तहसील व एसडीएम कार्यालय के स्थान परिवर्तन को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

तहसील व एसडीएम कार्यालय के स्थान परिवर्तन को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

*विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र*


अनूपपुर

नगरपालिका द्वारा जारी एक रजिस्टर्ड पत्र जो सोशल मीडिया के माध्यम से जन,जन, तक पहुंच रहा है जिसमे उल्लेख है कि ग्राम सामतपुर में एसडीएम एवं तहसील कार्यालय भवन निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग किया गया था। संदर्भित पत्र के मुताबिक पत्र क्र०. 153/री-1/भूमिआवंटन /2024-25 अनूपपुर में लेख है कि ग्राम सामतपुर प०ह० अनूपपुर तहसील अनूपपुर स्थित आ०ख0नं0-7/1/1/1 रकवा 2.069 हे0 के अंश रकवा 0.809 हे. भूमि पर एसडीएम एवं तहसील कार्यालय भवन निर्माण हेतु इस निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र चाही गई है। यदि शासन दिशा निर्देशानुसार उक्त आराजी में एसडीएम एवं तहसील कार्यालय भवन का निर्माण किया जाता है तो इस निकाय को कोई आपत्ति नही होगी। खबर लगते ही वर्तमान में स्थित उपरोक्त कार्यालय के भवन परिवर्तन के विरोध में अनूपपुर नगर ही नही तहसील एवं अनुभाग क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त था । नगर सहित जिले भर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने स्थान परिवर्तन के विरोध में क्षेत्रीय विधायक बिसाहू लाल सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सोपा।

*विधायक से की मांग*

विद्यायक बिसाहूलाल सिंह विधानसभा क्षेत्र क्र.67 (पूर्व कैबिनेट मंत्री) जिला अनूपपुर  से मांग की गई है कि  तहसील भवन का प्रशासन द्वारा वर्तमान में स्थित तहसील कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है। यह निर्णय जनहित और स्थानीय जनता के लिए सुविधाजनक नहीं है। तहसील कार्यालय का स्थान वर्तमान में केंद्रित और स्थानीय नागरिकों के लिए सुलभ है,  जिससे प्रशासनिक कार्यों में शीघ्रता और दक्षता बनी रहती है। यदि तहसील भवन को स्थानांतरित किया जाता है, तो इससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि नई जगह तक पहुंचने के लिए समय और खर्च बढ़ जाएगा। इसके अलावा, अन्य स्थान पर शिफ्ट होने से कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में निवेदन हैं कि तहसील भवन के स्थानांतरण की योजना को पुनः विचार किया जाए और इसे पुनः मूल स्थान पर बनाए रखा जाए। 

*विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र*

विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं आमजनमानस की सुविधाओं के साथ रोजगार के हनन को मद्देनजर रखते हुए अनूपपुर विधायक ने पत्र क्रमांक 990 कलेक्टर अनूपपुर को अवगत कराया है कि तहसील कार्यालय/अनुविभागीय अधिकारी को यथावत पुराने स्थान पर रखे जाने हेतु कलेक्टर को पत्र लिखा है।

*यथा स्थान पर ही होगा निर्माण -कलेक्टर*

देर शाम जनसंपर्क के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी देते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय अनूपपुर के नवीन भवन निर्माण के लिए स्थान परिवर्तन संबंधी कार्यवाही को रोका गया है जनता की मांग अनुसार तहसील कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण कार्य पूर्व स्थान पर ही कराया जाएगा उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय अनूपपुर (जैतहरी रोड) प्रांगण में उपलब्ध भूमि में ही नवीन कार्यालय भवन का निर्माण कराए जाने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget