नशीली सामग्री के तस्करों का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल
जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में बीते दिनों पकडे गये नशीली दवाइयों के तस्करों का फरार साथी फिरदोष उर्फ भैया पिता स्व. महमूद खांन उम्र 34 साल निवासी बघेल पेट्रोल पम्प के सामने साइडिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया है, तीन आरोपी पहले गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
जिले के धनपुरी थाना बुढ़ार को टिकुरीटोला मेडिकल कालेज शहडोल के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया । वह घटना के बाद से फरार था । विदित हो कि गत 19 मार्च को मुखबिर की सूचना पर आरोपीगणपवन सोनी उर्फ पवनराज, रितेश सिंह तथा मो. जफर उर्फ राजाबाबू के कब्जे से 89 नग आनरेक्स कफ सिरप जप्त की गई थी। आरोपी मो. जफर उर्फ राजाबाबू से जप्त शुदा कोरेक्स के संबंध में पूछताछ की गई जो मो. फिरदोष उर्फ भैया से खरीदकर लाना बताया था। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया था ।
इस बीच मुखबिर से सूचना मिली की नशीली दवाइयों की तस्करी के मामले का फरार आरोपी फिरदोष उर्फ भैया पिता स्व. महमूद खांन उम्र 34 साल निवासी बघेल पेट्रोल पम्प के सामने साइडिंग रोड धनपुरी थाना बुढ़ार , शहडोल में मौजूद है । सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी फिरदौश को टिकुरीटोला मेडिकल कालेज शहडोल के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन तथा 5,हजार रूपये नगद जप्त किये गये। आरोपी फिरदोष खांन के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी, मारपीट के कई अपराध पंजीबद्ध है । विदित हो कि पकड़ा गया आरोपी धनपुरी के चर्चित कबाड़ी पप्पू टोपी का छोटा भाई है । वह भी कई बार जेल की हवा खा चुका है ।समय के साथ उसका छोटा भाई फिरदौस भी अवैध कारोबार में लिप्त होता चला गया।