गलत इलाज कर लोगों की जान से खेल रहे है डॉक्टर, बीमारी कुछ मगर टीवी का शुरू कर दिया इलाज

गलत इलाज कर लोगों की जान से खेल रहे है डॉक्टर, बीमारी कुछ मगर टीवी का शुरू कर दिया इलाज        

*पीड़ित ने अधिकारियों से की शिकायत*


अनूपपुर

जिले के शासकीय अस्पतालों का हाल बेहाल है ,आलम ये है कि धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर गलत इलाज कर रहे है, मरीज को बीमारी कुछ और है डॉक्टर लापरवाही पूर्वक गलत इलाज कर रहे है ,डॉक्टर के लापरवाही पूर्वक गलत इलाज करने का एक सनसनीखेज मामला आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले से सामने आया है। जहां जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में पदस्थ शासकीय डॉक्टर के लापरवाह पूर्वक एक मरीज का बिना किसी जाँच के ही टीवी का इलाज शुरू कर दिया,  जबकि उस मरीज को टीवी था ही नहीं, गलत इलाज करने से आहत मरीज ने मामले की शिकायत जिले के अधिकारियों से की है।

अनूपपुर जिले के रहने वाले दीप नारायण शर्मा नामक व्यक्ति के पैर में (BOIL बालतोड़) घाव की बीमारी से ग्रसित था, जिसका इलाज कराने के लिए याशिका नर्सिंग होम मनेंद्रगढ़  छत्तीसगढ़ गए था, जहां डॉक्टर शिशिर प्रीतम गुरिया द्वारा पैसे की लालच में दो बार ऑपरेशन किया, उसके बाद भी घाव नहीं सूख रहा था जिस पर  इलाज के दौरान पीड़ित दीप नारायण शर्मा को डॉक्टर ने स्किन टीवी बीमारी से ग्रसित होना बताया ,जिससे वह अपने गृह नगर बिजुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर मनोज सिंह से इलाज कराना शुरू किया ,लेकिन हैरत की बात यह रही की डॉक्टर मनोज ने बिना किसी जांच कराए ही मरीज पीड़ित दीप नारायण का स्किन टीवी का इलाज शुरू कर दिया, जबकि उन्हें टीवी स्किन नामक बीमारी थी ही नहीं, इस बात का खुलासा तब हुआ जब मरीज इसका इलाज कराने नागपुर के सेवन स्टार बड़े अस्पताल पहुंचे ,जहां जांच में स्किन टीवी संबंधी कोई बीमारी थी ही नहीं, यह बात सुनते ही मरीज के मानो पैर तले जमीन ही खिसक गई , मरीज नागपुर से पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अनूपपुर पहुंच डॉक्टर के लापरवाही पूर्वक गलत इलाज करने से उन्हें हुई परेशानियों का सामना करना पड़ा ,उसकी शिकायत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से की है, जिला प्रशासन अब मामले की जांच करा रहा है।  

इनका कहना है।

मामला संज्ञान आया है। मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

*आर के बर्मा सीएमएचओ अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget