अवैध रेत परिवहन पर मामला दर्ज, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित जप्त
अनूपपुर
जिले में अवैध रेत परिवहन करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बम्हनी धनगवां तरफ भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली कठना नदी से रेता लोड कर ग्राम धनगवां तरफ आ रहा है, देखा तो एक नीले रंग का ट्रेक्टर मय ट्रॉली इंडो फार्म कम्पनी जिसका नम्बर एम पी 65 ए ए 0273 जिसके ट्राली मय रेता लोड मिला ट्रेक्टर को पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर रुकवाया गया। ट्रेक्टर ड्राईवर का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप कोल पिता कमलेश कोल उम्र 21 वर्ष निवासी धनगवां चौकी का बताया, ट्रेक्टर मालिक का नाम व ट्रेक्टर ट्रॉली में लोड रेता के दस्तावेज चाहे गये, जो ट्रेक्टर मालिक का नाम पंकज पटेल पिता अनिल प्रसाद पटेल निवासी धनगवां चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा के कहने पर कठना नदी से चोरी कर रेता रक्सा में बिक्री करने हेतु ले जाना और ट्रेक्टर ट्रॉली में लोड रेता के दस्तावेज न होना बताया है। ड्राइवर द्वारा म.प्र. शासन गोडारू नाला से रेता चोरी करके ट्राली मे लोड किया था। ट्रेक्टर ड्राईवर व मालिक का यह कृत्त्य अपराध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि. एवं 130/177(3), 3/181, 5/180 एमव्ही एक्ट का अपराध पाये जाने पर ट्रेक्टर मय ट्राली व चोरी का रेता करीबन 3 घन मीटर कीमती 5 हजार रुपए व ट्रेक्टर मय ट्राली कीमत 6 लाख कुल कीमती 6 लाख 5 हजार का जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। ट्रेक्टर ड्राईवर व मालिक के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।