नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना करनपठार के द्वारा महिला थाना जिला डिण्डौरी की अपराध डायरी अप. क्र. 00/2025 धारा 64 (2) (f),65 (1),351(3) बी.एन.एस. धारा 3.4.5(n),6 पाक्सो एक्ट की आनलाईन सीसीटीएनएस साफ्टवेयर के द्वारा कायमी प्राप्त होने पर थाना करनपठार में दर्ज अपराध क्र. 72/2025 धारा- 64 (2) (f),65 (1),351(3) बी.एन.एस. धारा 3.4.5(n),6 पाक्सो एक्ट की कायमी किया जाकर नाबालिंग बच्ची के साथ जबरन बलात्संग के आरोपी- मनीष मांझी निवासी कछराटोला थाना करनपठार जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
*अवैध रेत के विरुद्ध कार्यवाही*
मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम बरबसपुर में घेराबंदी कर हाईवे रोड में एक नीले रंग का आईसर कम्पनी का ट्रेक्टर क्रमांक MP 65 AA 1349 ट्राली सहित जाते मिला जिसे रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया जिससे ट्रेक्टर चालक ओम प्रकाश चौधरी पिता विशाल चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना भालूमाडा के कब्जे से उक्ट ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत (खनिज) जप्त किया जाकर थाना लाकर सुरक्षार्थ खडा कराया गया एवं अपराध क्रमांक 124/2025 धारा 303(2) 317(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है ।