समाचार 01 फ़ोटो 01

जिला अस्पताल में मरीजों की दयनीय स्थिति, पानी और शौचालय की भारी किल्लत, प्रशासन बेखबर

अनूपपुर

जिला अस्पताल के प्रबंधन की लापरवाही के चलते मरीजों को बुनियादी सुविधाओं के लिए त्राहि-त्राहि करनी पड़ रही है। बुधवार और गुरुवार को भर्ती मरीजों को न तो शौच के लिए पानी मिला और न ही पीने का पानी उपलब्ध कराया गया। हालत यह है कि मरीजों के परिजनों को बाहर से पानी खरीदकर लाना पड़ा, तब जाकर उनकी जरूरतें पूरी हो सकीं।  

*सिविल सर्जन भी नहीं उठातीं फोन*

मरीजों ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. सत्या भारती तक उनकी शिकायतें पहुँचाने का कोई रास्ता नहीं है, क्योंकि वह उनके फोन भी नहीं उठाती हैं। इस वजह से अस्पताल में भर्ती लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि एक ही शौचालय पर भीड़, महिलाओं को झेलनी पड़ रही है, जिला अस्पताल में शौचालयों की हालत भी बेहद खराब है। पुरुष वार्ड के अधिकांश शौचालय बंद पड़े हैं, जिसकी वजह से मरीजों और उनके परिजनों को केवल एक ही शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसके चलते सुबह 4 बजे से लेकर 10 बजे तक महिलाओं और पुरुषों को लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है। मरीजों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  

*प्रशासन की सुस्ती बनी हुई है चुनौती*

स्थानीय नागरिकों और मरीजों ने प्रशासन से मांग की है कि जिला अस्पताल में पानी की आपूर्ति और शौचालयों की मरम्मत की व्यवस्था तुरंत की जाए। साथ ही, सिविल सर्जन को मरीजों की समस्याओं को सुनने और उनका निवारण करने के लिए गंभीरता दिखानी चाहिए।  इस मामले में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। मरीजों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

*इनका कहना है*

इस मामले को लेकर जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर के बर्मा को कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल नही उठाया।।

समाचार 02 फ़ोटो 02 

संकल्प महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने राजभवन भ्रमण का प्राप्त किया अनुभव

*राजभवन में विद्यार्थियों का स्वागत, विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक अनुभव*

अनूपपुर

संकल्प महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हाल ही में भोपाल स्थित राजभवन का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र, ऐतिहासिक धरोहर और राजभवन की सांस्कृतिक विरासत के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त की। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय प्रशासनिक प्रणाली, संविधानिक संरचना और ऐतिहासिक धरोहरों के महत्व से अवगत कराना था। 

*भ्रमण का उद्देश्य और भागीदारी*

महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय के शिक्षक राजेश पटेल एवं पुष्पा सिंह के नेतृत्व में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम से बाहर निकलकर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था, जिससे वे सरकारी कार्यप्रणाली और ऐतिहासिक धरोहरों के महत्व को समझ सकें।  

*राजभवन में विद्यार्थियों का स्वागत*

राजभवन पहुंचने पर वहाँ के वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें भवन के स्थापत्य, ऐतिहासिक महत्व और प्रशासनिक कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि राजभवन राज्यपाल का आधिकारिक निवास होता है, जहाँ से राज्य के संवैधानिक कार्यों का संचालन किया जाता है। यहाँ विभिन्न प्रशासनिक और आधिकारिक बैठकें होती हैं, जिनका प्रभाव राज्य की नीतियों और शासन प्रणाली पर पड़ता है।  

*राजभवन के प्रमुख आकर्षण*  

विद्यार्थियों को भ्रमण के दौरान राजभवन के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन करने का अवसर मिला। उन्होंने राज्यपाल के कक्ष, अतिथि गृह, सभा हॉल और अन्य प्रशासनिक भागों को देखा। विशेष रूप से, सभा हॉल का विस्तृत दौरा कराया गया, जहाँ विभिन्न सरकारी कार्यक्रम और उच्चस्तरीय बैठकें आयोजित की जाती हैं। राजभवन की भव्य वास्तुकला ने भी विद्यार्थियों को आकर्षित किया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यह भवन ब्रिटिश काल से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है और इसमें भारतीय तथा यूरोपीय स्थापत्य कला का सुंदर मिश्रण देखने को मिलता है।  

*विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक अनुभव*

इस शैक्षणिक यात्रा से विद्यार्थियों को भारत के संवैधानिक ढांचे, प्रशासनिक प्रणाली और ऐतिहासिक धरोहर के महत्व को समझने का अवसर मिला। उन्होंने जाना कि राज्यपाल की भूमिका राज्य के संचालन में कितनी महत्वपूर्ण होती है और किस प्रकार सरकार के विभिन्न अंग आपस में समन्वय स्थापित करते हैं। महाविद्यालय के संचालक अंकित शुक्ला ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाते हैं और उन्हें पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर वास्तविकता को समझने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक दौरों के आयोजन की बात कही, जिससे विद्यार्थियों को प्रशासनिक व्यवस्था और ऐतिहासिक धरोहरों की विस्तृत जानकारी मिल सके।  

समाचार 03 फ़ोटो 03

समस्या हल नही हुआ तो कोयला खदान करेंगे बंद, प्रभावित किसान उप मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

शहड़ोल

रामपुर के किसानों की एक टीम जिला के प्रवास पर आए उपमुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला जिले के दौरे पर अल्प प्रवास में बुढार पहुंचे, रामपुर के किसानों को खबर लगी वैसे ही अपनी पीड़ा को अपने प्रभारी मंत्री तक पहुंचाने हेतु बुढार पहुंचकर रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना के प्रभावित किसानों ने 2016 से रामपुर, बेलिया बड़ी, कोडयली, अतरिया, बिछिया, खैरबना, एवं अन्य गांव चींटी की चाल किसानों के विस्थापन मुआवजा और रोजगार को लेकर एसईसीएल एवं सहयोगी जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है, जबकि उद्योग को लेकर कोल मंत्रालय सोहागपुर रामपुर और जिला प्रशासन कोयले को खनन तेजी से कैसे कर रहे है, जबकि पॉलिसी में साफ दर्ज है कि जब तक किसानों के विस्थापन की कार्यवाही पूर्ण नहीं होगी तब तक खदान को संचालित नहीं किया जाएगा, लेकिन यहां पर अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके शेर खाजा की कहावत चरितार्थ हो रही है, रामपुर के किसानों के आश्रित को अलग-अलग जगह रोजगार में भेज दिया गया है, रहने के लिए कमरा और ना कोई सुविधा उन्हें मुहैया कराया गया है, उनके माता-पिता बुजुर्ग रामपुर में खदान के प्रदूषण का शिकार होते चले जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में किसानों के द्वारा उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला से पुनर्वास पुनर्स्थापना पर संपत्ति की समस्त प्रकार के मुआवजा और रोजगार के कार्यवाही के साथ आश्रितों की समस्या पर ज्ञापन सौपा। किसानों ने मांग की खुली खदान परियोजना से प्रभावित होने के कारण खुली खदान भेजा जाए, हमारे किसानों के समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए, अन्यथा किसान मजबूर होकर सड़क पर उतरेंगे और जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा खदान को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करेंगे, ज्ञापन में उपस्थित मुख्य रूप से जनपद सदस्य चंद्र कुमार तिवारी, पूर्व सरपंच झोले बैगा,  सांसद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ साथी राजकमल मिश्रा, आनंद त्रिपाठी, उप सरपंच राजाराम पूर्व जनपद सदस्य नेमसाय राठौर, दिलीप पांडे, राजेश सोनी, वेद प्रकाश,सामाजिक कार्यकर्ता एवं किसान नेता भूपेश शर्मा सहित अन्य ग्रामीण की उपस्थिति रही। उपमुख्यमंत्री के द्वारा अस्वस्थ कराया गया की जिला कलेक्टर से इस संदर्भ में बात करेंगे। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

पीआरटी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

*मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा थीम प आयोजित शिविर*

अनूपपुर

नगर में संचालित पंडित राम गोपाल तिवारी महाविद्यालय अनूपपुर के द्वारा महाविद्यालय में अध्यनरत NSS के स्वयंसेवकों हेतु 7 दिवसीय विशेष शिविर का प्रारंभ, महाविद्यालय द्वारा लिए गए गोद ग्राम बर्री में शुभारंभ हुआ। विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ जीवन मूल्यों को समझने, उनमें समाज के प्रति जिम्मेदारी व सहभागिता की समझ पैदा करने और समाज में जागरूक पैदा करने हेतु महाविद्यलाय द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है। इस विशेष शिविर के दौरान शिविरार्थी विविध गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा के साथ संस्कार और सामाजिक जीवन के नैतिक मूल्यों को भी समझते है ।।शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा बहुउपयोगी परियोजना माध्यम से समाज एवं लोगों के बीच संदेश कि पर्यावरण संरक्षण, कार्य के समुदाय के प्रसारित किया जल संरक्षण, विद्युत संरक्षण, कुपोषण स्वच्छता, शिक्षा, मतदाता और बेटी बचाओ-इत्यादि गतिविधियों में की क्या भूमिका होनी से बचाव, जागरूकता बेटी पढ़ाओ सामान्य जन चाहिए।

मुख्य अतिथि के रूप में  शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के प्राचार्य डॉ आर. एस. बाटे  विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.जे. के. संत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉक्टर ज्ञान प्रकाश पांडे, एवं उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता पीआरटी महाविद्यालय डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा कि गई, उद्घाटन सत्र का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के अनुपम छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि समर्पित कर की गई । तत्पश्चात स्वयंसेवकों भेंट करके के अतिथियों किया। मुख्य अतिथि डॉ आर एस बाटे जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ सेवा के रूप में कार्य करते देखकर प्रसन्नता जाहिर की गयी और कहा गया कि विद्यार्थियों में इस तरह के सेवा भाव से ही उनमें व्यक्तित्व निर्माण होता है। डॉ. जे के संत जी के द्वारा अपने उद्बोधन मे विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को समझने और उनको जीवन में अनुसरण करने की बात कहीं गयी । वहीं डॉ. ज्ञान प्रकाश ने विद्यार्थियों का समाज के प्रति उत्तरदायित्व और उनके निर्वहन पर अपना व्याख्यान दिया। अंत में डॉक्टर देवेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिविर जीने की कला सिखाता है। सात दिवसीय विशेष शिविर मय भारत के एवं डिजिटल साक्षरता युवा थीम पर आयोजित  है। इसके साथ ही सभी स्वयंसेवकों को सात दिवसीय शिविर की रूप रेखा से विस्तार से अवगत करवाया। अंत मे शिविर के कार्यक्रम अधिकारियों के द्वारा दैनिक क्रियाकलापों की सूची विद्यार्थियों को बताई। विद्यार्थियों को खेल और मनोरंजन के कुछ तरीके भी कार्यक्रम अधिकारी रंजना साहू के द्वारा दी गई तत्पश्चात अल्पाहार के उपरान्त सत्र समाप्त की घोषणा की गई। उद्घाटन सत्र में महाविद्यलाय के स्वयंसेवकों के अलावा महाविद्यालय के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

समाचार 05 फोटो 05

शिवसेना ने  8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

अनूपपुर

शिवसेना ने सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि कुछ दिनों पूर्व देवशरण सिंह जी एवं दीपक पटेल जी के द्वारा अनूपपुर कलेक्टर को कोतमा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र की अव्यवस्थाओं की निम्नलिखित 07 मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन सौंपने के ब महीने भर बीत जाने  के बाद भी प्रशासन के द्वारा इन सभी मांगो को पूरा ना किए जाने पर देवशरण सिंह जी एवं दीपक पटेल जी आमरण अनशन में बैठने को मजबूर हुए हैं जो कि प्रशासन द्वारा बीमारी का बहाना बता कर आमरण अनशन समाप्त करवाकर देवशरण सिंह जी एवं दीपक पटेल जी को जबरन अनूपपुर चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जो कि जिले की प्रशासन व्यवस्था की कमी को पूरी तरीके से दर्शाता है जिसका शिवसेना कड़ा विरोध करती है ।

