तेंदुवे की मौत के बाद सियारों ने बनाया निवाला, पनपथा कोर रेंज में तेंदुए का क्षत विक्षप्त मिला शव

तेंदुवे की मौत के बाद सियारों ने बनाया निवाला, पनपथा कोर रेंज में तेंदुए का क्षत विक्षप्त मिला  शव


उमरिया

बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के पनपथा कोर रेंज के बीट सेहरा में तेंदुए का क्षत विक्षप्त शव मिला है। खबर है कि गश्त के दौरान इस बात की खबर पार्क टीम को लगी है,जब पार्क टीम मौके पर पहुंची तो कई सियार मिलकर तेंदुवे के शव का भक्षण कर रहे थे। पनपथा कोर के कक्ष क्रमांक आरएफ 449 छुई हाईहार में तेंदुवे के शव की खबर लगते ही पार्क अधिकारी एक्टिव हो गए और मौके पर पहुंच ज़रूरी कार्यवाही किये है। खबर ये भी है कि मृत तेंदुवे का 60 फीसदी से अधिक शरीर घटना स्थल पर नही है, सम्भावना जताई जा रही है कि जंगली सियारों ने मिलकर मृत तेंदुवे के अधिकांश अंग को अपना निवाला बना दिया है। इस मामले में अपराध क्रम 444/03 प्रकरण दर्ज कर टीम जांच में जुटी है। डॉ वैभव शुक्ल एवम डॉ विपिन चन्द्र आदर्श की मदद से शव परीक्षण आदि की कार्यवाही पूर्ण कर बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के उप संचालक, तहसीलदार, एनटीसीए प्रतिनिधि एवम चिकित्सकों के समक्ष अंतिम संस्कार किया गया है। इस मामले में क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय ने बताया कि तेंदुवे की मौत प्राथमिक दृष्ट्या बाघ का हमला से हुआ है, घटना स्थल के करीब बाघ द्वारा हमले के साक्ष्य मिले है, इसके अलावा पेड़ पर तेंदुवे तथा बाघ के पंजो के भी निशान भी है, जिससे साफ है कि बाघ के हमले में तेंदुवे की मौत हुई है, बाद में सियारों ने उसका शिकार कर शरीर के कई अंगों को खा लिया है। तेंदुवे के मौत के कारण को समझने घटना स्थल पर डॉग स्क्वार्ड आदि की भी मदद ली गई है। आपको बता दे वन मंडल हो या बांधवगढ टाइगर रिज़र्व दोनों ही वन क्षेत्रों में जंगली जानवरों की असमय मौत दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसी खबरों से निश्चित ही वन्य प्रेमियों में खासा निराशा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget