अपहृत मासूम बच्ची को पुलिस ने किया सकुशल बरामद
उमरिया
जिले के चंदिया थाना क्षेत्र से अपहृत बच्ची (9) को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। घटना कल शाम करीब 4 बजे की है। स्कूल से घर लौटते समय एक युवक ने बच्ची को बाइक पर जबरन ले गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था। इसके बाद उमरिया और सिविल लाइन महिला थाना समेत पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया। पुलिस ने चंदिया और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर तलाश शुरू की। उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत अपहृत बच्ची 14 घंटे बाद मिल गई है पड़ोसी युवक ले गया था अपने साथ। एसपी निवेदिता नायडू के मुताबिक, करीब 200 पुलिसकर्मी तलाश में जुटे थे। कटनी, अनूपपुर और शहडोल से भी अतिरिक्त बल बुलाया गया था।