पीआरटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिग बैच के प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
*छात्राओं ने किया महाविद्यालय और जिले का नाम किया रोशन*
अनूपपुर
नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय के नर्सिंग संकाय के विद्यार्थियों बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम विगत दिवस 11.03.2025 को मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उत्कृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100% रहा। महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा संजना यादव पिता सुरेश प्रसाद ने 83.00% प्रथम स्थान, छात्रा गुप्ता पिता राजेश गुप्ता ने 81.44% द्वितीय स्थान, छात्रा प्रीति गोस्वामी पिता वीरेंद्र कुमार गोस्वामी ने 80.11% तृतीय स्थान अंक जीतकर महाविद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेन्द्र कुमार तिवारी बताया कि नर्सिंग का परीक्षा परिणाम देखकर हम बहुत खुश है और बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित किया है। यदि कोई विद्यार्थी अपने लक्ष्य की कल्पना कर ले और उसे प्राप्त करने के लिए समर्पित रूप से काम कर सकता है, तो इस दुनिया में कोई भी बाधा उसे लक्ष्य प्राप्त करने रोक नहीं सकती है। छात्र को जीवन में एक लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए। उसके लिए लगातार कड़ी मेहनत करें और लक्ष्य हासिल होने तक बिना थके उसकी ओर बढ़ते रहें। मेहनत का फल एक दिन अवश्य मिलता है।
कॉलेज वरिष्ठ प्राध्यापक रणविजय शाही ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 100 प्रतिशत रिज़ल्ट हासिल करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने माता-पिता का सपना पूर्ण करें। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियों खुशी की लहर है। सारे विद्यार्थी खुशी से झूम रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल करने का श्रेय परिजनों के साथ ही कॉलेज के शिक्षकों को भी दिया।