शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों ने बरहा टोला में शुरू किया अनशन

शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों ने बरहा टोला में शुरू किया अनशन


अनूपपुर

ग्राम पंचायत खमरिया अनूपपुर तहसील के बरहाटोला ग्राम में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने अनशन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व कोयला इंस्पेक्टर छोटे लाल पटेल ने धन बल का इस्तेमाल कर शासकीय भूमि (आराजी खसरा नंबर 70, 78, 96) पर अवैध कब्जा कर लिया है। इसके अलावा, हल्का पटवारी और राजस्व निरीक्षक ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर निस्तार भूमि को चारों तरफ से घेरकर सार्वजनिक रास्ता बंद कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।  

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद पंचराम कोल ने एवं समस्त ग्रामीणों ने अमरकंटक रोड, बरहाटोला यादव मोहल्ला में अनशन शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए और सार्वजनिक रास्ता साफ किया जाए। ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे अनशन पर बैठे रहेंगे।  

इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी और राजस्व निरीक्षक ने अपने पद का दुरुपयोग कर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि यह भूमि ग्रामीणों के आने-जाने और सार्वजनिक उपयोग के लिए है, लेकिन इसे बंद कर दिया गया है।  ग्रामीणों के अनशन के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे आंदोलन को और बढ़ाएंगे। यह मामला शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे और उनके अधिकारों की रक्षा करे।  

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget