अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन पर ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर
मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की केवई नदी से एक स्वाराज ट्रेक्टर की ट्राली में कुछ लोग रेत लोड कर चोरी करके ग्राम पेरीचुआ तरफ आने वाले है । मुखविर की सूचना पर ग्राम पेरीचुआ पहुँचकर घेराबंधी की गई तो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चालक ट्रैक्टर को चालू हालत में छोड़कर कर भाग गया। ट्रेक्टर नीले रंग का स्वराज्य कंपनी बिना नम्बर की 735 FEE, जिसके पीछे एक मटमेली रंग की बिना नम्बर की ट्राली लगी जिसमें 03 घन मिटर अवैध रेत लोड था। आरोपी चालक/वाहन मालिक का कृत्य धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का दंडनीय पाया गया है। ट्रेक्टर को जप्त किया गया है । विवेचना के दौरान पता किया गया तो पता चला की मोहम्मद एहतेशान उर्फ मिन्टू निवासी पेरीचुआ थाना कोतमा जिला अनूपपुर का खेती किसानी के नाम पर पहलवान सिंह निवासी कटकोना से 11 हजार रुपए के महिने से किराये पर लगाया था तथा ड्राईवर कमला प्रसाद लोहार से केवई नदी से रेत चोरी करा कर पेरीचुआ में लाता था । दोनो आरोपियो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने अपना अपराध कबूल किया है । दोनो के विरूध्द अपराध क्र. 81/25 धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।