8 मांगे इस प्रकार से हैं। सीएचएमओ आरके वर्मा के अनूपपुर में पदभार संभालने के बाद अनूपपुर की स्वास्थ व्यवस्था पूरी तरीके से बदतर हो गई है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा के साथ जिले की स्वास्थ व्यवस्था को ठीक करने के लिए सीएमएचओ आरके वर्मा का अनूपपुर जिले से स्थानांतरित किया जाए।कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला और पुरुष डॉक्टरों का अभाव है, जिसके कारण मरीजों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए भी रेफर कर दिया जाता है। एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण मरीजों को रेफर किए जाने पर कई घंटे इंतजार करना पड़ता है और कभी-कभी रेफर किए गए स्थान तक पहुंचने से पहले मरीज की मृत्यु हो जाती है।  शासन द्वारा दी गई दवाइयों की कमी है, जिसके कारण मरीजों को दर-दर भटकना पड़ता है। जांच संबंधी मशीनरी उपकरण होने के बावजूद भी मरीजों की पूर्णता जांच नहीं की जाती है और मरीजों को जांच हेतु बाहर भेज दिया जाता है। साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण गंदगी का अंबार लगा रहता है। शासन द्वारा कायाकल्प योजना के तहत दी गई राशि का दुरुपयोग किया गया है, जिसके कारण अस्पताल में कोई सुधार नहीं हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी है, जैसे कि टीवी, कूलर, एसी, फैन, हिटर इत्यादि।

शिवसेना ने चार दिनों के भीतर उक्त 08 मांगे को पूरा करने की बात कही है अन्यथा शिवसेना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा के सामने सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

समाचार 06 फ़ोटो 06

वर्तमान तकनीकी युग में स्वरोजगार  कैरियर का बेहतर विकल्प- प्रो. विनोद कुमार 

अनूपपुर

अनूपपुर जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के बौद्धिक सत्र में उपस्थित मुख्य वक्ता प्रो. विनोद कुमार कोल, जिला नोडल स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ ने शिविरार्थियों को स्वरोजगार के अवसरों एवं स्वरोजगार की आवश्यकता के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज के इस तकनीकी युग में युवाओं में तकनीकी दक्षता हासिल करना बहुत आवश्यक है ।यदि युवा किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञ है तो उसके लिए रोजगार के असीमित अवसर हैं आज के तारीख में किसी व्यक्ति को केवल सरकारी नौकरी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उसे रोजगार के नए क्षेत्र की तलाश करने की जरूरत है, जिसमें वह अधिक बेहतर कैरियर बन सकता है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सूरज परवानी सहायक प्राध्यापक , शासकीय तुलसी महाविद्यालय उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका सरस्वती चौधरी ने किया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का प्रारंभ प्रातः योग, व्यायाम और ध्यान के साथ हुआ । इस अवसर पर शिविर संचालक डॉ ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने शिविरार्थियों को प्राणायाम और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया । इसके उपरांत परियोजना सत्र में वॉलिंटियर्स में शिविर स्थल को स्वच्छ करते हुए प्लास्टिक मुक्त किया एवं आसपास के क्षेत्र को पूर्णता स्वच्छ बनाने का प्रयास किया। दिन के चौथे सत्र में पारम्परिक खेलों का आयोजन हुआ जैसे कितने भाई कितने, राम-रावण , रूमाल झपट्टा आदि। इन खेलों में शिविरार्थियों ने पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

समाचार 07 फोटो 07

थाना में पुलिसकर्मी ने बनाया रील, सोशल मीडिया में किया वायरल, कौन करेगा कार्यवाही, देखे वायरल वीडियो

अनूपपुर

एक ओर जहां पुलिस का काम कानून व्यवस्था बनाए रखना है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत थाने में रील बनाते नजर आ रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। अब सवाल उठता है कि क्या वर्दी में रहते हुए इस तरह का आचरण उचित है, क्या ड्यूटी के दौरान मनोरंजन को प्राथमिकता देना सही है, और सबसे महत्वपूर्ण, इस पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए।

अगर नियमों की बात करें, तो पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि होता है। सरकारी आदेशों के मुताबिक, ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की निजी गतिविधि, जो कार्यक्षमता को प्रभावित करे, अनुशासनहीनता मानी जाती है। इस मामले में संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच हो सकती है और अनुशासनात्मक कार्रवाई भी संभव है। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के साथ पुलिस कर्मियों की इस तरह की हरकतें उनकी छवि पर भी असर डालती हैं। हालांकि, क्या इस पर कोई ठोस नीति बनाई जानी चाहिए। क्या सिर्फ विभागीय जांच से मामला खत्म हो जाएगा, या फिर इससे बड़ा संदेश देने की जरूरत है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

उत्कृष्ट विद्यालय के लिये हुआ रामबहोर पाल का चयन 

उमरिया 

शासन द्वारा मेधावी छात्रों के सर्वसुविधा युक्त निशुल्क अध्ययन हेतु जिला व ब्लाक स्तर पर स्थापित उत्कृष्ट विद्यालयों अर्थात माडल स्कूलो की स्थापना की गई है, जहा कक्षा 9 से 12 तक अध्ययन हेतु आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा 2025 में उमरिया जिले के ग्राम पंचायत सलैया निवासी श्रीमती रेखा पाल लवकेश सिंह पाल के सुपुत्र रामबहोर पाल ने मॉडल स्कूल विजयराघवगढ मे प्रवेश हेतु स्थान बनाया है,माडल स्कूल प्रवेश मिलने पर उनके घर परिवार वासियो में खुशी है।इस चयन से समाजसेवी प्रदीप सिंह कुशवाह, रामदुलारे जायसवाल,  उमेश सिंह कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, सलैया स्कूल शिक्षक मंतु पाल , प्रधानाध्यापक पुष्पा रानी सिंह, संध्या मैम , विजय कुशवाहा शिक्षक, भोला पटेल, दिनेश बर्मन, अशोक कुशवाहा, रमाकांत पटेल आदि ने बच्चे को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की है।

समाचार 09 

63 लीटर अवैध शराब पुलिस ने किया जप्त

अनूपपुर

मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि बिजुरी मे बिजली आफिस से कबाडी मोहल्ले के रास्ते से दो व्यक्ति अवैद्य रुप से देशी व अंग्रजी शराब के क्वाटर ले जा रहे है, जिस पर थाना बिजुरी से टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये आरोपी गोपाल साहू पिता धरमदास साहू उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 कबाडी मोहल्ला बिजुरी, रविराज नामदेव पिता दशरथ प्रसाद नामदेव उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 सीएलके स्कूल के पास लोहसरा बिजुरी को पकड गया, जिनके पास से कुल 63 लीटर अवैद्य देशी एवं अंग्रेजी शराब कीमती 31750 रुपये की जप्त की जाकर थाना बिजुरी मे अपराध 93/25 धारा 34(2) आब एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।

समाचार 10

शराब पीकर वाहन चलाने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही 

अनूपपुर

थाना अमरकंटक  पुलिस स्टाफ द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध थाना अमरकंटक में दो मोटरसाइकिल वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है मोटरसाइकिल वाहन  को  जप्त कर सुरक्षारर्थ थाना परिसर अमरकंटक में खड़ा कराया गया है उपरोक्त प्रकरण पृथक से माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा । अमरकंटक थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वाले तथा बेतरतीब तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए वाहन चालकों में भय एवं डर का वातावरण  व्याप्त है पुलिस की उक्त कार्रवाई कि नागरिकों ने सराहना की है तथा कहा है कि इस तरह का चेकिंग अभियान निरंतर नगर में चला रहे इससे शराबी तथा बदमाश अपराधी किस्म के लोग डरेंगे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget