समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति अधिकारियों को कमिश्नर ने नोटिस के दिए निर्देश
शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभागार में समयावधि पत्रों की संभाग स्तरीय समीक्षा की। कमिश्नर ने महिला बाल विकास, जनजातिय कार्य विभाग, पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। कमिश्नर ने समाधान ऑनलाइन, सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की तथा निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति अधिकारियों को शोकाज नोटिस देने के निर्देश भी दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व मिनिषा पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।