पीआरटी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

पीआरटी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

*मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा थीम प आयोजित शिविर*


अनूपपुर

नगर में संचालित पंडित राम गोपाल तिवारी महाविद्यालय अनूपपुर के द्वारा महाविद्यालय में अध्यनरत NSS के स्वयंसेवकों हेतु 7 दिवसीय विशेष शिविर का प्रारंभ, महाविद्यालय द्वारा लिए गए गोद ग्राम बर्री में शुभारंभ हुआ। विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ जीवन मूल्यों को समझने, उनमें समाज के प्रति जिम्मेदारी व सहभागिता की समझ पैदा करने और समाज में जागरूक पैदा करने हेतु महाविद्यलाय द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है। इस विशेष शिविर के दौरान शिविरार्थी विविध गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा के साथ संस्कार और सामाजिक जीवन के नैतिक मूल्यों को भी समझते है ।।शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा बहुउपयोगी परियोजना माध्यम से समाज एवं लोगों के बीच संदेश कि पर्यावरण संरक्षण, कार्य के समुदाय के प्रसारित किया जल संरक्षण, विद्युत संरक्षण, कुपोषण स्वच्छता, शिक्षा, मतदाता और बेटी बचाओ-इत्यादि गतिविधियों में की क्या भूमिका होनी से बचाव, जागरूकता बेटी पढ़ाओ सामान्य जन चाहिए।

मुख्य अतिथि के रूप में  शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के प्राचार्य डॉ आर. एस. बाटे  विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.जे. के. संत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉक्टर ज्ञान प्रकाश पांडे, एवं उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता पीआरटी महाविद्यालय डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा कि गई, उद्घाटन सत्र का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के अनुपम छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि समर्पित कर की गई । तत्पश्चात स्वयंसेवकों भेंट करके के अतिथियों किया। मुख्य अतिथि डॉ आर एस बाटे जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ सेवा के रूप में कार्य करते देखकर प्रसन्नता जाहिर की गयी और कहा गया कि विद्यार्थियों में इस तरह के सेवा भाव से ही उनमें व्यक्तित्व निर्माण होता है। डॉ. जे के संत जी के द्वारा अपने उद्बोधन मे विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को समझने और उनको जीवन में अनुसरण करने की बात कहीं गयी । वहीं डॉ. ज्ञान प्रकाश ने विद्यार्थियों का समाज के प्रति उत्तरदायित्व और उनके निर्वहन पर अपना व्याख्यान दिया। अंत में डॉक्टर देवेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिविर जीने की कला सिखाता है। सात दिवसीय विशेष शिविर मय भारत के एवं डिजिटल साक्षरता युवा थीम पर आयोजित  है। इसके साथ ही सभी स्वयंसेवकों को सात दिवसीय शिविर की रूप रेखा से विस्तार से अवगत करवाया। अंत मे शिविर के कार्यक्रम अधिकारियों के द्वारा दैनिक क्रियाकलापों की सूची विद्यार्थियों को बताई। विद्यार्थियों को खेल और मनोरंजन के कुछ तरीके भी कार्यक्रम अधिकारी रंजना साहू के द्वारा दी गई तत्पश्चात अल्पाहार के उपरान्त सत्र समाप्त की घोषणा की गई। उद्घाटन सत्र में महाविद्यलाय के स्वयंसेवकों के अलावा महाविद्यालय के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget