सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट व कानून व्यवस्था पर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सौपा ज्ञापन
शहड़ोल
भारतीय जनता पार्टी मंडल धनपुरी के अध्यक्ष हेमंत सोनी और पूर्व सभापति भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक राय व मंडल के महामंत्री के नेतृत्व में भाजपा जनों का प्रतिनिधि मंडल थाना धनपुरी के प्रभारी खेम सिंह पेड्रो से मुलाकात कर नगर की कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुए, शीघ्र कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन में नगर का एक अपराधी प्रवृत्ति का अजय पांडे नामक व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आदित्यनाथ योगी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा आमजनों व सनातन धर्म के प्रति अनर्गल,अश्लील और अमर्यादित भाषा लिखकर प्रतिदिन पोस्ट करने से आमजन मानस आहत है, जिस पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ नगर के मुख्य मार्ग चौराहे व आबादी क्षेत्र से भारी वाहनों के प्रवेश होने से निरंतर दुर्घटना का अंदेशा रहता है, इन वाहनों के कारण कोयला चुरा, धूल डस्ट उड़ने से कई लोग बीमार हो रहे है को रोकने व बाईपास निकासी हेतु चर्चा के साथ शहर में कई स्थानों में नशीली दवाएं बिकने से युवाओं का भविष्य अंधकार मय हो रहा तो दूसरी ओर नशीली दवाओं के सेवन से अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही है, ऐसे चिन्हित विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए बात की गई तो दूसरी ओर इन दिनों बोर्ड की परीक्षा चल रही है, जिस बाबत ध्वनि विस्तारक यंत्रों ,चोंगो से तीव्र वेग से असमय बजने,शोरगुल से छात्रों,वृद्ध,बीमार जनों को भारी कष्ट होता है, जबकि सुप्रीम कोर्ट और मप्र शासन के द्वारा धीमी आवाज 45 से 50 डिसेबल ही मान्य किया है तो कई जगहों पर दो से अधिक बड़े बड़े ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे है तो डीजे की आवाज भी कष्टप्रद रहती, इन सभी मुद्दों पर विस्तार से भाजपा जनों ने अपनी बात रख कर ज्ञापन दिया और शीघ्र ही कार्यवाही करने की बात कही जिस पर थाना प्रभारी धनपुरी ने इन सभी बातों पर गौर करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया, प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाहर जसवानी,पंकज शर्मा,सूर्य प्रकाश रजक, विनय सिन्हा ,अंकित गुप्ता ,अभिषेक अब्राहम ,राजवीर द्विवेदी, विकी सिंह, रवि सोनी,रमजान शेख ,भोलू शर्मा,राकेश अग्रवाल जी ने थाना प्रभारी धनपुरी को इन सभी मुद्दों के निराकरण कार्यवाही करने हेतु अपनी बात रखते हुए चर्चा की।