विश्वविख्यात संस्था इस्कॉन केंद्र, अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ का हुआ शुभारंभ
![]() |
अनूपपुर
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि विश्वविख्यात संस्था इस्कॉन जो कि संपूर्ण विश्व में भगवत गीता, श्रीमद भागवतम की शिक्षाओं के प्रचार प्रसार ,सुंदर मंदिरों एवं हरे कृष्ण महामंत्र के संकीर्तन के लिए जाना जाता है, उसका केंद्र अनूपपुर में भी प्रारंभ हो गया है। इस्कॉन के त्रिदंडी संन्यासी श्रीमद भक्ति प्रेम स्वामी महाराज अनूपपुर प्रवास में थे और उन्होंने इस्कॉन से जुड़े स्थानीय लोगों के आग्रह से अनूपपुर में इस्कॉन के एक केंद्र का शुभारंभ कर दिया। वर्तमान में यह केंद्र शंकर मंदिर चौराहे के पास ICICI बैंक के ऊपर संचालित हो रहा है। इस्कॉन केंद्र में प्रति रविवार शाम 5:30 से 7:30 तक सुमधुर कीर्तन , कथा एवं भोजन प्रसाद का कार्यक्रम होता है, जिसमें सभी आमंत्रित है। इस्कॉन की योजना है कि वह अनूपपुर एवं आसपास के क्षेत्र में ,भगवद गीता में भगवान कृष्ण की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार वृहद स्तर पर करेगा। भगवद गीता के अनुसार हमारी सभी समस्याओं का मूल यह है कि हम भगवान श्री कृष्ण के साथ हमारे शाश्वत संबंध को भूल गए हैं। भक्तिमय सेवा से जब हम पुनः भगवान श्री कृष्ण से हमारे संबंध को पुनः स्थापित कर लेते है, तब हमारी सभी समस्याएं सुलझ जाती हैं। इस्कॉन के संस्थापकाचार्य कृष्णकृपामूर्ति श्रीमद अभय चरणारविन्द भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद, चैतन्य महाप्रभु की परंपरा के आचार्य हैं। फाल्गुन पूर्णिमा के दिन ही चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव इस धरा पर हुआ था , अतः इस्कॉन अनूपपुर फाल्गुन पूर्णिमा ( 14 मार्च ) के दिन श्री चैतन्य महाप्रभु के प्राकट्य उत्सव को मनाने जा रहा है, जिसमें सभी आमंत्रित हैं। यह कार्यक्रम शाम 5:30 से प्रारंभ होगा।