तेज बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, फसलो को हुआ नुकसान, किसान चिंतित

तेज बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, फसलो को हुआ नुकसान, किसान चिंतित


अनूपपुर

जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में आज दूसरे दिन भी दोपहर में जमकर तेज वर्षा हुई, इसके साथ ही ओले भी गिरे इसके चलते अमरकंटक नगर का मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया है, बाहर से आए पर्यटक तीर्थ यात्री ठंड के चलते परेशान दिखे तथा स्थानीय नागरिक भी गर्म के मौसम में  साल स्वेटर पहनने को मजबूर हो रहे। 

अचानक हो रहे बारिश एवं ओलाबारी से मौसम में अप्रत्याशित रूप से बदलाव आया है, तापमान जो ऊपर जा रहा था, अचानक नीचे आने से ठंड बढ़ गया है, इससे लोगों को परेशानी हो रही है जो गर्म कपड़े तह लगा कर रख दिए गए थे, उसे एक बार फिर निकलना पड़ गया है, मौसम के अचानक हुए बदलाव से वृद्ध जनों को तथा पर्यटक तीर्थ यात्रियों को साथ ही नर्मदा परिक्रमा वासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने वर्षा होने की पहले ही घोषणा कर दी थी । उल्लेखनीय है कि पवित्र नगरी अमरकंटक में आज दोपहर लगभग 2 घंटे तक अच्छी तेज वर्षा होती रही, इसके साथ ही साथ- मटर या काबुली चना से भी बड़ा आकार का ओला पत्थर लगभग 15--20 मिनट तक गिरता रहा । वर्षा होने से मौसम सुहाना तो हुआ है, साथ ही नमी भी आ गई है। अचानक बेमौसम हुई बारिश से लोगो को गर्मी से राहत जरूर मिल गई हैं मगर किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है जिससे किसानों को चिंता सता रही हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget