मंदिर को भी नही छोड़ा चोरो ने, भगवान की मूर्ति की चोरी, दिनदहाड़े घर मे घुसे चोर
*5 लाख रुपए के जेवर एवं नगद रुपए लेकर हुए फरार*
शहडोल
सोहागपुर थाना क्षेत्र के नए यातायात थाने के समीप सुने घर में दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने कृष्ण भगवान की मूर्ती भी चोरी कर ली है। परिवार उज्जैन गया था,चौकीदार घर में सोता था, सोमवार की सुबह चौकीदार घर में ताला लगाकर गया और परिवार कुछ देर बाद लौट कर घर पहुंचा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था। घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था, सोने चांदी के जेवरात एवम नगद लेकर चोर फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 के रहने वाले सुजीत शुरी के घर यह चोरी की वारदात हुई है। पीड़ित ने बताया कि वह परिवार के साथ 13 मार्च को उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने गया हुआ था। और आज सोमवार को उन्हें वापस लौटना था। परिवार जब घर से उज्जैन गया तो एक चौकीदार को उन्होंने घर में सोने के लिए लगाया हुआ था। जो चौकीदार प्रतिदिन रात में सोता था। और सुबह अपने घर चला जाता था।
शिकायतकर्ता सुजीत ने यह भी बताया कि सोमवार को चौकीदार सुबह 11:00 बजे घर में ताला लगाकर चला गया, क्योंकि उससे हमारी बात हुई थी कि हम कुछ घंटे के अंदर घर पहुंच रहे हैं। 1:00 बजे परिवार घर पहुंचा तो घर के सामने लगा लोहे के दरवाजे में ताला टूटा हुआ था, अंदर लकड़ी का दरवाजा टूटा था, परिवार जब घर के अंदर कमरे में घुसा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था, और घर के अंदर रखी अलमारी के लॉकर से सोने चांदी के जेवर एवं नगद रुपए चोरी हो चुके थे। चोरों ने घर के अंदर स्थापित भगवान कृष्ण की प्रतिमा को भी अपने साथ ले गए है। दिनदहाड़े 2 घंटे में यह चोरी की वारदात हुई है।
दिनदहाड़े हुई चोरी की इस वारदात में लगभग 5 लाख रुपए का जेवर एवं नगद रुपए लेकर कर चोर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी परिवार ने सोहगापुर पुलिस को दी है। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही है।
सिंहपुर थाना क्षेत्र के उधीया गांव में 10 लाख से अधिक की चोरी 4 माह पहले हुई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक चोरी के मामले में चोरों को गिरफ्तार नही किया है। परिवार की पूरी जमा पूंजी लेकर कर चोर फरार हो गए,परिवार ने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर फरियाद की लेकिन अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई।