समाचार 01 फ़ोटो 01
बाजार कर लौट रहे सोने के 2 व्यापारी को अज्ञात हमलावर ने मारी गोली, घायल अस्पताल में भर्ती
*लूट की नीयत से हुआ हमला, पुलिस जांच में जुटी*
शहडोल
जिले के गिरवा बजार से लौट रहे व्यापारी पर गोली चलाकर अज्ञात हमलावर फरार हो गए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, गोली लगने के बाद भी व्यापारी रुक नहीं और 1 किलोमीटर तक बाइक चलाकर बस्ती पहुंचे,और लोगों से मदद मांगी, हमलावर कुछ दूर तक व्यापारी का पीछा करते रहे, लेकिन उन्हें यह समझ आ गया कि अब वह पकड़े जाएंगे, गोली लगने के बाद भी व्यापारी रुक नहीं रहे हैं और बस्ती की ओर भाग रहे हैं। इसे देख बदमाश फरार हो गए। घटना केशवाही क्षेत्र के सकरा पुलिया के पास हुई है। हॉट बाजार से लौटते समय सोने के व्यापारी पर गोली चलाई गई है। व्यापारी का एक साथ ही भी घायल हुआ है। यह घटना लूट की नीयत से की गई है। जानकारी के अनुसार केशवाही चौकी के गिरवा गांव में हाट बाजार लगती है, जिसमें हर एक समान की खरीदी बिक्री के लिए दूर दराज से व्यापारी एवं लोग पहुंचते हैं। पुलिस ने बताया की हाट बाजार में केशवाही के रहने वाले प्रिंस सोनी एवं राजेश सिंह बरगाही सोने चांदी के जेवरात लेकर बाजार गिरवा पहुंचे थे।
बाजार खत्म होने पर दोनों अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर घर केशवाही के लिए निकले तभी, सकरा पुलिया के पास सफेद रंग की रेसर बाइक में सवार दो बदमाशों ने व्यापारी के पास रखे नगद रुपए से भरा बैग एवं जेवरात लूटने के प्रयास से आरोपियों ने व्यापारियों पर गोली दाग दी और उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन व्यापारी के पास सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग एवं नगद रुपए काफी मात्रा में मौजूद था। जिसको लेकर गोली लगने के बाद भी व्यापारी ने अपनी मोटरसाइकिल नहीं रोकी और जख्मी हालत पर व्यापारी एवं उसका साथी सकरा बस्ती तक पहुंच गए, और चिल्ला चिल्ला कर लोगों से मदद मांगने लगे, तभी बदमाशों ने यह सब देख लिया,और बदमाश डर कर भाग गए।
पुलिस ने बताया कि प्रिंस सोनी एवं राजेश सिंह के पैर में गोली लगी है, हमलावरों ने दो गोलियां चलाई हैं जिसमें दोनों लोग घायल हुए हैं, प्रिंस सोनी सोने चांदी का व्यापार करते हैं और उनके साथ राजेश सिंह रहते है। घायल व्यापारियों ने सकरा बस्ती पहुंच लोगों को आवाज दी, कुछ लोग सड़क पर ही टहल रहे थे, खून से लथपथ व्यापारियों को देख लोग दौड़ पड़े और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद चौकी प्रभारी आशीष झरिया मौके पर पहुंच गए हैं, और पड़ताल कर रहे हैं, चौकी प्रभारी ने बताया कि हाट बाजार से लौट रहे व्यापारी एवं उसके साथी को पैर में गोली लगी है, दोनों का उपचार चल रहा है। बदमाशों की पता तलाश जारी है। लूट की नीयत से हमलावरों ने गोली चलाई थी।
समाचार 02 फ़ोटो 02
नियम विरुद्ध शिक्षको का संलग्नीकरण, आयुक्त के आदेश की धज्जियां उड़ा रही है संभागीय उपायुक्त
*नियम विरुद्ध संलग्नीकरण, स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त के दिये थे आदेश*
अनूपपुर
कार्यालय आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग भोपाल के व्दारा संलग्नीकरण समाप्त किये जाने के सख्त आदेश जारी किये गये थे । अपने पत्र क्र -स्था/4 टी (27) 2024 /23422 भोपाल - दिनांक 10-12-24 से आदेश जारी करते हुए उल्लेख किया गया था कि प्रदेश में मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा के स्पष्ट आदेश है कि संभाग जिला स्तर पर कर्मचारी/अधिकारी शिक्षक संवर्ग का संलग्नीकरण व्यवस्था समाप्त कर दी गई है ,इसी प्रकार प्रतिबंध अवधि में बिना सक्षम अधिकारी के अनुमोदन के स्थानांतरण नहीं किये जाये , परन्तु संज्ञान में आया है कि संभागीय उपायुक्त, सहायक आयुक्त, जिला संयोजक, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास व्दारा अपने स्तर पर नियम विरुद्ध संलग्नीकरण, स्थानांतरण किये गये है, ऐसे सभी संलग्नीकरण स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर निर्धारित प्रपत्र में 16-12-24 तक आवश्यक रूप से प्रमाण पत्र आदेशित कार्यालय को प्रस्तुत करें । इसके बाबजूद संलग्नीकरण - स्थानांतरण के मामले प्रकाश में आने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ।
आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग का आदेश हुए चार महीने पूरे हो गए लेकिन अभी भी शिक्षक संवर्ग के पदों पर संलग्नीकरण व्यवस्था आयुक्त के आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से चल रही है । बताया जाता है कि ऐसा ही एक संलग्नीकरण संबंधित आदेश संभागीय उपायुक्त जन जातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग शहडोल संभाग शहडोल के व्दारा अपने पत्र क्र / संभा/ उपा/शि स्था/ 2024/ 1676 शहडोल दिनांक 12-3-2024 के माध्यम से जारी करते हुए सुरेन्द्र कुमार पटेल मा शिक्षक माध्यमिक शाला खरसौंल विकास खंड पुष्पराज गढ़ को हाई स्कूल बड़ी तुम्मी विकास खंड पुष्पराजगढ़ को प्रभारी प्राचार्य के पद पर दायित्व निर्वहन करने हेतु आदेशित किया जाता है । संभागीय उपायुक्त शहडोल के इस पत्र जारी दिनांक से आज तक प्रभारी प्राचार्य के दायित्व का निर्वहन करते आ रहे । जबकि आयुक्त के आदेश के बाद यह संलग्नीकरण का आदेश स्वमेव शून्य घोषित हो जाना चाहिए । इस संदर्भ में सतीश तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी चाही गयी,तो उन्होंने बताया कि विकास खंड स्तर से जो संलग्नीकरण किये गये थे , सभी अपने मूल पदांकित कार्य स्थल को कार्यमुक्त कर दिया गया है , ऐसा ही कहना सहायक आयुक्त सरिता नायक का है कि हमारे कार्यालय से जारी संलग्नीकरण स्थानांतरण किये गये थे उन्हें निरस्त करते हुए संबंधी जनों को पदांकित विद्यालय में भेज दिया गया है। जब सुरेन्द्र पटेल के संलग्नीकरण के मामले में बड़े ही साफगोई से चर्चा की गयी तो सहायक आयुक्त ने कहा कि उक्त आदेश उपायुक्त शहडोल व्दारा किया गया है उसे निरस्त करने की अधिकारिता हमारी नहीं है , इसके संबंध में आप उन्हीं से चर्चा करिये। खेद जनक कहा जाये कि संभागीय उपायुक्त शहडोल ऊषा अजय से जब इस संदर्भ में दूरभाष पर उनका पक्ष जानना चाहा गया,तब फोन की घंटियां खनखनाती रही और उन्होंने फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा , इसलिए उनकी संलग्नीकरण समाप्त न कर पाने की विवशता का उजागर नहीं हो सका । सुरेन्द्र पटेल को आज भी सलंग्न करने के पीछे की विवशता चाहे जो हो, लेकिन यह तय हो चुका है कि आयुक्त भोपाल के आदेश की उपायुक्त शहडोल को कोई परवाह नहीं है , नहीं तो इनका भी संलग्नीकरण समाप्त हो जाता । जानकार सूत्रों का मानना है कि इस पूरे मामले में मजेदार पक्ष यह है कि बडी तुम्मी में हाई स्कूल विद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्यों में लगभग 70 लाख रुपए के विकास कार्य शाला प्रबंध समिति बड़ी तुम्मी में चल रहे हैं जो कि अत्यंत घटिया और गुणवत्ता हीन है , इस विकास निधि की काली कमाई की रसद उच्च अधिकारियों तक अनवरत रूप से पहुंचती रहें , इसलिए आयुक्त भोपाल को कुतके में रखकर सुरेन्द्र पटेल को आज भी संलग्न कर रखा गया है।
इस पूरे मामले में उपायुक्त शहडोल की संलिप्तता के कारण अधीनस्थ अधिकारी हाथ नहीं डाल सकते ,यही वजह है कि प्रभारी प्राचार्य धड़ल्ले से नियम कानूनो को बलाय ताक पर रखकर मनमर्जी का साम्राज्य कायम कर रखें है । देखना लाजिमी होगा कि आयुक्त भोपाल अपने आदेश का पालन करा पाते हैं कि उपायुक्त की मनमर्जी के सामने वह भी नतमस्तक होकर अपने कर्त्तव्य से विमुख होकर बहती गंगा में डुबकी लगायेंगे।
समाचार 03
जंगल में आग लगाने पर एक गिरफ्तार
अनूपपुर
जंगल में आग लगाने वाले एक व्यक्ति को वन विभाग द्वारा गिरफ्तार कर उसके पास से सामग्री जप्त करते हुए प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत दैखल पश्चिम बीट के कक्ष क्रमांक पी,एफ,409 में 7 मार्च की दोपहर 55 वर्षीय मेघई कोल पिता मायाराम कोल निवासी मझगवां थाना भालूमाड़ा जंगल के अंदर एवं बाहर आग लगा रहा था, तभी सूचना मिलने पर बीट गार्ड दैखल पश्चिम दुर्गेश कुमार पटेल अपने सुरक्षा श्रमिकों के साथ मेधई कोल को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करते हुए उसके पास से एक माचिस एवं मवेशी चराने के लिए रखें डंडा को जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम 1927 की धारा 33(1)घ,ड,के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए परिक्षेत्र सहायक फुनगा रमेश प्रसाद पटेल एवं वनरक्षक राकेश रौतेल के साथ अनूपपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
अहंकारी प्रहलाद पटेल का हुआ पुतला दहन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार विरोध
अनूपपुर
जिले के भालूमाड़ा मजदूर चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और पूर्व विधायक मऊगंज सुखेंद्र सिंह के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री मनोज मिश्रा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा "जनता को भिखारी" कहे जाने के निंदनीय और अपमानजनक बयान के विरोध में मंत्री पटेल का पुतला दहन किया गया इस मौके पर मंत्री पटेल से तत्काल इस्तीफा देने की कड़ी मांग की गई और उनके इस घृणित बयान की जमकर निंदा की गई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह स्पष्ट किया कि प्रहलाद पटेल का यह बयान न केवल जनता का अपमान है बल्कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी असंवेदनशीलता और जनता से उनकी दूरी को भी उजागर करता है उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री पटेल की मानसिकता यह दर्शाती है कि वह जनता की असल समस्याओं से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं और उनके बयानों से यह साफ है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझने में असमर्थ हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मो. बिलाल हुसैन जमुना कोतमा एरिया के इंटक कार्यकारी अध्यक्ष मोहन पाव कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष उदय अहिरवार युवा कांग्रेस जिला महासचिव मानवेंद्र मिश्रा कोदू लाला मिश्रा सज्जन लाल पूरी युवा कांग्रेस जमुना बदरा ब्लाक के अध्यक्ष पंकज पांडे संजय सिंह एनएसयूआई के जमुना बदरा ब्लाक के अध्यक्ष शिवम चौधरी और एनएसयूआई महाविद्यालय कोतमा के अध्यक्ष संदीप यादव सहित अन्य कई कांग्रेस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में उपस्थित हुए। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यह दृढ़ संकल्प लिया कि कांग्रेस पार्टी जनहित की रक्षा के लिए किसी भी स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार है और मंत्री पटेल के इस बयान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
समाचार 05
अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना प्रभारी भालूमाड़ा संजय खलको के दिशा निर्देशन में अवैध रेता खनिज परिवहन करने वाले आरोपियो पर कार्यवाही की गई है। रात्रि कस्बा देहात गस्त भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली गोङारू नाला से रेता लोड कर ग्राम रक्सा तरफ आ रहा है, सूचना को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्परता से फुनगा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँची तो एक नीले रंग का ट्रेक्टर मय ट्रॉली के स्वराज कम्पनी जिसका नम्बर एमपी 65Z सी 0477 जिसके ट्राली मय रेता लोड मिला ट्रेक्टर को स्टाप की मदद से घेराबंदी कर रुकवाया गया। ट्रैक्टर ड्राईवर का नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक उपाध्याय पिता रामबहौर उपाध्याय उम्र 23 वर्ष निवासी कोलमी थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर का बताया, मौके पर चालक ट्रेक्टर मालिक का नाम व ट्रेक्टर ट्रॉली में लोड रेता के दस्तावेज नही मिले, ड्राइवर ने बताया कि ट्रेक्टर मालिक रामबहौर उपाध्याय पिता बुद्धसेन उपाध्याय उम्र 40 वर्ष निवासी कोलमी थाना भालूमाड़ा के कहने पर गोङारू नाला से चोरी कर रेता रक्सा में बिक्री करने हेतु ले जा रहा था, ट्रेक्टर ट्रॉली में लोड रेता के दस्तावेज नही है। ड्रायवर गोङारू नाला से रेता चोरी करके ट्राली मे लोड किया था । ट्रेक्टर ड्राईवर व मालिक का यह कृत्य अपराध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि. एक्ट का अपराध पाये जाने से ट्रेक्टर मय ट्राली व चोरी का रेता करीबन 3 घनमीटर कीमती 5 हजार रूपये व ट्रेक्टर मय ट्राली कीमत 6 लाख कुल कीमती 6 लाख 5 हजार का जप्त कर कब्जे लिया गया । ट्रेक्टर ड्राईवर व मालिक के विरुद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
समाचार 06 फ़ोटो 06
अमरकंटक में राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
अनूपपुर
नगर परिषद अमरकंटक के नवीन मंच पर आयोजित मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आईजीएनटीयू अमरकंटक के प्रभारी कुलपति डॉ. व्योमकेश त्रिपाठी शामिल हुए। समापन समारोह की शुरुआत अतिथियों के स्वागत-सम्मान से हुई, जिसमें उन्हें साल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्यगीत प्रस्तुत किया गया, जिसने समारोह में नई ऊर्जा भर दी।
मुख्य अतिथि दिलीप जायसवाल ने शिविर में शामिल प्रदेशभर के 600 चयनित स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में अर्जित नैतिक एवं बौद्धिक शिक्षा का ज्ञान उनके जीवन में सदैव उपयोगी रहेगा। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता एवं बौद्धिक क्षमता के विकास पर ध्यान देने की सलाह दी। साथ ही, स्वामी विवेकानंद के विचारों को दोहराते हुए कहा— "उठो, चलो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो।
श्री जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "2047 तक भारत को विश्वगुरु बनाने" के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी इस दिशा में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा अमरकंटक में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि माँ नर्मदा की पावन भूमि पर किया गया यह योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। समारोह के अंत में अतिथियों ने एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कई अधिकारीगण, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
समाचार 07 फ़ोटो 07
कोयलांचल क्षेत्र में अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण संघ कार्यालय का हुआ शुभारंभ
अनूपपुर
कोतमा क्षेत्र अंतर्गत कुशा भाऊऊठाकरे, ठाकुर बाबा धाम के सामने नारद सामाचार प्रकाशन केन्द्र तथा अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण संघ के कार्यालय का शुभारंभ म.प्र. शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिले भर के पत्रकारों सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहे। आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार रवि नारायण गौतम, आदर्श दुबे, रामभुवन गौतम एवं सीताराम पटेल द्वारा गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता के आधुनिकीकरण के कठिन दौर पर निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए संगठन द्वारा समय-समय पर संगोष्ठियों का आयोजन किया जाना नितांत आवश्यक हो गया है, जिसके कारण पूर्व की पत्रकारिता एवं आधुनिक पत्रकारिता का मेल हो सके और इस डिजिटल युग में स्वच्छ एवं निष्पक्ष पत्रकारिता आईने की तरह साफ हो सके। पत्रकारों के लिए कठिन समय अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श दुबे ने बताया कि जिले में पत्रकारिता के गिरते स्तर को उठाने के साथ संगठन पत्रकार हित में कार्य करने वाला संगठन के रूप में उभर कर सामने आयेगा। पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय है, जिसमें समाचारों का एकत्रीकरण कर उसे अपने शब्दों में लिखना, जानकारी एकत्रित करके पहुंचाना है।
कार्यालय के शुभारंभ पर जिले भर से पहुंचे पत्रकार कैलाश पांडेय, अमित शुक्ला, संतोष मिश्रा, कमलेश मिश्रा, विनोद तिवारी, आशीष द्विवेदी, नीरज गुप्ता, आनंद पांडेय, सीताराम पटेल, मोहम्मद जावेद, सुजीत शुक्ला, अजय मिश्रा, किशोर सोनी, प्रदीप मिश्रा, प्रीतम तिवारी, संतोष चौरासिया, मदन चौधरी, दीपेश जैन, चंदन केवट, मनोज सिंह, पुनीत सेन, रामाकांत शुक्ला, अभिषेक द्विवेदी ,दुर्गा शुक्ला, सिक्की मिश्रा, राज किशोर सोनी, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, दिग्मबर शर्मा, आशुतोष सिंह, श्याम तिवारी, आर.सी. मिश्रा, भगवान दास मिश्रा, प्रदीप उपाध्याय, चंद्रिका चंद्रा, रवि ओझा, विलाल अहमद, प्रकाश सिंह परिहार, टिंकल जीवनानी सहित जनप्रतिनिधियों में कोतमा नपाध्यक्ष अजय सराफ, नगर परिषद डूमरकछार अध्यक्ष सुनील चौरसिया, अंत्योदय समिति अध्यक्ष, विजय पंडा, मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जैन, जिला पंचायत सदस्य रिंकूरामजी मिश्रा, बल्लू वर्मा, आशुतोष सोनी, प्रेमचंद यादव, राजेश जायसवाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा व्यौहार, पसान महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता सिंह, मंडल महामंत्री मीनू तिवारी, शकुनतला यादव, प्रीति रजक, तृप्ति सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
समाचार 08 फ़ोटो 08
दादा के सामने मासूम बच्ची का बाइक सवार ने किया अपहरण, पुलिस एलर्ट मोड पर
उमरिया
जिले के चंदिया नगर से एक मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आने के बाद पूरी रात पुलिस जुटी रही लेकिन मासूम बच्ची का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने रात में ही आसपास के जंगल और रास्तों में जाकर देखा लेकिन कहीं भी ऐसा कोई सुराग नहीं मिला, जिससे बच्ची तक पहुंचा जा सके। लगभग डेढ़ सौ की संख्या में पुलिस बल रात भर बच्ची की तलाश में लग रहा।मासूम बच्ची के अपहरण की यह घटना चंदिया प्राइमरी स्कूल के सामने शाम को हुई थी।
मासूम बच्ची के अपहरण की यह घटना उसके दादा के सामने ही हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए उमरिया एसडीओपी डॉक्टर नागेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि चंदिया थाना क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक 9 वर्षीया बच्ची का स्कूल से निकलते ही अज्ञात बाइक सवार द्वारा अपहरण कर लिया गया है। वहीं उन्होंने जानकारी दी कि बच्ची के दादा ने बताया है कि लगभग साढ़े चार बजे बच्ची प्राइमरी स्कूल से जैसे ही बाहर निकली एक बाइक सवार व्यक्ति ने उसे जबरन बाइक में बैठा लिया और ले जाने लगा। इस पर बच्ची चिल्लाने लगी। इस घटना को उसके दादा ने देखा और वो भी आवाज लगाने लगा। तब तक अज्ञात बाइक सवार मासूम को लेकर भाग गया। जिसके बाद कुछ लोग दौड़े भी लेकिन उसका पता नही लग पाया है।
एसडीओपी ने बताया कि जैसे ही चंदिया पुलिस को सूचना मिली और हम लोगों तक सूचना पहुंची चारो तरफ अलग- अलग दल भेज कर हर सम्भावित जगह और रास्ते पर सर्चिग करवाई जा रही है। साथ ही जिले के सीमावर्ती थानों को भी एलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिलों की पुलिस भी बच्ची की तलाश कर रही है और जैसे ही इस मामले में कोई जानकारी मिलती है तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उमरिया पुलिस ने इस मामले में शहडोल, डिंडोरी, कटनी, सतना की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है।
समाचार 09
दो बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत तीन घायल
उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहपुरा रोड पर गुरूवार की रात हुई भीषण सडक़ दुर्घटना मे एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक का नाम अशोक सिंह 45 निवासी ग्राम छीरपानी बताया गया है। जो बाईक पर उमरिया से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बिचुआ के पास सामने से आ रही बाईक के सांथ उनकी जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना मे दूसरी बाईक पर बैठे सुरेंद्र सिंह पिता जयभान सिंह निवासी रोहनिया, पीयूष सिंह पिता विमल सिंह निवासी मगरघरा एवं पंजाब सिंह निवासी ग्राम छटन घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। इस बीच घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल रवाना किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। शुक्रवार को पीएम के बाद मृतक अशोक सिंह का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले मे अपराध कायम कर विवेचना शुरू की है।
समाचार 10 फ़ोटो 10
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति मैराथन का आयोजन कर सशक्तिकरण का दिया संदेश
*बालिकाओं ने मैराथन में लगाई दौड़, मेडल- स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित*
उमरिया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पाली पुलिस ,नगर पालिका परिषद व युवा टीम उमरिया द्वारा नारी शक्ति मैराथन का आयोजन मां बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम पाली में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह, वार्ड नंबर 12 पार्षद अंजू पटेल, राधा तिवारी, पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, बिरासनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट संस्थापक पवन सम्भर की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर नारी शक्ति मैराथन का आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा मैराथन को हरी झंडी दिखाई गई। मैराथन के प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर लगाई दौड़ दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश। नारी शक्ति मैराथन में प्रथम स्थान नेहा सिंह, द्वितीय स्थान आंचल तिवारी तृतीय स्थान नैंसी सोनी ने प्राप्त किया व अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिमांशु तिवारी ने महिलाओं के हितार्थ चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह,पार्षद अंजू पटेल व राधा तिवारी ने प्रतिभागियों उत्साह बढ़ाते हुए कहा के आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां हासिल कर रही हैं उन्होंने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।महिला दिवस सिर्फ एक दिन की सराहना नहीं है। यह पूरे साल महिला अधिकारों और समानता के लिए काम करने का प्रतीक है। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मारवी व इंस्टिट्यूट संस्थापक पवन सम्भर ने कहा कि नारी शक्ति मैराथन केवल दौड़ नहीं सशक्तिकरण का संदेश है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की उपलब्धियों, योगदान को याद कर लोगों तक पहुंचाना, लैंगिक समानता व महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में समाज के बीच जागरूकता बढ़ाना है।
टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष 8 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।महिलाओं का सशक्तिकरण केवल एक सामाजिक आवश्यकता नहीं, बल्कि एक प्रगतिशील समाज की पहचान भी है। इस दौरान प्रधान आरक्षक रेवा शंकर, टीम संयोजक हिमांशू तिवारी, खुशी सेन,शिखा बर्मन ,स्नेहा सिंह, नैनी मालवीय ,काजल मालवी ,नेहा सिंह ,वैष्णवी बर्मन ,सानिया बर्मन, खुशबू बर्मन ,दामिनी प्रधान, दीपिका मरकाम, शालिनी महोबिया, चांदनी परस्ते, महक ,शालिनी चौधरी,लक्ष्मी महोबिया ,सृष्टि महोबिया, सुनैना ,प्रजापति, खुशी बर्मन महक द्विवेदी ,सानिया चौधरी, निशा खटीक, देवी चौधरी ,शिवांजलि सोनी स्नेहा सिंह ,संजना यादव, आंचल तिवारी ,नैंसी सोनी महक सोनी ,शिवांजलि पटेल,माही पटेल व सैकड़ो की संख्या में छात्राएं शामिल हुई। कार्यक्रम के समापन में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।