माइनिंग सरदार सुरेंद्र व समाजसेवी सुमिता को मातृशोक, लोगो ने दी श्रद्धांजलि
अनूपपुर
जिले के कोयलांचल क्षेत्र के राजनगर की समाजसेवी सुमिता शर्मा की सासू मां तथा सुरेंद्र शर्मा माइनिंग सरदार की माता पी देवी शर्मा 78 वर्ष का खडगवां मे निधन हो गया है। खबर फैलते ही कोयलांचल क्षेत्र में शोक की लहर है। पूरे जिले से लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवान से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान कर उनके परिवार को इसका दुःख की घड़ी में दुख सहने की क्षमता प्रदान कर श्रीजी अपने चरणों में दिवंगत आत्मा को स्थान दे।