ओलंपियाड राज्य स्तर की परीक्षा में हंशिका आहूजा की सहभागिता, विद्यालय को मिला सम्मान
अनूपपुर
मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र ओलंपियाड 2024-25 की भोपाल में आयोजित राज्य स्तर अंग्रेजी ओलंपियाड की परीक्षा में जिला अनूपपुर से जैतहरी के प्राथमिक विद्यालय गोबरी की छात्रा कुमारी हंशिका आहूजा ने अंग्रेजी विषय की वर्ड पावर चैंपियनशिप परीक्षा में सहभागिता करते हुए विद्यालय को सम्मान दिलाया है। हंशिका आहूजा पिता अमित कुमार आहूजा कक्षा 5 में पढ़ती है और कम उम्र में ही बहुत ही होनहार होने के साथ साथ ऊर्जावान छात्रा है। विदित है कि इसके पूर्व भी शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोबरी के संकुल प्रभारी हर प्रसाद तिवारी, सीएसी जितेंद्र कुमार गुप्ता, शिक्षक इमरान खान तथा शिक्षिका गिरिजा सोनी के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर और जिला स्तर पर आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में हंशिका आहूजा ने अंग्रेजी विषय और गणित विषय में अनूपपुर जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया था। हंशिका आहूजा के अनूपपुर जिले में प्रथम स्थान लाने एवं राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड वर्ड पावर चैंपियनशिप में सहभागिता लेने पर विद्यालय के शिक्षकों ने तथा सिन्धी समाज के सभी लोगों ने बधाई देते हुए और भी आगे अच्छी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने हेतु शुभाशीष दिया। हंशिका आहूजा ने राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड वर्ड पावर चैंपियनशिप में सहभागिता करते हुए जैतहरी नगर व शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोबरी को सम्मान दिलाया है।