एचएमएस की क्षेत्रीय कार्यशाला संपन्न, 22 लोगों ने ली एचएमएस की सदस्यता

एचएमएस की क्षेत्रीय कार्यशाला संपन्न, 22 लोगों ने ली एचएमएस की सदस्यता


अनूपपुर

25 को क्षेत्रीय कार्यालय कोतमा कालरी में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला की अध्यक्षता में होली मिलन के उपलक्ष्य में विशाल बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सैकड़ों की तादात में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थित देखी गई सर्व प्रथम मंच का संचालन करते हुए लक्ष्मीकांत तिवारी द्वारा उपस्थित सभी का स्वागत किया गया, सभी को होली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।इसके बाद उप महामंत्री कोशलाधीश द्विवेदी द्वारा विस्तार पूर्वक बात रखी गई एवं सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया तथा सदस्यता के संबंध में सभी इकाई के अध्यक्ष सचिव से ज्यादा से ज्यादा संख्या सदस्य जोड़ने का आहवान किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय महामंत्री रमाशंकर तिवारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया तथा जमुना कोतमा क्षेत्र में इस वर्ष 60% सदस्यता करने का लक्ष्य देते हुए संगठन के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि सभी परिस्थितियों का सामना करते हुए लक्ष्य प्राप्त करना ही है साथ ही कामगारों की विभिन्न समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया गया।अंत में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री कांत शुक्ला द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया गया और होली की शुभकामना सभी उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को दी गई।

जैसा कि आप सब को मालूम है कि लगभग 6 माह से अन्य संगठन को छोड़कर कोयला मजदूर सभा पर विश्वाश करते हुए सैकड़ों की तादात में कामगार सदस्यता ग्रहण कर रहे है।उसी तारतम्य में आज लगभग 22 की संख्या में कोयला मजदूर सभा एचएमएस परिवार में सामिल हुए। सभी को क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री कांत शुक्ला द्वारा तिलक बंदन कर माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गई। सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा करतल ध्वनि से आगंतुकों का स्वागत किया गया। तथा संगठन में खुलकर कम करने की अनुमति एवं शुभ कामना दी गई। साथ ही साथ जानकी सिंह को कोयला मजदूर सभा महिला मोर्चा का क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विद्यावती को क्षेत्र का महामंत्री नियुक्त किया गया। डी के सिंह एवं जयंत चक्रवर्ती को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अंत में सभी कार्यकर्ताओं को  शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget