धनगवां से गोबरी जंगल पहुंचा एक हाथी,रात में तोड़े पांच मकान, दूसरे ने घुसरिया में दो दिन से जमाया डेरा
अनूपपुर
एक दांत वाला नर हाथी विगत कई दिनों से क्षेत्र के इलाके में विचरण कर रहा है जो रविवार एवं सोमवार की रात पांच मकानो को तोड़कर अनाज खाते हुए, सोमवार की सुबह गोबरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है वही उसका दूसरा साथी मरवाही के घुसरिया के जंगल में आज दूसरे दिन ठहरा हुआ है।
विदित है कि एक अकेला दांत वाला नर हाथी 20 मार्च की रात छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही क्षेत्र की सीमा को पार करते हुए, अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके में पहुंचकर पांचवें दिन रविवार एवं सोमवार की मध्य रात्रि धनगवां के जंगल से निकल कर कुसुमहाई के झंडीटोला निवासी रामरति सिंह,बाल सिंह के मकान में तोड़फोड़ करते हुए, टकहुली गांव पहुंचकर पतिलाल भैना व मंगल चौधरी,हीरालाल चौधरी के घरों में तोड़फोड़ कर घरों के अंदर रखें विभिन्न तरह की सामग्रियों को अपना आहार बनाया, इस बीच कई ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा इलाके में आए हाथी को खदेड़ते हुए पचौहा के जंगल की ओर ले गए जहां से यह हाथी देर रात लहरपुर से जैतहरी नगर के पुराने बस स्टैंड के पास से रेलवे लाइन को पार कर बंजारीटोला होते हुए नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 15 गोबरी रोड में स्थित एक मोहल्ले में विचरण करता हुआ की तिपान नदी को पार कर ग्राम पंचायत एवं बीट गोबरी के जंगल में सोमवार की सुबह पहुंचकर विश्राम कर रहा है, यह देर रात किस ओर जाएगा रात होने पर ही पता चल सकेगा वहीं इसका दूसरा हाथी साथी मरवाही वन परिक्षेत्र के घुसरिया के जंगल 2051 में सोमवार को दूसरे दिन ठहरा हुआ है।