समाचार 01 फ़ोटो 01

छात्राओं से अश्लील हरकत मामले मे प्राचार्य एच एल बहेलिया को कमिश्नर ने किया निलंबित 

अनूपपुर

जिला मुख्यालय की शासकीय उच्च विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य एच एल बहेलिया के विरुद्ध अपराध दर्ज के 20 दिनों के बाद जनजाति कार्य विभाग द्वारा भेजे गए निलंबन प्रस्ताव पर कमिश्नर शहडोल ने निलंबित कर दिया है, प्राचार्य एच एल बहेलिया के निलंबन प्रस्ताव को कई दिनों तक आदिवासी विभाग ने दवा कर रखे हुए थे, कई तरह के हस्तक्षेप के बाद निलंबन के प्रस्ताव को कलेक्टर अनूपपुर के माध्यम से कमिश्नर शहडोल को भेजा गया। ज्ञात हो की यह निलंबन प्राचार्य द्वारा छात्रों से छेड़छाड़ के मामले मे दर्ज हुई अपराध को लेकर किया गया है, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर की छात्राओं ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए प्राचार्य बहेलिया पर छेड़छाड़ का अपराध दर्ज करवाया था, विगत कई दिनों से प्राचार्य बी एल बहेलिया द्वारा छात्राओं से की जा रही अश्लील हरकतें जिस पर छात्राएं लोक लज्जा के कारण इसकी शिकायत थाने में नहीं करती थी, और आखिरकार छात्राओं ने एकजुट होकर हिम्मत दिखाते हुए 25 जनवरी को प्राचार्य के विरुद्ध कोतवाली थाने अनूपपुर मे अपराध दर्ज करवाया था ।

* बैड टच की शिकायत *

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राचार्य एच एल बहेलिया रविवार विद्यालय के अवकाश के दिन छात्राओं को अतिरिक्त कक्षाओं के नाम पर स्कूल बुलाते थे और उनसे बैड टच जैसे घिनौनी हरकतें करते थे, इन्हें इनकी हरकतों पर पहले भी चेतावनी दी गई थी, शिकायत न होने की वजह से इनके हौसले बढ़ते गए और फिर यह अपनी हदें पार करते चले गए।

* कोतवाली पुलिस ने किया था गिरफ्तार *

कोतवाली पुलिस अनूपपुर ने छात्राओं व उनके परिजनों की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 37/25 धारा 74 बीएनएस, 7, 8, 9 (ग) (च), 10 पास्को एक्ट, अपराध क्रमांक 38/25 धारा 74 बीएनएस, 7, 8, 9 (ग) (च), 10 पास्को एक्ट एवं अपराध क्रमांक 39/25 धारा 74 बीएनएस 7, 8, 9 (ग) (च), 10 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर दिनांक-25-01-2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर के आदेशानुसार दिनांक-2 को जिला जेल अनूपपुर में निरूद्ध किया गया था ।

*यह हुआ आदेश*

कलेक्टर, (जनजातीय कार्य विभाग) जिला अनूपपुर (म.प्र.) के पत्र क्र./710/शि.स्था.2/ज.का.वि./2025, अनूपपुर दिनांक 15-02-2025 द्वारा प्रेषित प्रस्ताव अनुसार एच.एल. बहेलिया, प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.अनूपपुर के विरूद्ध दिनांक-25-01-2025 को छात्राओं की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 37/25 धारा 74 बीएनएस, 7, 8, 9 (ग) (च), 10 पास्को एक्ट, अपराध क्रमांक 38/25 धारा 74 बीएनएस, 7, 8, 9 (ग) (च), 10 पास्को एक्ट एवं अपराध क्रमांक 39/25 धारा 74 बीएनएस 7, 8, 9 (ग) (च), 10 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर दिनांक-25-01-2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर के आदेशानुसार दिनांक-26-01-2025 को जिला जेल अनूपपुर में निरूद्ध किया गया है तथा वर्तमान में प्राचार्य बहेलिया जिला जेल अनूपपुर में निरूद्ध हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

मारपीट से आई चोट, उपचार दौरान वृद्ध की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अनूपपुर

पांच माह पूर्व मारपीट से आई चोट पर निरंतर उपचार कराए जाने पर सुबह 66 वर्षीय बृद्ध की जिला अस्पताल अनूपपुर में मौत हो गई जिस पर परिजनों ने मारपीट के कारण मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है,अस्पताल पुलिस द्वारा कार्रवाई की।

घटना के संबंध में बताया गया कि 7 अक्टूबर 2024 अनूपपुर तहसील के सामने बद्री प्रसाद राठौर पिता रामाधीन राठौर एवं पुत्र भगवानदास राठौर 34 वर्ष निवासी भगतबांध के साथ भगवानदास राठौर की पत्नी सरोज राठौर के साथ पूर्व से चल रहे विवाद पर अनूपपुर न्यायालय में खाना खर्चा का प्रकरण विचाराधीन है, जिस पर सामतपुर में समाज के लोगों द्वारा सामाजिक बैठक कराई गई थी, बैठक में अन्य लोगों के समझाये जाने पर दोनों पक्ष तहसील में जाकर शपथ पत्र बनवाने को पहुंचे इसी बीच भगवान दास की पत्नी सरोज राठौर उसका भाई रुद्रप्रताप राठौर,ससुर भीखम राठौर ने गाली-गलौज करते हुए भगवान दास एवं बदी प्रसाद राठौर के साथ मारपीट की, जिससे भगवान दास के शरीर में चोट आई वही बद्री प्रसाद राठौर के सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आने पर कोतवाली अनूपपुर पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 445/24 दर्ज करते हुए कार्यवाही की थी, सिर में गंभीर चोट होने के कारण बद्री प्रसाद राठौर को जिला चिकित्सालय अनूपपुर प्राइवेट चिकित्सालय शहडोल एवं रायपुर में उपचार कराए जाने के साथ तथा बीच-बीच में तबीयत खराब होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराते हुए उपचार कराया, कुछ दिनों में कुछ ठीक हो जाने पर घर ले जाते गए, 6 मार्च को फिर से तबीयत खराब होने पर बद्री प्रसाद राठौर को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया, जिस पर उपचार दौरान मृत्यु हो गई, मृतक के पुत्र भगवान दास राठौर एवं परिजनों द्वारा पूर्व में पत्नी सरोज राठौर, साला रूद्र प्रसाद राठौर एवं ससुर भीखम राठौर तीनों निवासी सामतपुर/अनूपपुर पर पिता बद्री प्रसाद राठौर के साथ मारपीट करने के कारण आई चोट से उपचार दौरान मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मृतक बृद्ध की मृत्यु पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों एवं अन्य की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर डियूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम,करा कर जांच की।

समाचार 03 फ़ोटो 03

नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता के प्रयास से अमलाई रेलवे स्टेशन होगा आधुनिक और सुविधायुक्त

*अमलाई रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत*

अनूपपुर

नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता के प्रयासों के बाद अमलाई रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। रेलवे प्रशासन को भेजे गए पत्र के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल ने इस स्टेशन को स्वच्छ, सुंदर और यात्री सुविधाओं से युक्त बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता ने बताया कि अमलाई रेलवे स्टेशन, जो बिलासपुर से कटनी के बीच सबसे बड़े प्लेटफार्मों में से एक है, यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है। लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण यात्रियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने डिवीजनल रेलवे मैनेजर, बिलासपुर सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजा था, जिसमें स्टेशन के सुधार कार्यों की मांग की गई थी।

रेलवे प्रशासन ने इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए कई महत्वपूर्ण कार्यों को प्रारंभ किया है। इनमें स्टेशन परिसर और आसपास की सफाई, मुख्य मार्ग के सड़क निर्माण, सभी प्लेटफार्मों पर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, एलईडी लाइट, पंखे और स्वच्छ शौचालय की स्थापना शामिल हैं। इसके अलावा, प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक आधुनिक वेटिंग रूम बनाया जाएगा, जबकि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती बढ़ाई जाएगी।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फल-फ्रूट और खान-पान के स्टॉल लगाए जाएंगे तथा बैठने के लिए अतिरिक्त बेंच की व्यवस्था की जाएगी। सभी प्लेटफार्मों पर कोच पोजीशन डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को गाड़ियों के कोच की सही स्थिति की जानकारी मिल सके। दिव्यांग यात्रियों के लिए प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 पर विशेष रैंप ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिससे उनकी यात्रा सुगम हो सके। इसके अतिरिक्त, रेलवे चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था और प्लेटफार्म नंबर 1 के शेड की ऊंचाई बढ़ाने के लिए भी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

नगर परिषद अध्यक्ष के पत्र का संज्ञान लेते हुए रेलवे प्रशासन ने अमलाई रेलवे स्टेशन के उन्नयन की कार्ययोजना को मंजूरी दे दी है। डीआरएम बिलासपुर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी आवश्यक कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों की शुरुआत से नगरवासियों और यात्रियों में उत्साह है। स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता के प्रयासों की सराहना करते हुए रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

समाचार 04 फोटो 04

राष्ट्र व समाज सेवा करके मनुष्य जीवन को सार्थक किया जा सकता है- महामंडलेश्वर रामकृष्णानंद महाराज

*गणेश धूनी मंदिर परिसर में स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर आमजन को जागरूक किया*

अनूपपुर

राज्य एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, राज्य स्तर रासेयो (प्रकोष्ठ)भोपाल द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर अमरकंटक  के चतुर्थ दिवस पर प्रदेश के कोने कोने से आए 600 स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य के रूप में मां नर्मदा के पावन तट पर स्थित गणेश धूनी मंदिर परिसर व नगरपालिका मेला परिक्षेत्र में श्रमदान कर परिसर को प्लास्टिक मुक्त किया।

स्वयंसेवकों ने "हम सबने यह ठाना है, अमरकंटक को स्वच्छ बनाना है" इन नारों को गुंजायमान करते हुए पर्वतराज अमरकंटक की गोद में स्थित मां नर्मदा की मैकल परिक्रमा के प्रारंभिक स्थल गणेश धूनी व शिवरात्रि मैला परिक्षेत्र व समीप के जंगल फैले हुए 2 ट्राली प्लास्टिक कचरे को बिनकर स्वच्छता का सन्देश दिया। परियोजना कार्य के पश्चात श्रम सीकर में शिविर संचालक राहुल सिंह परिहार ने विद्यार्थियों को एनएसएस की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा से रूबरू कराया।

शिविर के चतुर्थ दिवस के बौद्धिक सत्र में संतों का समागम हुआ। अतिथियों का स्वागत शिविर संगठक डॉ. मनोज अग्निहोत्री एवं शिविर आयोजक डॉ. अभिमन्यु प्रसाद ने किया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अग्निपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर रामकृष्णानंद महाराज ने कहा कि मां नर्मदा के तट पर एक दिन भर वास करने से जीवन धन्य हो जाता है आपने एक सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाकर अपने जीवन को सार्थक कर दिया। बौद्धिक सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारें महंत रामभूषण दास महाराज ने मां नर्मदा के आध्यात्मिक स्वरूप को स्पष्ट किया। 

सारस्वत अतिथि के रूप में स्वामी गिरजानंद महाराज ने कहा कि राष्ट्र व समाज सेवा करके मनुष्य जीवन को सार्थक किया जा सकता है। उन्होंने सनातन धर्म की अवधारणा को स्पष्ट किया। बौद्धिक सत्र में स्वामी लवलीन महाराज का सान्निध्य प्राप्त हुआ। बौद्धिक सत्र में अध्यक्षीय भाषण प्रदान करते हुए स्वामी महेश चैतन्य महाराज ने मां नर्मदा की उत्पत्ति कथा को बताया। 

 इस अवसर पर राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. मनोज अग्निहोत्री ने कहा कि मां नर्मदा के पावन तट पर आयोजित इस रासेयो शिविर में संतों का समागम हमारे सौभाग्य का उदय है। बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम समन्वयक, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर हरिशंकर कंसाना ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया और आभार कार्यक्रम समन्वयक, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन डॉ. विजय कुमार वर्मा ने माना। बौद्धिक सत्र का संचालन शिविर संचालक राहुल सिंह परिहार द्वारा किया गया। 

