झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, तापमान गिरा
अनूपपुर
मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में अचानक मौसम बदला सुबह से ही आसमान में घना काला बादल छाया रहा, 11 बजे से रिमझिम फुहार होती रही लेकिन मौसम अचानक फिर बदला और 12 बजे से 2 बजे तक बादल दो घंटे झूम कर झमाझम बारिश करते रहे, इससे मौसम अप्रत्याशित ढंग से बहुत ठंडा हो गया दो-तीन दिनों तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था, वह अचानक 24 डिग्री सेल्सियस आ गया 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज हुई, वहीं न्यूनतम तापमान भी काफी नीचे आ गया, दोपहर 2 बजे न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, पवित्र नगरी अमरकंटक में झमाझम हुई वर्षा से मौसम खासा सुहाना ठंडक भरा हो गया है, इससे पर्यटक तीर्थ यात्री काफी खुश नजर आए। पवित्र नगरी अमरकंटक आए दूरस्थ अंचलों के पर्यटक तीर्थ यात्री अमरकंटक के बदले खुशनुमा मौसम का भरपूर आनंद लिया । बदले हुए मौसम से प्रफुल्लित एवं खुशी खुशी पर्यटन स्थलों का घूम घूम कर लुत्फ़ उठाते रहे। ऐसे खुशनुमा मौसम की उन्होंने परिकल्पना तक नहीं की थी ।