राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, स्वयंसेवकों ने प्रस्तुत किया लक्ष्यगीत
अनूपपुर
नगर परिषद अमरकंटक के नवीन मंच पर आयोजित मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आईजीएनटीयू अमरकंटक के प्रभारी कुलपति डॉ. व्योमकेश त्रिपाठी शामिल हुए। समापन समारोह की शुरुआत अतिथियों के स्वागत-सम्मान से हुई, जिसमें उन्हें साल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्यगीत प्रस्तुत किया गया, जिसने समारोह में नई ऊर्जा भर दी।
मुख्य अतिथि दिलीप जायसवाल ने शिविर में शामिल प्रदेशभर के 600 चयनित स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में अर्जित नैतिक एवं बौद्धिक शिक्षा का ज्ञान उनके जीवन में सदैव उपयोगी रहेगा। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता एवं बौद्धिक क्षमता के विकास पर ध्यान देने की सलाह दी। साथ ही, स्वामी विवेकानंद के विचारों को दोहराते हुए कहा— "उठो, चलो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो।
श्री जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "2047 तक भारत को विश्वगुरु बनाने" के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी इस दिशा में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा अमरकंटक में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि माँ नर्मदा की पावन भूमि पर किया गया यह योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। समारोह के अंत में अतिथियों ने एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कई अधिकारीगण, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।