दादा के सामने मासूम बच्ची का बाइक सवार ने किया अपहरण, पुलिस एलर्ट मोड पर
उमरिया
जिले के चंदिया नगर से एक मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आने के बाद पूरी रात पुलिस जुटी रही लेकिन मासूम बच्ची का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने रात में ही आसपास के जंगल और रास्तों में जाकर देखा लेकिन कहीं भी ऐसा कोई सुराग नहीं मिला, जिससे बच्ची तक पहुंचा जा सके। लगभग डेढ़ सौ की संख्या में पुलिस बल रात भर बच्ची की तलाश में लग रहा।मासूम बच्ची के अपहरण की यह घटना चंदिया प्राइमरी स्कूल के सामने शाम को हुई थी।
मासूम बच्ची के अपहरण की यह घटना उसके दादा के सामने ही हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए उमरिया एसडीओपी डॉक्टर नागेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि चंदिया थाना क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक 9 वर्षीया बच्ची का स्कूल से निकलते ही अज्ञात बाइक सवार द्वारा अपहरण कर लिया गया है। वहीं उन्होंने जानकारी दी कि बच्ची के दादा ने बताया है कि लगभग साढ़े चार बजे बच्ची प्राइमरी स्कूल से जैसे ही बाहर निकली एक बाइक सवार व्यक्ति ने उसे जबरन बाइक में बैठा लिया और ले जाने लगा। इस पर बच्ची चिल्लाने लगी। इस घटना को उसके दादा ने देखा और वो भी आवाज लगाने लगा। तब तक अज्ञात बाइक सवार मासूम को लेकर भाग गया। जिसके बाद कुछ लोग दौड़े भी लेकिन उसका पता नही लग पाया है।
एसडीओपी ने बताया कि जैसे ही चंदिया पुलिस को सूचना मिली और हम लोगों तक सूचना पहुंची चारो तरफ अलग- अलग दल भेज कर हर सम्भावित जगह और रास्ते पर सर्चिग करवाई जा रही है। साथ ही जिले के सीमावर्ती थानों को भी एलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिलों की पुलिस भी बच्ची की तलाश कर रही है और जैसे ही इस मामले में कोई जानकारी मिलती है तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उमरिया पुलिस ने इस मामले में शहडोल, डिंडोरी, कटनी, सतना की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है।