दमोह पुलिस को निर्देश देने शासन से मांग की गई है । (करेगें काम बंद आंदोलन) सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि यदि दमोह के जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अपराधियों पर कार्यवाही नही की जाती तो प्रदेश के सभी नगरीय निकायो के अधिकारी - कर्मचारी काम बंद आंदोलन करने बाध्य होगें । उक्त अवसर पर उमरिया नगर पालिका सहित जिले की नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
समाचार 09
संयुक्त टीम ने किया मेडिकल दुकानों का निरीक्षण
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर अन्तर्गत मेडिकल दुकानों में प्रतिबंधित मादक पदार्थ युक्त दवाईयों की निरीक्षण थाना रामनगर पुलिस एवं औषधि निरीक्षक अनूपपुर की संयुक्त टीम द्वारा किया गया है। श्रीराम मेडिकल स्टोर एवं कुमार मेडिकल स्टोर में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीराम मेडिकल स्टोर में नार्कोटिक्स सम्बन्धित दवाईयां पायी गई, जिसे खरीदी बिक्री बिल के साथ ड्रग लायसेंसी व्यक्ति द्वारा बेंचा जा सकता हैं। उक्त दवाईयों के खरीदी बिक्री बिल, स्टॉक रजिस्टर चेक किये गये है । औषधि प्रशाधन सामग्री अधिनियम 1940 नियमावली 1945 के तहत प्रत्येक नार्कोटिक दवाओं की बिक्री के लिए लाइसेंस धारी को इनकी ख़रीदी बिक्री का विवरण रखना अनिवार्य होता है। इस प्रकार के निरीक्षण नार्कोंटिक्स सम्बन्ध में निरंतर किया जावेगा तथा कमी पाये जाने पर विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
समाचार 10
अवैध रेत परिवहन पर पुलिस ने की कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के बिजुरी पुलिस द्वारा को केवई नदी आमाघाट ग्राम कोठी में घेराबंदी कर एक नीले सफेद रंग के स्वराज ट्रेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 65 ZB 6961 से अवैध रेत खनिज परिवहन करने पर रेड कार्यवाही कर अवैध रेत परिहवन करते हुए उक्त ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी चालक/वाहन स्वामी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस 4/21 खान खनिज अधिनियम) का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।