नशीली दवाई के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने 14 नग ओरनेक्स सिरप के साथ किया गिरफ्तार
शहडोल
जिले के धनपुरी थाना पुलिस ने नशीली सामग्री के तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों केर पास से नशीली दवाई, मोबाइल व मोटर सायकिल समेत दो लाख रुपए से अधिक का मशरूका जप्त किया गया है । पकड़े गये आरोपियों में सुमित शर्मा पिता लालमणि शर्मा उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 5 कटकोना थाना बुढार 2. राजकुमार पाल पिता प्रेमदास पाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 24 कछियान टोला धनपुरी व सौरभ सिंह बघेल निवासी शहडोल शामिल है। उक्त कार्यवाही के बारे में पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुमित शर्मा व राजकुमार पाल नाम के व्यक्ति,मुक्ति धाम नरगड़ा नाला के पास धनपुरी में अवैध नशीली दवाई कोरेक्स बिक्री करने हेतु रखे है। यदि तत्काल घेराबन्दी की जाए तो सुमित शर्मा व राजकुमार पाल को रंगे हाथ कोरेक्स सहित पकडा जा सकता है। सूचना पर थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर मुक्तिधाम नरगडा नाला के पास धनपुरी में घेराबन्दी कर दबिश दी गई है। जहां से सुमित शर्मा पिता लालमणि शर्मा उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 5 कटकोना थाना बुढार तथा राजकुमार पाल पिता प्रेमदास पाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 24 कछियान टोला धनपुरी को पकड़ा गया । आरोपी की स्कूटी तलाशी ली गई जिसमें 14 नग कोडीन युक्त नशीली दवाई ओनरेक्स एवं विन्क्रेक्स कफ सिरफ कीमती 2760 रूपये की बरामद हुई।
इस प्रकार मौके पर आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 14 नग कोरेक्स कफ सिरप, 2 नग मोबाइल एवं 1 नग मोटर सायकल व 1 नग स्कूटी जप्त किया गया । जब आरोपियों से उक्त नशीली दवाई के बारे में पूछताछ की गई तो दोनो आरोपियों द्वाराउक्त नशीली दवाई कोरेक्स को सौरभ सिंह बघेल निवासी शहडोल से बिक्री करने हेतु खरीदकर लाना बताया गया । जिसके बाद आरोपी सौरभ सिंह बघेल की पता तलाश शहडोल में की गई तो वह बाणगंगा मेला ग्राउण्ड शहडोल के पास मिला ,उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया । उसके कब्जे से एक मोटर सायकल, एक मोबाइल व 15 सौ रूपये जप्त किए गये । इस प्रकार आरोपियों के संयुक्त कब्जे से करीबन 2 लाख 15 हजार रूपये का मसरूका जप्त किया गया। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर वापस थाना लाया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया । उक्त मामले से संबंधित एक आरोपी फरार है । जिसकी तलाश की जा रही है ।