वाहन की ठोकर से युवक की मौत, हाईवे पर टकराया वाहन, एक गंभीर
उमरिया
नगर की सिविल लाईन पुलिस चौकी क्षेत्र मे अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक का नाम कौशल पिता कोदू कोल 33 निवासी नदी टोला करकेली बताया गया है। जानकारी के अनुसार कौशल का शव सुबह करीब 7 बजे ग्राम भंगहा के पास हाईवे पर पाया गया। समझा जाता है कि किसी वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर कार्यवाही पूर्ण की। पीएम के बाद शव मृतक के परिजनो को सौंप दिया गया। इस मामले मे प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है।
वही दूसरे मामले में मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन के समीप मुख्य मार्ग पर दो वाहनो के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी युवक का नाम राहुल पिता अच्छे लाल यादव 18 निवासी ग्राम अमहा बताया गया है। घटना के बाद घायल को 108 द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था। जहां से उसे जबलपुर रेफर किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस ने दोनो वाहनो को अपने कब्जे मे लेते हुए विवेचना शुरू की है।