साइकिल सवार को अज्ञात वाहन मारी टक्कर, एक की मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

साइकिल सवार को अज्ञात वाहन मारी टक्कर, एक की मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम


शहडोल

तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे व्यक्ति और साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी। जिससे साइकल सवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं पैदल जा रहे शख्स की हालत गंभीर है। घटना के विरोध में नाराज वकीलों और स्थानीय लोगों ने रीवा शहडोल स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया।

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के रीवा-शहडोल स्टेट हाइवे स्थित तहसील कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक पैदल चल रहे युवक और एक साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पैदल चल रहे युवक को गंभीर चोटें आईं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर घटना के बाद नाराज वकीलों और स्थानीय निवासियों ने रीवा-शहडोल स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। तेज बारिश के बावजूद लोग पन्नी लगाकर सड़क पर बैठकर विरोध करते नजर आए। उनकी मांग है कि तहसील के सामने सीसीटीवी कैमरे और ब्रेकर लगाए जाएं। ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं नहीं हो सके। मौके पर ब्यौहारी पुलिस मौजूद है और घटना की जांच की जा रही है।

मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक ने बताया कि, किसी अज्ञात वाहन ने दो लोगों को टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना में एक साइकल सवार की मौत हो गई, कुछ लोग अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget