ग्राम पंचायत दुलादर में खुलेआम अवैध शराब का हो रहा है विक्रय, प्रशासन मौन

ग्राम पंचायत दुलादर में खुलेआम अवैध शराब का हो रहा है विक्रय, प्रशासन मौन


शहडोल

गोहपारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दुलादर ग्राम पंचायत में अवैध शराब विक्रय का मामला सामने आया है। यह क्षेत्र मुख्य रूप से बैगा जनजाति के आदिवासी परिवारों का निवास स्थल है, टोला मोहल्ले में और अलग अलग ठिकानों पर खुलेआम शराब बेची जा रही है। इससे न केवल सामाजिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि आदिवासी समुदाय के स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।  

गांव के कई हिस्सों में छोटे-छोटे ठिकाने बनाए गए हैं, जहां शराब की अवैध बिक्री की जा रही है नशेड़ियों के आतंग नशे में धुत रहने से महिलाएं और बच्चे घर से बाहर निकलने से डरते है आदिवासी समुदाय के लोग, जो पहले से ही आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इस शराब के सेवन के कारण और अधिक गरीब नव युवक छोटे बच्चे नशा करके बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं।

कच्ची महुआ शराब की अवैध विक्री एक गंभीर मुद्दा बन गया है दुलादर गांव में विभिन्न इलाकों में खुलेआम शराब बेची जा रही है इस शराब का सेवन करने वाले नशेड़ी गांव में गाली गलौच मारपीट और लड़ाई झगड़े जैसे घटनाएं करते है गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

Post a Comment

facebook
blogger

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget