समाचार 01 फ़ोटो 01
मारपीट से घायल युवक की हुई मौत, 6 आरोपियो पर मामला दर्ज, 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*3 आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही है दबिश*
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई। जिले के कोतमा नगर के वार्ड नंबर 6 में शाम पान की दुकान में पान न मिलने पर कुछ युवकों ने दुकानदार से मारपीट शुरू कर जानलेवा हमला कर दिया जिससे दुकानदार घायल हो गया जहां प्रथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तार एवं पुलिस के सामने ही मारपीट करने पर दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पर चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए।
कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद बढ़ने पर बीच-बचाव करने आए 30 वर्षीय विक्की केवट पर आरोपियों ने राफ्टर से हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल विक्की को पहले शहडोल और फिर जबलपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। शिकायत पर पुलिस ने अमृत प्रजापति उर्फ टमाटर सहित अन्य 6 के खिलाफ हत्या की धारा का प्रकरण दर्ज किया हैं। मौत की खबर के बाद परिजन एवं नागरिक आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केसवाही तिराहे पर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि दबंग आरोपियों द्वारा पुलिस के सामने ही लाठी डंडा बरसाते रहे बावजूद ड्यूटी तैनात रहें पुलिसकर्मी किसी प्रकार का बचाव ना करते हुए उल्टा फरियादी को ही दुकान बंद करने को लेकर धमका रहे थे। इससे नराज परिजनों एवं ग्रमीणों ने शनिवार को बंजारा चौक पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन एवं आरोपियों की गिरफ्तार मांग की, इस दौरान सड़क में 4 घंटे बाद जाम लगा रहा। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी द्वारा जब आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं परिजनों को मौके पर ही जिला प्रशासन द्वारा 50 हजार की नगद सहायता राशि एवं 50 हजार का चेक देने एवं दोनों पुलिसकर्मियों के जांच के बाद निलंबन की कार्यवाई की आश्वासन मिलने के बाद आक्रोश शांत हुआ। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि मारपीट में युवक की जान चली गई हैं मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं। पीडित परिजनों को मौके पर 50 हजार की नगद एवं 50 हजार रुपये की सहायता राशि चेक दिया गया हैं। दोनों पुलिसकर्मियों की जांच के बाद कार्यवाई की जायेगी।
*3 आरोपी गिरफ्तार*
आरोपियों की धड़पकड़ हेतु संभावित स्थानो में लगातार दबिश देकर 24 घण्टे के अंदर में मामले के मुख्य आरोपी अमृतलाल प्रजापति पिता पूरन प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी बुढानपुर एवं इसके दो साथी दिलीप प्रजापति पिता चेतराम प्रजापति उम्र 22 वर्ष ,सुनील उर्फ गोलू प्रजापति पिता तीरथ प्रजापति उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी बुढानपुर को गोरेल्ला, छ.ग. से पकड़कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आलाजरब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले के 03 फरार आरोपी जितेन्द्र प्रजापति ,शिवा उर्फ सूर्यकांत प्रजापति एवं सागर प्रजापति की गिरफ्तारी के लिये संभावित स्थानो पर टीम व्दारा लगातार दबिस दी जा रही है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार भी कर लिया जायेगा।
समाचार 02 फ़ोटो 02
शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर खुलेआम की मारपीट, राजनैतिक दबाव में पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
अनुपपुर
जिले के बिजुरी पुलिस थाना क्षेत्र कस्बे में होली के दिन दोपहर को लगभग 3.15 बजे कानून व्यवस्था को धता बताते हुए तीन शरारती तत्वों ने वार्ड नंबर 9 रेलवे फाटक रोड़ स्थित चाय दुकान संचालक दीपक शुक्ला के साथ खुलेआम मारपीट करते हुए गुंडागर्दी की घटना को अंजाम दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी मे रिकार्ड हो गयी और अब सोशल मीडिया में वायरल है। फरियादी पीड़ित दीपक शुक्ला द्वारा थाना बिजुरी में दी गयी शिकायत में बताया है कि प्लान बनाकर तीन लड़कों ने मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट की। जिससे शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोटे आई है। पीड़ित ने बताया कि मुझे पुलिस और कुछ पत्रकार शांत रहने को कह रहे हैं आशंका है कि प्रभावशाली राजनैतिक दबाव के कारण पुलिस कार्यवाही में विलंब कर रही है। जबकि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फरियादी ने बताया कि वह अपनी चाय दुकान के पास स्थित शंकर मंदिर से पूजाकर बाहर निकल रहा था। इतने में ही अचानक से मंदिर के मुख्य द्वार में ही रुक्मणि प्रजापति,प्रकाश प्रजापति,असफाक अंसारी भद्दी,अश्लील, भद्दी गालियां देते हुए उक्त तीनो ने जमकर मारपीट की। मारपीट उक्त तीनों लड़कों ने ही किया है लेकिन पुलिस की जांच घटना के 5 घंटे बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं की गई है। बिजुरी थाने में पदस्थ एक पुलिस कर्मचारी फरियादी दीपक शुक्ला को दूरभाष में भय दिखाते हुए कहा कि तुम इस मामले में शांत हो जाओ नहीं तो हरिजन एक्ट लग जाएगा और तुम फस जाओगे। इधर नगर निरीक्षक विकास सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में घटना के संबंध में कहा कि अभी हम किसी को जांच करने के लिए नहीं दिए हैं। दोनों पक्षों की रिपोर्ट ले ली गई है और मेडिकल परीक्षण भी कर दिया गया है । आरोप है कि पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बजाय इसमें लिप्त लोगों का बचाव कर रही हैं और मामले को दबाया जा रहा है। पुलिस कप्तान मोतिउर रहमान लगातार अपराधों को उजागर करने का कार्य कर रहे हैं और बिजुरी पुलिस पीड़ित पर ही दवा बनाकर मामले में पर्दा डालने का प्रयास कर रही है। बिजुरी पुलिस कई मामलों में काफी दिनों से सुर्खियों में है। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस कुछ करती है या फिर पुराने मामलों की तरह मामला दबा दिया जाएगा।
होली त्यौहार के पूर्व जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाने तमाम एडवाइजरी जारी की थी। अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए तमाम प्लान तैयार किए गए थे। पीड़ित ने का कहा कि मुझे व्यापारिक प्रतिस्पर्धा की वजह से रुक्मणी प्रजापति के द्वारा पिछले 1 वर्ष से अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। ऐसे में मैं किसी दिन प्रताड़ित होकर आत्महत्या भी कर सकता हूं। इसके जिम्मेदार भी यही लोग होंगे।
समाचार 03 फ़ोटो 03
शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
शहड़ोल
शहडोल नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल में अध्ययनरत बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष सत्र 2021-22 के छात्र छात्राओं का परीक्षा परीणाम मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ, जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष के समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उत्कृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। विदित हो कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के संज्ञान में लेने के बाद सत्र 2020 से रूकी हुई परीक्षाएं संपन्न हुई। सत्र 2021-22 बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षायें माह सितंबर 2024 में म.प्र.आयु.वि.वि. जबलपुर द्वारा संपन्न कराई गई थी, जिसमें विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ परीक्षा में शामिल हुए और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। महाविद्यालय में अध्ययनरत सत्र 2021-22 बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा हेमपुष्पा ने 78.80% के साथ प्रथम स्थान, छात्रा जानकी देवी ने 78.10% के साथ द्वितीय स्थान तथा छात्रा लक्ष्मी सिंह ने 78.00% के साथ तृतीय स्थान अंक अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. डी.के. द्विवेदी ने बताया कि इस कॉलेज में नर्सिंग का यह दूसरा बैच था। प्रथम बैच सत्र 2020-21 का परीक्षा परिणाम माह दिसम्बर 2024 में आया था जिसमें सभी छात्र-छात्रायें शत-प्रतिशत उत्र्तीण हुये थे और यह दूसरा बैच सत्र 2021-22 का भी 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देखकर हम समस्त संस्थाजन बहुत खुश और गौरवाविन्त महसूस कर रहे हैं। संस्था के निदेशक ने इस सतत् 100 प्रतिशत सफलता के लिये पूरा श्रेय संस्था के सभी नर्सिंग फैकल्टी श्रीमती मंगला श्रीवास, सुनील प्रजापति, प्रतिमा विश्वकर्मा, रामेश्वर प्रजापति, प्रीति विश्वकर्मा, यास्मीन बी, दीपांजलि पटेल, पूजा कुशवाहा, रमा सिंह परस्ते, करीना चौधरी, खुशबू सोनी, सीता पनिका, काजल पॉल, अर्चना सिंह, अनुराधा सोनी, नैना कोल इत्यादि को दिया है। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिये गौरव का क्षण है। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियो में खुशी की लहर है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
होली का त्योहार शांतिपूर्ण सम्पन्न, 12 लाख का 1520 लीटर अवैध शराब जप्त, 18 आरोपी गिरफ्तार
*जिले में नही घटी कोई अप्रिय घटना*
अनूपपुर
अनूपपुर जिले में पुलिस की सतर्कता और कड़ी निगरानी के चलते होली का पर्व पूर्ण शांति, उत्साह और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत कुल 1,520 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इस शराब की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है। इस दौरान पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए हैं।नअवैध शराब के खिलाफ विभिन्न थानों की कार्रवाई इस प्रकार हैं।अनूपपुर थाना क्षेत्र में 350 लीटर शराब जप्त की गई है। 4 आरोपी पर मामला दर्ज किया है। झाड़ियों में छुपाकर रखी गई थी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही हैं। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत 280 लीटर अवैध शराब जप्त कर 3 आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। एक पिकअप वाहन से 2 लाख 40 हजार की अवैध शराब जप्त की गई हैं। पूरे जिले में देशी शराब (कच्ची महुआ) 850 लीटर, अंग्रेजी शराब (ब्रांडेड बोतलें) – 420 लीटर, स्पिरिट व अन्य मिश्रित अवैध शराब 250 लीटर। इसके अलावा जैतहरी, चचाई, बिजुरी, रामनगर, भालूमाड़ा थाना के अंतर्गत भी शराब जप्त की गई हैं।
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोहित उर्रहमान के नेतृत्व में एडिशनल एसपी इसरार मंसूरी, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी और पूरी पुलिस टीम ने इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से जिले में होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन की सतर्कता से शांतिपूर्ण होली का आयोजन अनूपपुर जिले में इस बार होली के अवसर पर पुलिस बल की मुस्तैदी के कारण एक घटना के अलावा कोई औऱ घटना नही घटी। जिले भर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, जिसने हर संवेदनशील क्षेत्र में गश्त बढ़ाई और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
एसपी मोहित उर्रहमान और एडिशनल एसपी मंसूरी ने व्यक्तिगत रूप से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों ने क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाई। पुलिस बल ने चप्पे-चप्पे पर सतर्कता बरती, जिससे शराब तस्करी, उपद्रव, हिंसा नही हुई। यह अनूपपुर पुलिस बल की कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता और निष्पक्ष कार्यशैली का ही परिणाम है कि होली का त्यौहार शांति और उल्लास से मनाया गया। पुलिस प्रशासन ने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसके लिए एसपी मोहित उर्रहमान, एडिशनल एसपी मंसूरी, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी और पूरा पुलिस बल बधाई का पात्र हैं।पुलिस की यह कार्यवाही बताती है की अनूपपुर जिले में गली मोहल्ले में शराब बिक रही है और यह संबंधित ठेकेदार और स्वीकारी स्टाफ की सहमति के संभव नहीं है। यह काम आबकारी का है जिसे पुलिस ने अंजाम दिया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
विरोध के बाद ट्रांसफार्मर के स्थानांतरण पर लगी रोक, वापस लौटे अधिकारी कर्मचारी
अनूपपुर
एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कॉलोनी पाथरखेड़ा दुर्गा पंडाल में लगे ढाई सौ केवी के ट्रांसफार्मर को प्रबंधन द्वारा खोलकर अन्य स्थान पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था, उसके स्थान पर 150 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था, तभी स्थानीय लोगों तथा एसएमएस यूनियन के द्वारा प्रबंधन के इस निर्णय का विरोध किया। एसएमएस यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला एवं महामंत्री विक्रम प्रसाद मौके पर खड़े होकर प्रबंधन के इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया और कहा जमुना कोतमा क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारी त्योहार के समय पर जो घटिया हरकत कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है हजारों कर्मचारी यहां निवासरत हैं जिसकी चिंता प्रबंधन को नहीं है प्रबंधन के लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।
वार्ड नंबर 5 की पार्षद सरोज लोधी ने कहा कि वर्तमान समय में जो ढाई सौ केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है, उससे हमारे वार्ड की बिजली सुचारू रूप से संचालित हो रही है लेकिन एसईसीएल के अधिकारी यहां के ट्रांसफार्मर को खोलकर दूसरे स्थान पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं जिसका हम सब विरोध करते हैं। प्रबंधन के अधिकारियों को हमारे क्षेत्र की जनता चयन की नींद सो सके यह रास नहीं आ रहा है। स्थानीय लोगों तथा एसएमएस यूनियन के विरोध के बाद एसईसीएल जमुना कोतमा में क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारियों को उल्टे पैर लौटना पड़ा और बंद की गई विद्युत सप्लाई को चालू करनी पड़ी।
समाचार 06 फ़ोटो 06
धुरवासिन हल्का पटवारी संदीप सिंह की लापरवाही से नहीं कटा नक्शा, किसान परेशान
अनूपपुर
अनूपपुर तहसील के पसान सर्किल के हल्का पटवरी धुरवासिन ग्राम कोटमी में किसानों को अपने भूमि संबंधी कार्यों को पूरा करने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भूमि स्वामी बलीराम यादव (पिता बिहारी यादव) द्वारा क्रय की गई भूमि आराजी खसरा क्रमांक 123/2/1 और 125/2/2 की नक्शा तरमीम के लिए लोक सेवा केंद्र अनूपपुर में आवेदन किया गया था। मामले की सुनवाई करते हुए नायब तहसीलदार व्रत पसान अनूपपुर द्वारा ने 05 मार्च 2025 को नक्शा तरमीम के आदेश पारित किए, जिसका प्रकरण क्रमांक 0015/अ -3/2024-25 है।
आदेश पारित होने के बावजूद अभी तक हल्का पटवारी संदीप सिंह द्वारा 7 दिन बीत जाने के बाद भी नक्शा ऑनलाइन कट नहीं किया गया है। जबकि हल्का पटवारी को नक्शा तरमीम की पुष्टि आदेश की कॉपी सौंप दी गई है साथ ही बलीराम यादव और अन्य किसानों को अपने भूमि संबंधी कार्यों में पटवारी साहब को फोन करने पर फोन नहीं उठाया जाता है बल्कि आज कल करके हफ्ते भर इधर उधर चक्कर लगवाकर घुमाकर किसानो परेशान किया जाता है। बलीराम यादव ने बताया कि उन्होंने कई बार हल्का पटवारी से संपर्क किया, लेकिन उनके मामले को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा, “हमारे जैसे कई किसान हैं जो नक्शा तरमीम सीमांकन बंटवारा आदि के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण उनके मामले लंबित पड़े हैं। इससे हमारे कृषि और भूमि संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इसी तरह के कई मामले लंबित हैं, जिनमें नक्शा तरमीम के आदेश पारित होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे न केवल किसानों को परेशानी हो रही है, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रिया में भी देरी हो रही है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने और लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए और पारदर्शी तरीके से कार्य करना चाहिए। इस संबंध में हल्का पटवारी संदीप सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने और किसानों की शिकायतों का समाधान करने की उम्मीद की जा रही है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
पीआरटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिग बैच के प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
अनूपपुर
नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय के नर्सिंग संकाय के विद्यार्थियों बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम विगत दिवस मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उत्कृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100% रहा। महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा संजना यादव पिता सुरेश प्रसाद ने 83.00% प्रथम स्थान, छात्रा गुप्ता पिता राजेश गुप्ता ने 81.44% द्वितीय स्थान, छात्रा प्रीति गोस्वामी पिता वीरेंद्र कुमार गोस्वामी ने 80.11% तृतीय स्थान अंक जीतकर महाविद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेन्द्र कुमार तिवारी बताया कि नर्सिंग का परीक्षा परिणाम देखकर हम बहुत खुश है और बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित किया है। यदि कोई विद्यार्थी अपने लक्ष्य की कल्पना कर ले और उसे प्राप्त करने के लिए समर्पित रूप से काम कर सकता है, तो इस दुनिया में कोई भी बाधा उसे लक्ष्य प्राप्त करने रोक नहीं सकती है। छात्र को जीवन में एक लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए। उसके लिए लगातार कड़ी मेहनत करें और लक्ष्य हासिल होने तक बिना थके उसकी ओर बढ़ते रहें। मेहनत का फल एक दिन अवश्य मिलता है।
कॉलेज वरिष्ठ प्राध्यापक रणविजय शाही ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 100 प्रतिशत रिज़ल्ट हासिल करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने माता-पिता का सपना पूर्ण करें। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियों खुशी की लहर है। सारे विद्यार्थी खुशी से झूम रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल करने का श्रेय परिजनों के साथ ही कॉलेज के शिक्षकों को भी दिया।
समाचार 08 फोटो 08
होली उत्सव में उपहार व मिठाई पाकर गरीब बच्चों और परिजनों के चेहरे खिल उठे
उमरिया
होली के इस पावन पर्व पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले मुख्यालय से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों की बस्तियों में पहुंचकर पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे,रेवा शंकर, नितिन बसवानी की उपस्थिति में 80 नन्हे नन्हे बच्चों को खुशियों के रंग बांटने और हर उदास चेहरे पर मुस्कान लाने के कार्य के उद्देश्य उपस्थित सभी बच्चों को पिचकारी ,रंग गुलाल ,मिठाइयां, बिस्किट, फल,मुखौटा आदि उपहार में दिया गया।इस आयोजन से बच्चों के बीच हर्षोल्लास का माहौल बना रहा, और उन्होंने पूरे जोश के साथ त्योहार का आनंद लिया।उद्देश्य समाज के हर वर्ग के बच्चों तक शिक्षा और खुशियां पहुंचाना है। पाली प्रभारी मदनलाल मरावी ने कहा कि कार्यक्रम में ग्रामीण बच्चों के बीच खुशी का लहर देखने को मिला। उन्होंने कहा कि यह सराहनीय पहल है। हम सभी को इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बस्ती इलाके 80 से अधिक गरीब परिवार के बच्चों को फल, बिसकिट्स, टॉफ़ी, रंग गुलाल एवं पिचकारी का वितरण उपहार स्वरूप करते हुए उनके साथ होली का त्यौहार होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया। मिठाई, रंग गुलाल एवं पिचकारी मिलने पर बच्चों के चेहरे पर खुशियां उमड़ पड़ी, मानो उनके खुशियों का कही ठिकाना ही नही रहा।हम त्यौहार तो धूमधाम से मनाते हैं लेकिन दूसरों की खुशियों का ख्याल नहीं रखते। हम सभी को एक होकर समाज में आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों के साथ और इन बच्चों के साथ त्योहार मना कर खुशियां बॉटनी चाहिए” युवा टीम उमरिया पिछले 5 साल से नगर वासियों के सहयोग से सभी त्योहार झुग्गी झोपड़ी एवं जरूरतमंद और बुजुर्गों के साथ ही मनाती आ रही है। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बच्चों को गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी व बच्चों को सूखी होली हर्बल गुलाल से खेलने की सलाह दी।युवाओं का कहना था कि हमारे संस्कृत में त्यौहार हर्ष का संदेश देते हैं। बच्चों को यही संदेश देने के लिए आज हम लोग बच्चों के साथ होली खेलने उनके बीच पहुंचे बच्चों के साथ पर्व मनाने से खुशी मिलती है।इस दौरान पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी,प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे,रेवा शंकर,नितिन वासवानी,सुनील प्रजापति,हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,महक सोनी, खुशबू बर्मन, लष्मी महोबिया, सुनैना प्रजापति, सृष्टि महोबिया,एवं सभी उपस्थित रहे।
समाचार 09 फ़ोटो 09
कंडो की होली अभियान, युवा टीम ने दो हज़ार कंडो की बनी होलिका का दहन कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
उमरिया
आओ जलाएं कंडे की होली अभियान के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर उमरिया जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्राम पंचायत गोरईया के पाली प्रोजेक्ट कॉलोनी में पाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे,बिरासिनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट डायरेक्टर पवन वरिष्ठ समाजसेवी रामनरेश तिवारी की उपस्थिति में कंडों की होली बनाकर इसे परंपरागत तरीके से जलाया गया। यहां पर 2 हजार से अधिक कंडे होली में लगाए गए। शाम से ही उत्साह नजर आया और लोगों ने परंपरागत तरीके से हर्ष और उल्लास के साथ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया। पाली थाना प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे व पवन सम्भर ने कहा कि यह अभियान अत्यंत सराहनीय है इस अभियान से पर्यावरण के दिशा में हम सभी कार्य कर सकते हैं।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि कंडो की होली की तैयारी हमारी टीम के द्वारा 20 दिनों से किया जा रहा था।13 मार्च को ग्राम पंचायत गोरईया के पाली प्रोजेक्ट कॉलोनी में आमजन की उपस्थिति में होलिका दहन किया गया। इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि हर वर्ष हम सभी कंडों की होलिका की ही होलिका दहन करेंगे। इस दौरान पाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, बिरासनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट डायरेक्टर पवन सम्भर,समाजसेवी रामनरेश तिवारी, माया तिवारी, पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, पर्यावरण मित्र खुशी सेन,खुशबू बर्मन, महक सोनी, लक्ष्मी महोबिया,सुनैना प्रजापति, सृष्टि महोबिया,देव सिंह, सौरभ पांडे, इच्छा तिवारी एवं सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।