समाचार 01 फ़ोटो 01

ढाबों, दुकानों पर चेकिंग अवैध शराब जप्त कर 06 आरोपियों पर मामला दर्ज

अनूपपुर

होली के त्योहार के पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध शराब की बिक्री पर नियंत्रण किया जाए जिसके अनुक्रम में थाना बिजुरी क्षेत्र के ढाबों, दुकानों की चेकिंग व दबिश कार्यवाही की गई। अपराध क्रमांक 64/25 आरोपी रजनीकांत केवट पिता राम प्रसाद केवट उम्र 38 वर्ष निवासी नगाराबांध कुल 05 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमत 720 रुपए। अपराध क्रमांक 65/25 आरोपी अब्दुल रफीक पिता अब्दुल कादिर उम्र 34 वर्ष निवासी छतहा मोहल्ला 16 पाव (प्रत्येक में 180 एमएल) देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 2.880 लीटर कीमत 1280 रुपए। अपराध क्रमांक 66/25 आरोपी साजिद खान पिता अव्दुल सलाम उम्र 30 वर्ष निवासी पडरीपानी 18 पाव (प्रत्येक में 180 एमएल ) देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 3.240 लीटर कीमती 1440 रुपये। अपराध क्रमांक 67/25 आरोपी प्रमोद कुमार साहू पिता स्व. सुरेश साहू उम्र 27 वर्ष निवासी कबाडी मोहल्ला 06.000 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमत 720 रुपए। अपराध क्रमांक 69/25 आरोपी राहुल कुमार चौटेल पिता बबलू चौटेल उम्र 22 वर्ष निवासी सीएमपीडीआई कैंप बिजुरी देसी अंग्रेजी शराब 16 पाव (प्रत्येक में 180 एमएल) देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 2.880 लीटर कीमत 1600 रुपए। अपराध क्रमांक 70/25 आरोपी कुलदीप साहू पिता बुद्धसेन साहू उम्र 24 वर्ष निवासी कोठी 18 पाव (प्रत्येक में 180 एमएल) देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 3.240 लीटर कीमत 1800 रुपए। इस प्रकार अलग अलग 06 स्थानों से 11 लीटर हाथ भट्ठी देशी शराब एवं 12.240 लीटर देशी प्लेन मदिरा कुल कीमती 7560 रुपये की अवैध शराब जप्त कर 06 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कुल किए गए हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

पीआरटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिग बैच के प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

अनूपपुर

नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय के नर्सिंग संकाय के विद्यार्थियों बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम विगत दिवस मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उत्कृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100% रहा। महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा संजना यादव पिता सुरेश प्रसाद ने 83.00% प्रथम स्थान, छात्रा गुप्ता पिता राजेश गुप्ता ने 81.44% द्वितीय स्थान, छात्रा प्रीति गोस्वामी पिता वीरेंद्र कुमार गोस्वामी ने 80.11%  तृतीय स्थान अंक जीतकर महाविद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेन्द्र कुमार तिवारी बताया कि नर्सिंग का परीक्षा परिणाम देखकर हम बहुत खुश है और बहुत गौरवान्वित  महसूस कर रहे हैं। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित किया है। यदि कोई  विद्यार्थी अपने लक्ष्य की कल्पना कर ले और उसे प्राप्त करने के लिए समर्पित रूप से काम कर सकता है, तो इस दुनिया में  कोई भी बाधा उसे लक्ष्य प्राप्त करने रोक नहीं सकती है। छात्र को जीवन में एक लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए। उसके लिए लगातार कड़ी मेहनत करें और लक्ष्य हासिल होने तक बिना थके उसकी ओर बढ़ते रहें। मेहनत का फल एक दिन अवश्य मिलता है।

कॉलेज वरिष्ठ प्राध्यापक रणविजय शाही ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 100 प्रतिशत रिज़ल्ट हासिल करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने माता-पिता का सपना पूर्ण करें। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियों खुशी की लहर है। सारे विद्यार्थी खुशी से झूम रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल करने का श्रेय परिजनों के साथ ही कॉलेज के शिक्षकों को भी दिया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

शराब के नशे में वाहन चलाने पर एक हार्वेस्टर चालक सहित तीन पर कार्यवाही

अनूपपुर

होली त्यौहार में ना हो एक भी एक्सीडेंट इसके लिए ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी रफ ड्राइविंग करने वालों पर करें अधिक से अधिक कार्यवाही करने के उद्देश्य से शराब के नशे में वाहन चलाने तीन सवारी बैठकर रफ ड्राइविंग करने से दुर्घटनाएं घटित होती है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा होली त्यौहार के दौरान ऐसे वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं , यातायात पुलिस द्वारा  कार्यवाही करते हुए कल एक हार्वेस्टर चालक सहित तीन ट्रक चालकों को चेकिंग दौरान नशे की स्थिति में  वाहन चलाते पाया। ट्रक क्रमांक सीजी 13AP 1814 चालक उदय सिदार, सीजी 12AP 5718 चालक तान सिंह, एमपी 18ZB 7196 अशोक महरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर न्यायालय के समक्ष पेश किए जो न्यायलय द्वारा 31500 का जुर्माना लगाया गया। आम आम जन की सुरक्षा के लिए हमारा यह चेकिंग अभियान सतत रूप से जारी रहेगा।

समाचार 04 फ़ोटो 04

शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

शहड़ोल

शहडोल नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल में अध्ययनरत बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष सत्र 2021-22 के छात्र छात्राओं का परीक्षा परीणाम मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ, जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष के समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उत्कृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। विदित हो कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के संज्ञान में लेने के बाद सत्र 2020 से रूकी हुई परीक्षाएं संपन्न हुई। सत्र 2021-22 बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षायें माह सितंबर 2024 में म.प्र.आयु.वि.वि. जबलपुर द्वारा संपन्न कराई गई थी, जिसमें विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ परीक्षा में शामिल हुए और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। महाविद्यालय में अध्ययनरत सत्र 2021-22 बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा हेमपुष्पा ने 78.80% के साथ प्रथम स्थान, छात्रा जानकी देवी ने 78.10% के साथ द्वितीय स्थान तथा छात्रा लक्ष्मी सिंह ने 78.00% के साथ तृतीय स्थान अंक अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. डी.के. द्विवेदी ने बताया कि इस कॉलेज में नर्सिंग का यह दूसरा बैच था। प्रथम बैच सत्र 2020-21 का परीक्षा परिणाम माह दिसम्बर 2024 में आया था जिसमें सभी छात्र-छात्रायें शत-प्रतिशत उत्र्तीण हुये थे और यह दूसरा बैच सत्र 2021-22 का भी 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देखकर हम समस्त संस्थाजन बहुत खुश और गौरवाविन्त महसूस कर रहे हैं। संस्था के निदेशक ने इस सतत् 100 प्रतिशत सफलता के लिये पूरा श्रेय संस्था के सभी नर्सिंग फैकल्टी श्रीमती मंगला श्रीवास, सुनील प्रजापति, प्रतिमा विश्वकर्मा, रामेश्वर प्रजापति, प्रीति विश्वकर्मा, यास्मीन बी, दीपांजलि पटेल, पूजा कुशवाहा, रमा सिंह परस्ते, करीना चौधरी, खुशबू सोनी, सीता पनिका, काजल पॉल, अर्चना सिंह, अनुराधा सोनी, नैना कोल इत्यादि को दिया है। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिये गौरव का क्षण है। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियो में खुशी की लहर है।

समाचार 05 फ़ोटो 05 

अविराज को आईईएस में मिली ऑल इंडिया लेवल पर 27वीं रैंक, नगर में हुआ भव्य स्वागत

अनूपपुर

यूपीएससी द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम- 2024 में अविराज लाल ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच में ऑल इंडिया लेवल पर 27वीं रैंक हासिल की है। अविराज ने बताया कि उन्होंने स्टैंडर्ड टेक्स्ट बुक्स को फॉलो किया। साथ ही कहा कि इस एग्जाम के लिए सिलेक्टिव एप्रोच के साथ स्टडी करना बेहतर है, यहाँ हार्ड स्टडी से ज्यादा स्मार्ट स्टडी पर फोकस करना चाहिए। ब्रह्मर्षि कॉलोनी, ग्वारीघाट निवासी अविराज, अरविंद कुमार लाल व विभा लाल के सुपुत्र हैं। उन्होंने स्कूलिंग अनूपपुर व कॉलेज की पढ़ाई इंदौर से की है। आज उनके निज निवास अनूपपुर जिले के जमुना कॉलोनी में आगमन पर भव्य स्वागत हुआ जहां नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह सहित वार्ड नंबर 03 के पार्षद सविता रूपेश सिंह ,भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश सिंह,पार्षद,सरोज लोधी, विकास जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर विश्वकर्मा उनके माता पिता अरविंद कुमार लाल व विभा लाल सहित क्षेत्र के लोगों पटाखे फोड़े मिठाई खिलाकर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

अविराज लाल केंद्रीय विद्यालय जमुना से कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई की जहां बैचलर ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन उन्होंने एजीआईएस टेक्नोलॉजी इंदौर से किया फिर उन्होंने गेट का एग्जाम दिया और उनका आल इंडिया रैंक 28 वा आया उसके बाद कई जगह सेलेक्शन हुआ जिसमें इंडियन ऑयल,एयर ऑफ ऑथोरिटी इंडिया,इसरो सहित डीएफओ में हुआ था, अभी वर्तमान में एनटीपीसी बाड़ में कार्यरत हूं जिसका चयन 2023 में गेट के माध्यम से हुआ था,अभी 6 महीने से मेरी ट्रेनिंग चल रही है और मैं वहीं सेवाएं दे रहा हु, अभी यूपीएससी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम-2024 में 27 वा रैंक आया है एक दो महीने बाद मेरा ऑफर लेटर आ जाएगा और ट्रेनिंग दिल्ली में होगी, मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से भरपूर सहयोग किया और मेरे आस-पास के लोगों ने मुझे इतना स्वच्छ वातावरण दिया जिसके कारण आज मैं इस मुकाम पर हु उन सभी का मैं शुक्रगुजार हूं।

समाचार 06 फ़ोटो 06 

विश्वविख्यात संस्था इस्कॉन केंद्र, अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ का हुआ शुभारंभ

अनूपपुर

यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि विश्वविख्यात संस्था इस्कॉन जो कि संपूर्ण विश्व में भगवत गीता, श्रीमद भागवतम की शिक्षाओं के प्रचार प्रसार ,सुंदर मंदिरों एवं हरे कृष्ण महामंत्र के संकीर्तन के लिए जाना जाता है, उसका केंद्र अनूपपुर में भी प्रारंभ हो गया है। इस्कॉन के त्रिदंडी संन्यासी श्रीमद भक्ति प्रेम स्वामी महाराज अनूपपुर प्रवास में थे और उन्होंने इस्कॉन से जुड़े स्थानीय लोगों के आग्रह से अनूपपुर में इस्कॉन के एक केंद्र का शुभारंभ कर दिया। वर्तमान में यह केंद्र शंकर मंदिर चौराहे के पास आईसीआईसीआई बैंक के ऊपर संचालित हो रहा है। इस्कॉन केंद्र में प्रति रविवार शाम 5:30 से 7:30 तक सुमधुर कीर्तन , कथा एवं भोजन प्रसाद का कार्यक्रम होता है, जिसमें सभी आमंत्रित है। इस्कॉन की योजना है कि वह अनूपपुर एवं आसपास के क्षेत्र में ,भगवद गीता में भगवान कृष्ण की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार वृहद स्तर पर करेगा। भगवद गीता के अनुसार हमारी सभी समस्याओं का मूल यह है कि हम भगवान श्री कृष्ण के साथ हमारे शाश्वत संबंध को भूल गए हैं। भक्तिमय सेवा से जब हम पुनः भगवान श्री कृष्ण से हमारे संबंध को पुनः स्थापित कर लेते है, तब हमारी सभी समस्याएं सुलझ जाती हैं। इस्कॉन के संस्थापकाचार्य  कृष्णकृपामूर्ति श्रीमद अभय चरणारविन्द भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद, चैतन्य महाप्रभु की परंपरा के आचार्य हैं। फाल्गुन पूर्णिमा के दिन ही चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव इस धरा पर हुआ था , अतः इस्कॉन अनूपपुर फाल्गुन पूर्णिमा ( 14 मार्च ) के दिन श्री चैतन्य महाप्रभु के प्राकट्य उत्सव को मनाने जा रहा है, जिसमें सभी आमंत्रित हैं। यह कार्यक्रम शाम 5:30 से प्रारंभ होगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

पुलिस ने किया 2 चोरियों का किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख का सामान जप्त

शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना में 28 जनवरी को फरियादी रामचरण गुप्ता पिता राधिका प्रसाद गुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चाट-फुलकी का ठेला लगाने का काम करता है, बाणसागर के मेला मे चाट फुलकी लगाने चला गया था, वापस आकर देखा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था तथा पेटी एवं आलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवर अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। वहीं 08 मार्च को फरियादी राजीव ताम्रकार पिता अर्जुनदास ताम्रकार निवासी वार्ड क्रमांक-01 मुदरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 07-08 मार्च की दरम्यानी रात उसके घर मे अज्ञात व्यक्ति घुस कर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये है । फरियारियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया था।

थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात आरोपियों की पता तलाश के लिए 02 टीमों का गठन कर लगातार पता तलाश की गई, पता तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुदरिया मे रहने वाला छोटू कंजर पिता जुगुनू कंजर उम्र 31 वर्ष अपने साथी रामा कोल, बाबू लाल कोल, सूरज कोल, ओम प्रकाश कोल के साथ मिलकर उक्त चोरी की बारदातों को अंजाम दिया है। मुखबिर सूचना के आधार पर घटना मे संलिप्त छोटू कंजर पिता जुगुनू कंजर उम्र 31 वर्ष , रामा कोल पिता झुल्ला कोल उम्र 35 वर्ष, बाबूलाल कोल पिता सिल्ला कोल उम्र 27 वर्ष, सूरज कोल पिता रामेश्वर कोल उम्र 18 वर्ष, ओम प्रकाश उर्फ मंजू कोल पिता छोटेलाल को उम्र 22 वर्ष सभी निवासी वार्ड क्रमांक 01 पटकहली टोला मुदरिया को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, जिस पर आरोपीगण द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया, आरोपीगण के मेमोरण्डम के आधार पर उनके द्वारा चोरी किये गये सोने, चांदी के जेवर, जिसमें एक जोड़ सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ सोने की मनचली माला, एक जोड़ सोने का कान का झुमका, एक जोड़ सोने की कान की बाली, एक जोड़ सोने की नाक की कील, तीन जोड़ चांदी की पायल, एक जोड़ चांदी की बच्चों की पायल, एक जोड़ चांदी का छलबल, 18 जोड़ चांदी की बिछिया आदि सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती 03 लाख रूपये जप्त करने मे सफलता मिली है । प्रकरण में आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

समाचार 08 फ़ोटो 08 

पुत्र ने की पिता की हत्या, फिर थाने पहुंचकर लिखवा दी लापता होने की रिपोर्ट

उमरिया 

जिले के नौरोजाबाद थाना इलाके में 21 वर्षीय बेटे ने पहले अपने पिता की हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। इस मामले में पिता का कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में आरोपित के स्वजनों ने भी उसकी सहायता की है। छोटे भाई ने पिता की लाश को ठिकाने लगाने में बड़े भाई की मदद की और मोटर साइकिल से शव को नदी किनारे झाडि़यों में फेंक दिया गया।

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत जरहा तिराहे से महज 100 मीटर दूर घुलघुली रोड में सुखनारा पुल के बगल मे स्थित झाड़ियों के बीच लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लाश मिलने की जानकारी के बाद नौरोजाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर उसकी शिनाख्त में जुट गई। काफी देर बाद मृतक की पहचान रायसेन सिंह गौड़ उम्र 44 वर्ष निवासी बुढ़ान के रूप रूप मे हुई। शव की हालात देखकर नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा यह कयास लगाया जा रहा था कि उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों के बीच फेंक दिया गया।

शक के आधार पर पुलिस के द्वारा मृतक के बड़े बेटे मुनेश्वर सिंह उम्र 21 वर्ष से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान मृतक के बेटे ने स्वीकार किया किया उसने ही अपने पिता की हत्या की है। आरोपित ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 1 मार्च 2025 को रात को उसके पिता शराब के नशे में घर आए और मां और उसकी पत्नी से मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान जब वह बीच बचाव करने गया, तो पिता ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद उसके एक साल के बच्चे को उठाकर फेंक दिया। इसके बाद उसने अपने पिता पर डंडे से कई वार किए जिससे उनकी मौत हो गई।

समाचार 09 फ़ोटो 09 

होली उत्सव, उपहार और मिठाई पाकर गरीब बच्चों और परिजनों के चेहरे खिल उठे

उमरिया

होली के इस पावन पर्व पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले मुख्यालय से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों की बस्तियों में पहुंचकर पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे,रेवा शंकर, नितिन बसवानी की उपस्थिति में 80 नन्हे नन्हे बच्चों को खुशियों के रंग बांटने और हर उदास चेहरे पर मुस्कान लाने के कार्य के उद्देश्य उपस्थित सभी बच्चों को पिचकारी ,रंग गुलाल ,मिठाइयां, बिस्किट, फल,मुखौटा आदि  उपहार में दिया गया।इस आयोजन से बच्चों के बीच हर्षोल्लास का माहौल बना रहा, और उन्होंने पूरे जोश के साथ त्योहार का आनंद लिया।उद्देश्य समाज के हर वर्ग के बच्चों तक शिक्षा और खुशियां पहुंचाना है। पाली  प्रभारी मदनलाल मरावी ने कहा कि कार्यक्रम में ग्रामीण बच्चों के बीच खुशी का लहर देखने को मिला। उन्होंने कहा कि यह सराहनीय पहल है। हम सभी को इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बस्ती इलाके 80 से अधिक गरीब परिवार के बच्चों को फल, बिसकिट्स, टॉफ़ी, रंग गुलाल एवं पिचकारी का वितरण उपहार स्वरूप करते हुए उनके साथ होली का त्यौहार होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया। मिठाई, रंग गुलाल एवं पिचकारी मिलने पर बच्चों के चेहरे पर खुशियां उमड़ पड़ी, मानो उनके खुशियों का कही ठिकाना ही नही रहा।हम त्यौहार तो धूमधाम से मनाते हैं लेकिन दूसरों की खुशियों का ख्याल नहीं रखते। हम सभी को एक होकर समाज में आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों के साथ और इन बच्चों के साथ त्योहार मना कर खुशियां बॉटनी चाहिए” युवा टीम उमरिया पिछले 5 साल से नगर वासियों के सहयोग से सभी त्योहार झुग्गी झोपड़ी एवं जरूरतमंद और बुजुर्गों के साथ ही मनाती आ रही है। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बच्चों को गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी व बच्चों को सूखी होली हर्बल गुलाल से खेलने की सलाह दी।युवाओं का कहना था कि हमारे संस्कृत में त्यौहार हर्ष का संदेश देते हैं। बच्चों को यही संदेश देने के लिए आज हम लोग बच्चों के साथ होली खेलने उनके बीच पहुंचे बच्चों के साथ पर्व मनाने से खुशी मिलती है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget