द बुल जिम के संचालक चंद्रकेश सिंह ने युवक व उसके पिता से गाली-गलौच कर की मारपीट, मामला हुआ दर्ज

द बुल जिम के संचालक चंद्रकेश सिंह ने युवक व उसके पिता से गाली-गलौच कर की मारपीट, मामला हुआ दर्ज


अनूपपुर

जिला मुख्यालय में संचालित द बुल जिम के संचालक चंद्रकेश सिंह के ऊपर युवक के युवक और उसके पिता के साथ मारपीट करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में स्थित आरसीएम दुकान के संचालक सुरेश सिंह के पुत्र रोशन सिंह ने 31 मार्च की रात कोतवाली पहुँचकर इस आशय की सूचना दी कि वह लगभग 8 माह से द बुल जिम में जाकर फिटनेस के लिए शारिरिक व्यायाम कर रहा है। जिसकी प्रतिमाह 800 रुपए फीस दे रहा था। 31 मार्च की शाम को जब जिम गया व्यायाम करते-करते थक गया तो कुछ देर के लिए बैठकर आराम करने लगा और मोबाइल में चलाने लगा, तो जिम का संचालक चंद्रकेश सिंह आया बोला कि जिम में मोबाइल क्यू चला रहे हो, पीड़ित ने बोला कि भैया अब नही चलाऊंगा तो जिम का संचालक गाली देकर, बाल पकड़कर जोर-जोर से हिलाने लगा और उसका सर गद्दे में जिसके कारण ओठ में चोट लग गई और बाल पकड़कर हिलाने के कारण सर मे दर्द है, इसकी सूचना उसने अपने पापा सुरेश सिंह से करने पर तुरंत उसके पापा अपनीं पत्नी के साथ पहुँचकर जिम संचालक से पूछे कि मेरे पुत्र को क्यू मारे हो, तो सुरेश सिंह को माँ बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट करने लगा बीच बचाव करने जब उनकी पत्नी बीच बचाव की। मारपीट से सुरेश सिंह का चश्मा टूट गया और चेहरे में बहुत दर्द है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रेकेश सिंह जिम चलाकर युवकों से मोटी रकम वसूल करके अक्सर मारपीट करता रहता है, अपनी बॉडी को दिखाकर लोगो को डराता रहता है जिससे लोग इसके खिलाफ शिकायत नही करते। चंद्रकेश सिंह कहता है कि जिसको जहां जाना हों चले जाओ मेरी इतनी पहुँच हैं कि मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। लोगो से हमेशा दादागिरी करते रहता है, लोग रुपया देकर व्यायाम करने जाते हैं न कि मार खाने लिए। जिला मुख्यालय में और भी जिम हैं मगर ऐसी हरकत कोई जिम वाला नही करता। पीड़ित ने कहा है कि ऐसे जिम संचालक के ऊपर कठोर कार्यवाही करके ऐसे जिम को प्रशासन को सील कर देना चाहिए। कोतवाली पुलिस ने इस मामले पर पीड़ित का मेडिकल कराकर जिम संचालक चंद्रकेश सिंह के ऊपर भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) की धारा 2023- 296, 115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget