दो माह के अपृह्त बच्चे को सकुशल खोजकर मां से मिलाया, महिला आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही

दो माह के अपृह्त बच्चे को सकुशल खोजकर मां से मिलाया, महिला आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही


उमरिया

फरियादिया द्वारा अपने नवजात बच्चे वर्तमान उम्र करीब 2 माह को आरोपिया रामकली कोल द्वारा बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद ही यह कहकर कि तुम्हारा स्वस्थ्य अभी ठीक नही है तुम बच्चे का ध्यान नही रख पाओगी, तुम जब तक ठीक नही हो जाती तब तक बच्चे का ध्यान मैं रखती हूँ इस तरह की बातो में बहला फुसलाकर बच्चे का ले जाकर उमरिया से कही बाहर ले गई है। बार-बार कहने पर भी मेरा बच्चा वापिस नही कर रही है, फरियादिया की रिपोर्ट पर महिला आरोपी रामकली कोल के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 119/25 धारा 137(2), 142 बीएनएस  कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण नवजात बच्चे से जुड़ा हुआ था जिस पर मामले की गंभीरता एवं संवेदशीलता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू  एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपी महिला एवं बच्चे को खोजने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा तत्काल पुलिस टीम को महिला आरोपी एवं बच्चे की पता-तलाश हेतु रवाना किया गया । टीम द्वारा आरोपी के बारे मे पूछताछ कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये जिस पर आरोपिया का बच्चे को लेकर नरसिंहपुर जिला में होने की जानकारी प्राप्त हुई पुलिस टीम तत्काल संभावित स्थान पर पहुंचकर खोजबीन की परंतु आरोपियां हाथ नही लगी । पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास जारी रखे गये जिससे अंततः 2 माह के बच्चे को सकुशल खोजने एवं आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी। पुलिस द्वारा बच्चे का मेडीकल परीक्षण कराया गया, बच्चा पूर्णतः स्वस्थ है बच्चे को मां को सुपुर्द किया गया साथ ही महिला आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget