इंस्ट्राग्राम में दोस्ती कर नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
*नागपुर से दस्तयाब हुई नाबालिग किशोरी*
उमरिया
इंटरनेट और सोशल मीडिया के युग मे सायबर क्राईम व ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब बात केवल फर्जीवाड़े तक सीमित नहीं है। बदमाश किस्म के लोग छोटे-छोटे बच्चों को तरह-तरह के सब्जबाग कर उनके सांथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला जिले के पाली थाना क्षेत्र मे सामने आया है, जिसमे एक युवक द्वारा नाबालिग युवती के सांथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती गांठ कर उसे प्यार के जाल मे फांस लिया। इतना ही नहीं आरोपी ने शादी का झांसा देकर बच्ची के सांथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई। इस बात से परेशान युवती 28 फरवरी को अपने माता-पिता से बिना कुछ कहे, बताये चली गई।
*भेजा बाल सुरक्षा गृह*
इधर परिवार बेटी की खोजबीन मे परेशान था, उधर नागपुर रेलवे पुलिस ने पीडि़ता और उसकी सहेली को दस्तयाब कर बाल सुरक्षा गृह मे भेज दिया। सांथ ही परिजनो को फोन पर इसकी सूचना दी गई। यह खबर मिलते ही बच्ची के पिता नागपुर पहुंच गये। बाल कल्याण समिति के निर्देश पर किशोरी का बयान लेने के उपरांत रेलवे पुलिस नागपुर द्वारा घटनास्थल थाना पाली जिला-उमरिया (म.प्र.)का होने के कारण जीरो पर कायमी करते हुए अपराध के मूल दस्तावेज संबंधित थाने को प्रेषित किये गये।
*हैदराबाद से पाली पहुँचा आरोपी*
जानकारी के मुताबिक पीडि़ता से आरोपी की मुलाकात अचानक मोबाईल इंस्टाग्राम पर हुई थी। शुरूआत मे दोनो के बीच केवल हाय-हलो होता रहा। धीरे-धीरे उनमे प्रगाढ़ता बढ़ती गई। इसी दरम्यिान सामने वाले ने बेहद शातिराना अंदाज मे पहले युवती का विश्वास जीता, फिर तरह-तरह के सपने दिखा कर उसे अपने वश मे कर लिया। बताया गया है कि अक्टूबर 2024 मे आरोपी हैदराबाद से चल कर पाली आ गया और पीडि़ता से उसके गांव के पास मुलाकात की। जहां से वह उसे पास के जंगल मे ले गया और शादी का लालच देकर शारीरिक सबंध बनाने की बात कही। बच्ची द्वारा मना करने के बाद भी युवक ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी शहडोल मे एक हफ्ता रूका रहा। इस दौरान उसने नाबालिग से तीन बार दुराचार किया।
*सावधान रहे अभिभावक*
पुलिस द्वारा लगातार लोगों को सोशल मीडिया के जरिये होने वाले विभिन्न फ्रॉड, अजनबियों के सांथ बातचीत एवं उनसे मित्रता आदि को लेकर सतर्कता बरतने की समझाईश दी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों मे बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों को भी सावधान रहने की जरूरत है। इस तरह की घटना होने पर मामले की जानकारी तत्काल सायबर सेल अथवा नजदीकी पुलिस थाने मे दी जानी चाहिये।
*इनका कहना है*
रेलवे पुलिस द्वारा की गई कायमी के आधार पर आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं मे अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।
*मदनलाल मरावी, थाना प्रभारी, पाली*