गोबरी के जंगल मे ठहरा हाथी, एक मकान के साथ किसानों की फसलों को बनाया आहार
अनूपपुर
हाथी विगत 8 दिनों से अनूपपुर जिले में प्रवेश कर अनूपपुर तथा जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों से लगे जंगलो में दिन में विश्राम करने बाद देर रात होते ही ग्रामीणो के घरों,खेत,बांड़ी में आहार की तलाश करते हुए तोड़फोड़ कर नुकसान कर रहा है विगत रात पगना,ठेगरहा में विचरण करने के बाद गुरुवार की सुबह गोबरी के जंगल में यह हाथी पहुंचकर विश्राम कर रहा है।
सुबह एक दांत वाला यह नर हाथी वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोबरी बीट के जंगल के साथ वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट के पगना गांव से लगे जंगल शक्तिकुंडी के पास पूरे दिन जगह बदल-बदल कर विचरण कर रहा था देर शाम वन विभाग के श्रमिकों द्वारा काम करने के दौरान इस हाथी को विचरण करते देखा इसके बाद से निरंतर देर रात तक खोजबीन के बाद भी हाथी के विचरण की जानकारी नहीं मिली तभी अचानक ग्राम पंचायत पगना के ग्राम पगना के बरटोला में संजय सिंह के घर के पास खेत में लगी गेहूं की फसल को घंटो तक खाते हुए यह पगना,ठेगरह,गोबरी मुख्य मार्ग पर चलता हुआ गुरुवार की सुबह ग्राम पंचायत गोबरी के ठेंगहहा गांव में कुन्ना कोल के घर के पास से होकर पंचम सिंह के घर में अचानक हमला बोलते हुए तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखी सामग्री को खाते हुए बर्तन इत्यादि को भी नुकसान पहुंचा कर गोबरी के जंगल में विश्राम करने पहुंच गया,देर रात तक अनूपपुर एवं जैतहरी वन परीक्षेत्र के गश्ती दल में लगे अधिकारी/कर्मचारी हाथी के विचरण पर नजर रखते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क करते रहे हैं।