भगवान परशुराम जन्मोत्सव व उपनयन की तैयारी बैठक आशीर्वाद मैरिज गार्डन में
अनूपपुर
ब्राह्मण समाज सेवा समिति के महामंत्रीअनिल तिवारी ने जानकारी देते हुए बतलाया कि भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव की तैयारी एवं ब्राह्मण बटुको के उपनयन संस्कार हेतु विस्तृत चर्चा के लिए जिला मासिक बैठक आगामी 27 मार्च को आयोजित की जा रही है। उपनंयन संस्कार से संबंधित व्यवस्था भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारी में झाँकी का तैयारी, प्रसाद वितरण कार्यक्रम के रूपरेखा मंचीय कार्यक्रम कार्यक्रम के वरिष्ठ पदाधिकारियों के चयन हेतु चर्चा मे आप सभी विप्रबंधुओं माताओं बहनों मातु शक्तियों को उक्त बैठक में रूपरेखा तय करने हेतु एवं अपनेअपने सुझाव देने हेतु सादर आमंत्रित किया गया है। अपील की गयी है को सभी अपना अमूल्य समय निकालकर 27 मार्च को समय 3:00 बजे दिन गुरुवार स्थान- आशीर्वाद मैरिज गार्डन अमरकंटक तिराहा बस्ती रोड अनूपपुर में उपस्थित होवे, ताकि कार्यक्रम तय समय सीमा एवं सुचारू रूप से संचालित किया जा सके |
जिलाध्यक्ष राम प्रकाश द्विवेदी ने निवेदन किया है कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा बटुकों के संख्या निर्धारित करें ताकि ब्राह्मण बटुको का उपनयन संस्कार बड़े ही धूमधाम के साथ किया जा सके। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया अभी तक 15 से 20 बटुको के उपनयन संस्कार हेतु पंजीबद्ध कर लिए गए हैं। मैं आशा करता हूं आगामी 30 अप्रैल को उपनयन संस्कार एवं भगवान परशुराम का जन्मोत्सव कार्यक्रम दोनों बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा।