दोहरे निर्मम हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका के कारण हुई हत्या, नाबालिग के साथ आरोपी गिरफ्तार

दोहरे निर्मम हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका के कारण हुई हत्या, नाबालिग के साथ आरोपी गिरफ्तार 

अलग-अलग जगह मिले थे शव, योजना बनाकर छत्तीसगढ़ से बुलाकर अनूपपुर में की हत्या


अनूपपुर

दोहरे हत्याकाण्ड जिसमें थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरबसपुर के पास सुनसान जंगल में मिले रक्त रंजित पुरूष के शव एवं थाना चचाई अंतर्गत विजय ग्राउण्ड के पास जंगल में मिले रक्त रंजित दूसरे अज्ञात पुरूष के शव मिलने के मामले में चन्द घण्टो में अज्ञात शवो की शिनाख्त कर निर्मम हत्याकाण्ड का खुलासा कर आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

सुबह 06.00 बजे थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम बरबसपुर से ग्राम भोलगढ की ओर जंगल से होकर जाने वाली कच्चे पगडण्डी वाले सुनसान रास्ते पर महुआ बीनने पहुंचे बरबसपुर निवासी आशीष पाठक ने जमीन पर रक्त रंजित करीब 25 वर्षीय अज्ञात पुरूष का शव देखकर डायल 100 में फोन कर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर अधिकारी, पुलिस बल एवं एफ.एस.एल. मोबाईल यूनिट शहडोल से वैज्ञानिक अधिकारी, पुलिस डाग स्काट के साथ घटनास्थल पहुंचकर जंगल में पड़े रक्त रंजित शव को जिसके गले एवं बाये कान के नीचे नुकीले एवं धारदार हथियार से कई सारी चोंटें होना पायी गई उक्त शव को बरामद कर शव पंचनामा कार्यवाही एवं घटनास्थल से महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्यो को एकत्र किया गया एवं मौके पर ही अथक प्रयास कर अज्ञात पुरूष की पहचान रावेन्द्र खाण्डे पिता कलम खाण्डे उम्र 23 साल निवासी ग्राम धौराभाट खुर्द जिला बेमेतरा (छ.ग.) के रूप में की जाकर परिजनो को बुलाया जाकर शिनाख्तगी कराई गई। थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 147/25 धारा 103 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।                  

दूसरा मामला थाना चचाई अंतर्गत विजय ग्राउण्ड के पास जंगल में एक 25 वर्षीय अज्ञात पुरूष का शव मिलने पर एसपी व पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण उपरांत अज्ञात शव जिसके सिर में बाये कान के नीचे धारदार नुकीले हथियार से गंभीर चोंट एवं रक्त स्त्राव हुआ था, उक्त शव बरामद कर महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य एकत्र किये गये एवं जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रावेन्द्र खाण्डे के परिजनो ने थाना चचाई अंतर्गत मिले अज्ञात शव की पहचान कर उनके परिजनो को अनूपपुर जिला चिकित्सालय में बुलाया गया जो मृतक की संजीत जांगड़े पिता मारखण्डे जांगड़े उम्र करीब 23 साल निवासी ग्राम लखनपुर थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली (छ.ग.) का होना पहचाना गया। जो थाना चचाई में अपराध क्रमांक 59/25 धारा 103 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

*जांच में हुआ खुलासा*

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक ने दोहरे हत्याकाण्ड की विवेचना के लिए टीम का गठन किया गया, जो टीम के द्वारा मृतक रावेन्द्र खाण्डे निवासी छ.ग. के मोबाईल नम्बर एवं रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं नगर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो की मदद तथा मौके पर मिले भौतिक साक्ष्यो की मदद से मुख्य आरोपी अश्वनी कोल पिता टीकमदास कोल उम्र 20 साल निवासी विवेकनगर दुर्गा मंदिर के सामने थाना चचाई एवं उसके सहयोगी एक 17 वर्ष 05 माह के विधिविरूद्ध बालक से पूछताछ की गई। जो पकड़े गये मुख्य आरोपी अश्वनी कोल ने नाबालिग बालक के साथ मिलकर रावेन्द्र खाण्डे एवं संजीत जांगड़े की लोहे के नुकीले एवं धारदार रुखना (फर्नीचर के काम में प्रयुक्त होने वाले उपकरण) से निर्मम हत्या करना स्वीकार किया जो पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त रक्त रंजित लोहे का धारदार नुकीला रुखना एवं हीरो पेशन प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी 18 ZC 1384 को जप्त की गई है एवं अन्य महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्यो को पुलिस द्वारा तलाश कर जप्त किए जाने की कार्यवाही जारी है।            

*प्रेमिका के कारण हुई दो हत्या* 

दोहरे निर्मम हत्याकाण्ड की विवेचना में पुलिस द्वारा पाया गया कि मुख्य आरोपी अश्वनी कोल विवेकनगर चचाई में रहता है एवं बिलासपुर के भार्गव अस्पताल में काम करने वाली कविता कोल से पिछले दो सालो से प्रेम संबंध चल रहा है जो उसी भार्गव हास्पिटल बिलासपुर में रिसेप्शन पर काम करने वाले रावेन्द्र खाण्डे के द्वारा पिछले कुछ महीनो से कविता कोल को दोस्ती और प्रेम संबंधो का प्रस्ताव दिया जा रहा था, जिसकी शिकायत कविता कोल ने अपने प्रेमी प्रकरण के आरोपी अश्वनी कोल से की जिससे परेशान होकर अश्वनी कोल ने अपने प्रेमिका को परेशान करने वाले रावेन्द्र खाण्डे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई एवं मोबाईल पर सम्पर्क कर रावेन्द्र खाण्डे को सोमवार की शाम बिलासपुर से अनूपपुर बुलाया जो अपने साथ संजीत जांगड़े को लेकर शाम करीब 06.30 बजे रेल्वे स्टेशन अनूपपुर पहुंचा, जहां अश्वनी कोल अपने साथी किशोर की मोटर सायकल से रेल्वे स्टेशन पहुंचकर दोनो को साथ में अनूपपुर नगर में घुमाते हुए बरबसपुर से भोलगढ वाले कच्ची पगडण्डा रास्ते पर ले जाकर किशोर के साथ मिलकर अपने साथ लाए लोहे के धारदार नुकीले रुखना से अनेको वार कर मौके पर रावेन्द्र खाण्डे की हत्या कर दी गई जो साथी संजीत जांगड़े ने बचाने के प्रयास किया तो उसे भी धमका कर अपने साथ मोटर सायकल से लेकर विवेक नगर चचाई में विजय ग्राउण्ड के सामने सुनसान बांस के जंगल में ले जाकर दोनो ने मिलकर एक अन्य लोहे के धारदार रुखना (हथियार) से हत्या कर दी गई। जिससे रावेन्द्र खाण्डे के साथ आया लड़का मर्डर के बारे में किसी को ना बता सकें । पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी अश्वनी कोल एवं सहयोगी 17 वर्षीय 05 माह के किशोर को गिरफ्तार कर अन्य साक्ष्य एकत्र किये जा रहे है। पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन द्वारा पुलिस टीम को तीस हजार रूपये का पुरूष्कार देने की घोषणा की है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget