समाचार 01 फ़ोटो 01
टाईगर रिजर्व मे पालतू हांथी के हमले मे सुरक्षा श्रमिक की हुई मौत
उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पालतू हांथी अष्टम ने एक सुरक्षा श्रमिक पर हमला कर दिया। इस हादसे मे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम नागेंद्र सिंह पिता बाबू सिंह ग्राम देवरी मझखेता बताया गया है, जो पार्क के आमानाला कैम्प मे हाथियों को भोजन देने, साफ-सफाई इत्यादि का कार्य करता था। सुबह कैम्प का हांथी अष्टम आक्रमक मूड मे दिख रहा था, जिस पर महावत ने नागेन्द्र को सावधानी बरतते हुए दूर से भोजन देने की बात कही, परंतु वह हमेशा की तरह हांथी के एकदम नजदीक चला गया। तभी गुस्साये हांथी ने श्रमिक को सूंड़ मे लपेट कर दूर फेंक दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। अधिकारियों का कहना है कि हांथी द्वारा फेंकने से श्रमिक को अंदरूनी चोटें आई थी, परंतु वह अचेत नहीं हुआ था। काफी देर तक वह बातचीत भी करता रहा, लेकिन धीरे-धीरे उसकी हालत बिगडने लगी।
*अस्पताल जाते समय हुई मौत*
घटना की सूचना मिलते ही टाईगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल श्रमिक को तत्काल वाहन मे लेकर मानपुर रवाना हो गये परंतु रास्ते मे उसकी सासें उखड़ गई। पीएम के उपरांत शव मृतक के परिजनो को सौंपा गया। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान बांधवगढ़ के क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय तथा उप संचालक पीके वर्मा अन्य अधिकारियों तथा अमले के सांथ मौजूद थे। उप संचालक श्री वर्मा ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने बताया कि हादसे मे मृत श्रमिक को शासन द्वारा निधारित प्रावधान के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान जायेगी।
समाचार 02 फ़ोटो 02
एक गोबरी एवं दो हाथी ने धनगवां के जंगल में जमाया डेरा
अनूपपुर
दो नए मेहमान हाथी छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को पार करते हुए अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील ,थाना एवं वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं बीट चोलना में प्रवेश कर रात भर चोलना, बचहाटोला, कुकुरगोड़ा गांव में चलते हुए ग्राम पंचायत के क्योटार के कुशुमहाई गांव से लगे जंगल में पहुंचकर रविवार के दिन विश्राम कर रहे हैं, वही एक दांत वाला नर हाथी ग्राम पंचायत गोबरी के गोबरी के जंगल से निकलकर तीन-चार घंटे तक निरंतर ठाकुबाबा के पास स्थित सुखीलाल राठौर के खेत में लगे गेहूं की फसल को आहार बनाता हुआ गोबरी गांव के मोहल्लों से ग्राम पंचायत पगना के बांका गांव की सीमा तक विचरण करते जाते हुए सुबह फिर से वापस आकर ठाकुरबाबा के पास स्थित गोबरी गांव के जंगल में विश्राम कर रहा है, वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी हाथियों के विचरण पर निरंतर नजर बनाए हुए हैं तथा ग्रामीणों को सचेत तथा सतर्क रहने की अपील की गई है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
भारत का इतिहास अत्यंत प्राचीन, समृद्ध एवं स्वर्णिम- राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल
सम्राट विक्रमादित्य पर नाट्य तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध
अनूपपुर
मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा है कि हमारे भारत का इतिहास अत्यंत प्राचीन, समृद्ध एवं स्वर्णिम है। हमारा भारत संस्कार, संस्कृति एवं परंपरा का परिचालक है। हमारे भारत के गौरवपूर्ण इतिहास पर पूरी दुनिया हमेशा ही गर्व करती रही है।हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विकास के साथ-साथ तीज त्यौहार एवं पर्व मनाने का निर्णय लिया है। आज भारत का नव वर्ष अर्थात विक्रम संवत है, आज के दिन को हम भारतीय संस्कृत में नव वर्ष के रूप में मनाते हैं, विक्रम संवत की शुरुआत अवंती के सुप्रसिद्ध सम्राट विक्रमादित्य द्वारा किया गया था, आज का दिन हिंदू नव वर्ष में अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय दिन है। राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल आज अनूपपुर जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित विक्रमोदित्य-2025 "कोटि सूर्योपासना" कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री ने सभी को चैत्र नवरात्रि, चैटीचंद, गुड़ी पड़वा एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज नव वर्ष के साथ-साथ आदिशक्ति जगत जननी मां जगदंबा की आराधना कर अपनी जिम्मेदारियां का पूरे निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए आगे बढ़े। "हमारी संस्कृति विश्व का कल्याण एवं प्राणियों में सद्भावना" जैसे विचार रखने वाली वाली संस्कृति है। हमें इस संस्कृति पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश की धरती पर जहां-जहां पर भगवान श्री राम तथा भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े, वहां-वहां राम पथ गमन एवं श्री कृष्ण पाथेय योजना के अंतर्गत तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किए जाने का बजट पास किया गया है। उन्होंने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन ज्योतिष काल गणना का मुख्य केंद्र रहा है, हमारी सरकार द्वारा उज्जैन में वैदिक घड़ी की स्थापना की है, जो वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर भारत का विक्रम पंचांग, जिसे सर्वश्रेष्ठ कैलेंडर माना गया है, के अनुसार समय, नक्षत्र, ग्रह, पूर्णिमा, अमावस्या, सूर्य ग्रहण सहित अन्य जानकारी प्रदान करता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि हमारा भारत वैदिक काल से ही संस्कृति सभ्यता और परंपरा का केंद्र रहा है। हमारा भारत ऋषि मुनियों का देश है, आज का दिन सरकार ने हर्षोल्लाह, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाने का निर्णय लिया है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
जीवन के लिए जल अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आवश्यक- विधायक बिसाहू लाल सिंह
अनूपपुर जिले में ग्राम भोलगढ़ से जल गंगा संवर्धन अभियान का हुआ शुभारंभ
अनूपपुर
विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह ने कहा है कि जीवन के लिए जल बहुत ही महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये सभी नागरिकों को आगे आना होगा। जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन के लिए सभी नागरिकों को एकजुट होकर समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तालाबों को सहेजने की आवश्यकता है। सभी को मिलकर प्रयत्न करना होगा कि तालाबों में पानी हमेशा भरा रहे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पहल पर दूसरी बार जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान पर्यावरण, प्रकृति तथा जल के संरक्षण के लिए महती भूमिका निभा रहा है। विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह आज अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बरबसपुर के अंतर्गत ग्राम भोलगढ़ में जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में विधायक अनूपपुर द्वारा रहीम दास जी के दोहे "रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून। पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून" के माध्यम से जल के महत्व को लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा शुद्ध एवं स्वच्छ जल को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है तथा जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन एवं प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान आज अर्थात 30 मार्च से 30 जून तक चलाया जाएगा। उन्होंने सभी से अभियान में सहभागिता निभाने और जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अपना-अपना योगदान देने का आह्वान भी किया। बिसाहू लाल सिंह ने ग्राम भोलगढ़ के ससन तालाब में श्रमदान कर जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया तथा जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु लोगों का बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु अपील भी की।
विधायक अनूपपुर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ अवसर पर जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शपथ दिलाई तथा जल के उपयोगिता के संबंध में लोगों को जागरुक भी किया। जिले में लगभग 3739 जल स्रोत के संवर्धन के कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं विक्रम संवत का नववर्ष, 'विक्रमोत्सव' कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शहडोल
विक्रम संवत 2082 के आरंभ एवं सृष्टि आरंभ दिवस पर आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के मानस भवन में विक्रमोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह ने कहा की आज का दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि आज के दिन से विक्रम संवत के अनुसार वर्ष 2082 प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि विक्रम संवत के अनुसार भारत के नव वर्ष के रूप में भी माना जाता है। उन्होंने कहा कि हम सबको विक्रम संवत के अनुसार नव वर्ष को बड़े उत्साह से एवं हर्षोल्लास से मनाना चाहिए एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करना चाहिए।
विधायक ने कहा की आज के दिन से चैत्र नवरात्र की भी शुरुआत होती है। चैत्र नवरात्र का त्यौहार हमारे देश में बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है एवं चैत्र नवरात्र के समय मंदिरों में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ देखी जाती है। चैत्र नवरात्र में भक्त देवी मां की आराधना करते हैं एवं जवारे भी बोए जाते हैं। कार्यक्रम को समाजसेवी श्रीमती अमिता चपरा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान नाट्य एवं लोक कला समिति शहडोल द्वारा सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित नाटक का भी मंचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा ब्रह्मध्वज का पूजन भी किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ केदार सिंह, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, अन्य जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे ने किया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
मिनी भारत है हमारा जमुना भालूमाडा, विभिन्न प्रदेशों के लोग रहते हैं- राम अवध सिंह
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में आगामी त्यौहार 30 मार्च को चेट्री चंड्र उत्सव एवं गुड़ी पड़वा ( चैत्र नवरात्र प्रारंभ ), 31 मार्च को ईद उल फितर, 6 अप्रैल को श्री रामनवमी एवं 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व शांतिपूर्वक मनाएं जाने के लिए थाना भालूमाड़ा में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने बताया कि हमारा जमुना कोतमा क्षेत्र मिनी भारत है यहां पर विभिन्न प्रदेशों के लोग निवास कर रहे हैं और वर्षों से यहां पर सभी धर्म संप्रदाय के लोग अपना-अपना त्यौहार शांति सद्भाव के साथ मनाते हुए आपसी भाईचारे को कायम रखें हैं क्षेत्र में कोई भी किसी भी धर्म का त्यौहार हो हर कोई एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपनी सहभागिता निभाते हैं यह अलग बात है कि हर जगह कुछ ना कुछ ऐसे आसामाजिक तत्व भी होते हैं जो माहौल को खराब करने का प्रयास करते हैं जिसके लिए समाज के वरिष्ठ जिम्मेदार लोगों के द्वारा समझाइए देकर इन सब चीजों को रोकने में सफल हुए हैं और आगे भी हम सब लोग अपने क्षेत्र में शांति आपसी भाईचारा कायम रखने में सफल होंगे अपने जमुना भालूमाडॉ क्षेत्र में भलुमाडा में तीन स्थानों पर 31 मार्च को नमाज अदा की जाएगी ईदगाह में छोटी मस्जिद में और लाइन दफाई में वही जमुना ईदगाह में नमाज अदा होगी जहां पर साफ सफाई पानी टेंट बैठक व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा कराई गई है और यदि किसी प्रकार की कोई समस्या या कोई जरूरत होती है उसके लिए नगर पालिका प्रशासन तैयार है शासन के दिशा निर्देश के अनुसार चैत्र रामनवमी में मुख्य बाजार व सड़क के किनारे खुले आम अंडा मटन मुर्गा मछली की विक्रय पर रोक है जिसका सभी दुकानदार पालन करें। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आगामी चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए ईद उल फितर की भी मुबारकबाद देते हुए सभी को शुभकामनाएं दिए। बैठक में थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से अपना अपना त्यौहार मनाने की अपील किए।
समाचार 07 फ़ोटो 07
युवाओं की टोली यात्रियों व राहगीरों की प्यास बुझाने उपलब्ध करा रहे शीतल पेयजल, निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ
उमरिया
इस भीषण गर्मी में जहां लोगों को तपती धूप सता रही है, वहीं राहगीरों को पानी की भी तलाश में यहां से वहां भटकना पड़ता है। रागिरो की इस समस्या को दूर करने के लिए युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया ने बीड़ा उठाया है। युवाओं द्वारा उठाए गए इस कदम की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं। युवा टीम ने पिछले तीन वर्षों की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर बिरसिंहपुर पाली के स्टेशन के समीप माता बिरासनी के दर्शन प्राप्त करने आए यात्रियों एवं राहगीरों को निशुल्क प्याऊ जल के माध्यम से जल प्रदान कर रहे हैं।नगर वासियों ने युवाओं की इस पहल को सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल है । हम सभी को युवाओं का उत्साह बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। गर्मी का महीना, दोपहर दो बजे का समय आसमान से मानों आग की बारिश हो रही है, धरती तप रही है। सूनी सड़क पे चल रहे राहगीरों का गला सूखा है। ऐसे में उसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा। ऐसी स्थिति में प्याऊ सेंटर का शुभारंभ करना बहुत ही नेक पहल है।
टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों की भांति इस वर्ष भी बिरसिंहपुर पाली के स्टेशन के समीप के साथ-साथ विभिन्न जगहों पर भी निशुल्क प्याऊ जल का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सबसे ज्यादा योगदान मातृशक्ति का है सुबह से शाम तक मातृशक्ति लगातार रुक कर यात्रियों एवं राहगीरों को पानी प्रदान कर रहे हैं। इस अभियान को गर्मी के पूरे सीजन में चलाया जाएगा। युवाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर निरूशुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गर्मी के दिनों में गांव से किसी भी काम से आए ग्रामीणों को अगर पीने का पानी चाहिए हो तो उन्हें होटलों का सहारा लेना पड़ता है। जहां उन्हें होटलों से सामग्री खरीदने पर ही पानी उपलब्ध कराया जाता है। इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से युवाओं ने निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की है। जहां राहीगरों को शीलत व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही साथ हमारी टीम के सदस्य गण व्यवस्थाओं को प्रतिदिन ध्यान में रखेंगे। इस मौके पर टीम संयोजक हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, महक सोनी, खुशबू बर्मन, लक्ष्मी महोबिया,शिखा बर्मन, अंकित सिंह,सुहाना बर्मन, सौरभ पांडेय एवं सभी उपस्थित रहे।
समाचार 08
संकल्प ग्रुप कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर हुआ आयोजित
अनूपपुर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल अनूपपुर द्वारा शुक्रवार को संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल, डिफेंस काउंसिल के चीफ एस.डी. नापित, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल आयुष सोनी, शोभा पटेल एवं विकास शुक्ला, कॉलेज के संचालक अंकित शुक्ला सहित विद्यार्थी व कॉलेज के स्टॉफ उपस्थित थे। शिविर में जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल ने सायबर लॉ एवं मोटर दुर्घटना अधिनियम के महत्वपूर्ण पहलुओं को उदाहरण के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो जिला न्यायालय अनूपपुर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में लिखित एवं मौखिक रूप से सूचना दे सकते हैं या घर बैठे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100 पर फोन कर सकते हैं।
समाचार 09
किसान का घर व गृहस्थी का सामान आग से जल कर हुआ राख
उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम मजमानी कला मे गत दिवस भडक़ी भीषण आग से एक किसान का घर और क्विंटलों अनाज जल कर राख हो गया। बताया जाता है कि स्थानीय निवासी रामस्वरूप झरिया के घर मे अचानक आग लग गई। अभी लोग कुछ समझ पाते कि आग ने भयावह रूप ले लिया और देखते-देखते पूरा घर धू-धू करके जलने लगा। इसी दौरान ग्रामीणो की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। वहीं बांधवगढ़ एसडीएम कमलेश नीरज भी राजस्व अधिकारियों के सांथ आ गये। काफी देर बाद आग पर तो काबू पा लिया गया परंतु घर सहित अंदर रखे अनाज और गृहस्थी की सामग्री को नहीं बचाया जा सका। पीडित किसान और उसके परिजनो से जिला प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
समाचार 10
अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन पर ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना बिजुरी की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम बैहाटोला केवई नदी में एक नीले रंग का बिना नम्बर प्लेट का स्वराज्य कम्पनी का ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत खनिज चोरी से उत्खनन कर परिवहन करते हुये केवई नदी में मिला, जिसे पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया उत्खनन/परिवहन के संबंध में काग़ज़ात नहीं होने पर ट्रैक्टर ट्राली सहित रेत खनिज जिसकी कीमत 6 लाख 6 हजार हैं ज़ब्त कर आरोपी चालक ओमप्रकाश साहु पिता दयाराम साहु उम्र 23 वर्ष निवासी कटकोना के विरुध्द थाना बिजुरी में अप० क्र० 94/25 धारा 303(2),317(5) बी एन एस 4,21 खान एवं खनिज अधिनियम,130,177(3), 66, 192A, 177 मोटरयान अधिनियम व 77 केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम का क़ायम कर विवेचना में लिया गया है ।