जीवन बीमा के नियमों में बदलाव के विरोध में रामलीला मैदान में अभिकर्ताओ ने किया विरोध
अनूपपुर
कोतमा शाखा अध्यक्ष आरबीएस बघेल एवं मध्य जोन उपाध्यक्ष सुनील निगम के नेतृत्व में अभिकर्ताओं ने रामलीला मैदान पहुंचकर नियमों के बदलाव का किया विरोध जताया। जीवन बीमा नियमों के बदलाव के विरोध में रामलीला मैदान में लाखों अभिकर्ता एकत्रित हुए। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया यूनियन की संयुक्त नेतृत्व के विरोध प्रदर्शन पर देश के कोने-कोने से भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने रामलीला मैदान दिल्ली में पहुंचकर सरकार के नीतियों का विरोध किया यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली में हुआ, जहां 9 लोकसभा सांसद और 2 राज्यसभा सांसद मौजूद थे। सभी सांसदों ने अभिकर्ताओं की मांगों का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि वे इन मांगों को संसद में रखेंगे।अभिकर्ताओं की मुख्य मांगें हैं बोनस दर बढ़ाना जीवन बीमा धारकों को अधिक ब्याज दर देना।जीवन बीमा पर लगने वाले जीएसटी को हटाना। जीवन बीमा प्रीमियम पर आयकर में छूट देना। अभिकर्ताओं का कमीशन बढ़ाना बैंकों को जीवन बीमा करने से रोकना। सभी शाखाओं में रिवाइवल और मैच्योरिटी की सुविधा देना।हेल्थ इंश्योरेंस और मोटर दुर्घटना बीमा करने की सुविधा देना।