मझगवां के जंगल में आग लगाने वाला गिरफ्तार
अनूपपुर
जंगल में आग लगाने वाले एक व्यक्ति को वन विभाग द्वारा गिरफ्तार कर उसके पास से सामग्री जप्त करते हुए प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत दैखल पश्चिम बीट के कक्ष क्रमांक पी,एफ,409 में 7 मार्च की दोपहर 55 वर्षीय मेघई कोल पिता मायाराम कोल निवासी मझगवां थाना भालूमाड़ा जंगल के अंदर एवं बाहर आग लगा रहा था, तभी सूचना मिलने पर बीट गार्ड दैखल पश्चिम दुर्गेश कुमार पटेल अपने सुरक्षा श्रमिकों के साथ मेधई कोल को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करते हुए उसके पास से एक माचिस एवं मवेशी चराने के लिए रखें डंडा को जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम 1927 की धारा 33(1)घ,ड,के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए परिक्षेत्र सहायक फुनगा रमेश प्रसाद पटेल एवं वनरक्षक राकेश रौतेल के साथ अनूपपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।