द्वितीय बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में आगाज़ संस्था के डायरेक्टर एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि प्रशांत दुबे ने बाल संरक्षण व अधिकार विषय पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में बालकों के मुख्यत: चार अधिकार परिभाषित किए गए हैं– जीवन का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार एवं सहभागिता का अधिकार। उन्होंने बाल अधिकार व संरक्षण हेतु बाल संरक्षण हेल्पलाइन नंबर 1098 को साझा किया और कहा कि आपकी एक सूचना एक बालक के जीवन को तबाह करने से बचा सकती है। इस सत्र में आगाज़ संस्था के कॉर्डिनेटर विजय बघेल का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ। बौद्धिक सत्र संचालन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की स्वयंसेविका प्राची झारिया ने किया। प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया एवं तत्पश्चात डॉ. मनजीत सिंह सलूजा द्वारा मन, आत्मा एवं शरीर के स्वास्थ्य हेतु स्वयंसेवकों को योगाभ्यास कराया गया।

समाचार 05 फोटो 05 

नर्मदा की उद्गम नगरी ट्रैकिंग में एनएसएस के स्वयंसेवकों में दिखा उत्साह एवं उमंग

अनूपपुर

मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा मां नर्मदा की उद्गम नगरी अमरकंटक में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्यस्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, शिविर के पांचवें दिन अमरकंटक में प्राकृतिक वातावरण से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उत्साह एवं उमंग दिखाया तथा एडवेंचर ट्रैकिंग पर्यावरण संरक्षण हेतु की जा रही गतिविधियों में सहभागिता निभाई। इस दौरान स्वयंसेवकों को अमरकंटक के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों माई की बगिया,तुरीय आश्रम, सोनमूडा, यंत्र मंदिर और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने बाली बस्तुओ  को एकत्र कर उक्त स्थलों का भ्रमण कराया गया। ट्रैकिंग के दौरान स्वयंसेवकों ने न केवल प्रकृति की महत्व को समझा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी जिम्मेदारियों को भी महसूस किया।

इस अवसर पर राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ.मनोज अग्निहोत्री ने कहा कि अमरकंटक एक सुंदर और पौराणिक स्थल है, यहाँ की पहाड़ियाँ एक सुंदर और रोमांचक अनुभव प्रदान करता है इसके साथ ही प्रकृति के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। ट्रैकिंग के दौरान अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक अभिमन्यु प्रसाद, राहुल सिंह परिहार,एवं सभी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।

समाचार 06 फ़ोटो 06 

सूने घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने की चोरी की वारदात, सीसीटीवी में हुए कैद

शहडोल

जिले में सूने घर का ताला तोड़कर घुसे बदमाश सोने-चांदी के जेवरात और नकद रुपए चोरी कर फरार हो गए। घर का मालिक शुक्रवार सुबह घर पहुंचा तो दरवाजा खुला हुआ मिला। उसने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था, तब उसे चोरी की जानकारी मिली। इसके उसने पुलिस को सूचना दी। पांच चोर पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। यह 

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कोयलारी वार्ड नंबर 13 की है। पुलिस वारदात की जांच कर रही है। 

जानकारी के अनुसार, कोयलारी वार्ड नंबर 13 निवासी अनिल वर्मा गुरुवार शाम घर में ताला लगाकर कंचनपुर स्थित अपने दूसरे घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह वे कोयलारी वाले घर लौटे तो दरवाजा खुला था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अनिल वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब थी, जिसके कारण वह कंचनपुर में अपने दूसरे घर में पत्नी के साथ रुके थे। आज वापस लौटा तो चोरी का पता चला। अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नकद रुपए गायब हैं।  

पांच बदमाश सीसीटीवी में कैद 

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। 2 लाख रुपए से अधिक की चोरी बताई जा रही है। जिस घर में चोरी हुई, उसके बाजू वाले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पांच बदमाश नजर आए हैं। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

समाचार 07 फोटो 07

 रेत के अवैध उत्खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस, देखते ही ट्रैक्टर लेकर भागा चालक, रास्ते में हादसा

शहड़ोल

शहडोल जिले में माफिया रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन दिनदहाड़े कर रहे हैं, लेकिन खनिज विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। स्थानीय पुलिस को जब अवैध खनन की जानकारी मिलती है, तब वह मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करती है।

जानकारी के अनुसार, खैरहा थाना क्षेत्र के छपरी घाट, सरफा नदी से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था। सूचना पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन, पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक मौके से वाहन लेकर भागने लगा, उसने रास्ते में ही हाइड्रोलिक उठाकर रेत को अनलोड कर दिया। लेकिन, कुछ दूरी पर जाकर ट्रैक्टर का इंजन अनियंत्रित हो गया और जंगल में पलट गया। हालांकि, चालक और मालिक मौके से फरार हो गए।

थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक और मालिक फरार हो गए। जांच में पता चला कि वाहन चालक मुकेश कोल और वाहन मालिक विपिन द्विवेदी बोडरी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने खनिज अधिनियम के साथ-साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धाराओं में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समाचार 08 फ़ोटो 08 

शहडोल में पदस्थ महिला अधिकारी, कर्मचारी निभा रही अपनी महती भूमिका

*महिलाएं स्वास्थ्य, पुलिस सेवा सहित हर क्षेत्र में लहरा रही अपना परचम*

शहडोल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं के योगदान को मान्यता देने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। महिला दिवस का उद्देश्य समाज में महिलाओं के समान अधिकारों, अवसरों और सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाना है। महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सफलता से यह साबित किया है कि वे किसी भी कार्य में पुरुषों से कम नहीं हैं। आज के युग में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य हो, पुलिस सेवा, खेल, अंतरिक्ष, व्यापार, राजनितिक, पुलिस आदि जैसे अन्य क्षेत्रों में पुरूषो के साथ कदम से कदम मिलाकर देश, विदेश में परचम लहराकर अपना योगदान दे रही है। साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा भी लाड़ली बहना योजना, सरकारी पदों में आरक्षण, स्व सहायता समूहों के द्वारा महिलाओं को लखपति बनाना जैसे अन्य विषेष कार्य निरंतर किये जा रहे है।

थाना यातायात प्रभारी सूबेदार प्रियंका शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की प्रत्येक क्षेत्र चाहे वो सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, खेल, जिसमें जो महिलाओं की उपलब्धियां हैं जिसमें महिलाओं को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने के लिए मनाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को संदेश देना चाहूंगी कि सभी महिलाएं सर्वप्रथम अपने उत्थान और अपनी सुरक्षा के लिए सजग रहे। आज भी अधिकांश परिवार में महिलाओं को स्वयं निर्णय लेने के अधिकार नहीं है उन्हे आजादी नहीं है, इसके लिए हमें यह प्रयासरत करना चाहिए कि समाज में जो सशक्त एवं जागरूक महिलाएं हैं  वो अन्य महिलाओं के समाज में स्थिति बेहतर करने के लिए संकल्पित रहे और प्रयासरत रहें। महिलाओं के लिए एक सुरक्षित समाज का निर्माण तभी हो सकता है जब इसकी नींव हम अपने घर से रखें, हम अपने घर में अपने परिवार में अपने बच्चों को चाहे बेटा हो या बेटी उन्हें शुरू से अच्छे संस्कार दें जिससे कि भविष्य में महिलाओं के लिए एक सुरक्षित समाज का निर्माण कर सके।

जिला क्षय केंद्र शहडोल में एसडीएस के पद पर पदस्थ प्रियंका शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि  महिलाओं को जब भी अवसर मिले वह आगे बढ़ती रहे महिलाएं, समाज में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं पहले उन्हें मौका नहीं मिल रहा था अब उन्हें मौका मिल रहा है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो चाहे खेल का क्षेत्र हो, अंतरिक्ष हो सभी क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं जिसमें से हमारे देश की महिलाएं जैसे इंदिरा गांधी, सरोजिनी नायडू और शहडोल की पूजा वस्त्रकर जो खेल के क्षेत्र में बहुत आगे तक गई है।

अंजली मिश्रा महिला आरक्षक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हर महिला को आत्मनिर्भर और आत्म विश्वास से भरपूर होना चाहिए हमें अपने अधिकारों को पहचानना होगा, सुरक्षा के प्रति सतर्क होना होगा, और अन्य महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा, लिए हम सब मिलकर एक ऐसे समाज के निर्माण करें जहां महिलाएं बिना किसी भय के बिना डरे हुए आगे बढ़ सके और अपने सपने को साकार कर सकें।

जिला क्षय केंद्र शहडोल नर्सिंग ऑफिसर के पद पर पदस्थ कहकशा फातमा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज के युग में महिलाएं हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो चाहे वह राजनीति के क्षेत्र में खेल के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में हो या चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में हो महिलाएं हर जगह पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर अपने कार्य का निर्वहन कर रही हैं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे वह अपने परिवार एवं स्वयं के दायित्वों का अच्छी तरह से निर्वहन कर रही हैं।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget