प्रगतिशील लेखक संघ की बैठक संपन्न, अन्य विषयों पर की चर्चा

प्रगतिशील लेखक संघ की बैठक संपन्न, अन्य विषयों पर की चर्चा


अनूपपुर

विगत दिवस प्रलेस अनूपपुर की मार्च माह की बैठक , प्रलेस अध्यक्ष गिरीश पटेल के निवास पर संपन्न हुई । प्रलेस द्वारा प्रकाशित होने वाली पुस्तक के संबंध में चर्चा हुई, इस पुस्तक के लिए सुधा शर्मा, रामनारायण पाण्डेय, विजेंद्र सोनी, मीना सिंह, नीरज श्रीवास्तव,तापस कुमार हाजरा, अभिलाषा अग्रवाल तथा संतोष सोनी की कविताएँ प्राप्त हुईं हैं साथ ही आनंद पाण्डेय और असीम मुखर्जी के लेख प्राप्त हुए हैं । जिन लेखकों के लेख और कवियों की कविताएँ आना शेष हैं, उनके प्राप्त होते ही संपादक मंडल सारी रचनाओं का संपादन कर प्रकाशक से चर्चा कर पुस्तक के प्रकाशन हेतु पहल करेगा । बैठक में इस विषय पर भी चर्चा हुई कि जिन सदस्यों की वार्षिक सहयोग राशि बकाया है वे अविलंब इसे जमा करा दें ।

प्रदेश प्रलेस के द्वारा आरती द्वारा संपादित त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका “ समय के साखी “ जिसकी एक प्रति का मूल्य 200 रुपए है, वार्षिक  700 रुपए द्विवार्षिक 1400 तथा आजीवन 5 हजार रुपए हैं, इसके लिये प्रलेस अनूपपुर का सदस्य इसका भी सदस्य हो सकता है । प्रलेस अनूपपुर के सदस्यों के अलावा और भी कोई व्यक्ति यदि यह पत्रिका प्राप्त करना चाहता है तो वह प्रलेस अनूपपुर से संपर्क कर सकता है । इस बैठक में पवन छिब्बर, आनंद पाण्डेय, रामनारायण पाण्डेय,भूपेश शर्मा, विजेंद्र सोनी, असीम मुखर्जी, नीरज श्रीवास्तव तथा गिरीश पटेल उपस्थित रहे ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget