उप सरपंच ने ग्रामीणों से समग्र आईडी अलग करने के नाम पर लिए रुपए लिए
अनूपपुर
जिले के जनपद पंचायत अनूपपुरके अंतर्गत धुरवासिन ग्राम पंचायत के उप सरपंच द्वारा ग्रामीणजानों से समग्र आईंडी अलग कराने के लिए पैसा मांग रहा है और कुछ ग्रामीणों से पैसे ले भी लिया है, अजय चौधरी से 1500 सौ और मोती लाल चौधरी से 1500 सौ टोटल 3000 हजार रुपये लिया है और उप सरपंच आश्वासन दिया था कि उनके समग्र आईडी को एक दिन में अलग कर दिया जाएगा। उनकी बातों पर विश्वास करते हुए पैसे दे दिए, लेकिन समग्र आईडी अलग नहीं हुआ।
जब ग्रामीणों ने अपने पैसे वापस मांगे, तो गेंद लाल यादव उप सरपंच मुकर रहा है और उन्हें टाल मटोल करना कर रहा हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उप सरपंच उन्हें बेवकूफ बना रहा है और उनके पैसे वापस करने में जानबूझकर देरी कर रहा है, जबकि शासन प्रक्रिया में समग्र आईडी अलग कराने में कोई पैसा नहीं लगता है सामाजिक समग्र अधिकारी द्वारा समग्र आईडी अलग निःशुल्क की जाती है।
पंचायत के ही जिम्मेदार लोग ही समग्र आईडी अलग कराने के बदले में ग्रामीणों से पैसे लेकर अपना जेब भरना शुरू कर दिए हैं, जब लोगों ने अपना दिए हुए पैसे वापस मांगने गए तो अब उन्हें पेशी की तरह तारीख पे तारीख देते जा रहा है, उप सरपंच द्वारा लिए गए पैसे तुरंत वापस किए जाएं और उनके साथ हुई इस धोखाधड़ी की जांच करके उचित कार्रवाई की जाए। इस मामले में अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। नाराजगी बढ़ती जा रही है और उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
*इनका कहना है।*
ग्राम पंचायत धुरवासिन को नोटिस जारी कर दिया है। मैं खुद ग्राम पंचायत जाकर पूरे मामले की जांच करता हूँ।
*जगजीवनराम चौधरी, सामाजिक समग्र अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर*