शादी में आमंत्रित न किए जाने से नाराज एक युवक ने दूल्हे की बरात को रोकने की कोशिश
*मामला हुआ दर्ज, आरोपी हुआ फरार*
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खुटहरा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां शादी में आमंत्रित न किए जाने से नाराज एक युवक ने दूल्हे की बरात को रोकने की कोशिश की। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी युवक और उसके परिवार ने मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक, उसकी पत्नी और पुत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना बीती रात की है, जब कुशवाहा परिवार में विवाह समारोह के दौरान बरात गांव में पहुंची। पड़ोस में रहने वाले मनोज यादव ने गुस्से में बरात को रोकने का प्रयास किया। वह अपने घर के सामने डंडा लेकर खड़ा हो गया और दूल्हे की गाड़ी को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस अप्रत्याशित घटना से बरातियों में हड़कंप मच गया, और बैंड-बाजे की धुन बंद कर दी गई। लड़की पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और मनोज को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था। जानकारी के अनुसार, विवाह रमेश कुशवाहा की पुत्री का था। आरोपी मनोज यादव और रमेश के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते रमेश ने अपनी बेटी की शादी में मनोज को आमंत्रित नहीं किया था। आमंत्रण न मिलने से नाराज मनोज ने बरात रोकने की ठान ली और अपने घर के सामने डंडा लेकर खड़ा हो गया। जब मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, तो डायल 100 टीम मौके पर पहुंची।
बरात रोकने की सूचना पर डायल 100 के आरक्षक ऋषभ शुक्ला और पायलट भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही मनोज वहां से भाग गया, और पुलिस ने बरात को आगे बढ़ाया। हालांकि, थोड़ी देर बाद मनोज वापस आया और आरक्षक ऋषभ शुक्ला पर डंडे से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पायलट भानु प्रताप सिंह के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान मनोज की पत्नी और पुत्री भी पुलिसकर्मियों से भिड़ गईं और उनके साथ मारपीट करने लगीं। घटना को देखकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिसकर्मियों को छुड़ाया। इसके बाद आरक्षक और पायलट डायल 100 में सवार होकर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अरुण पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, तब तक मनोज यादव फरार हो चुका था। पुलिस ने उसकी पत्नी और पुत्री को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि आरोपी मनोज यादव, उसकी पत्नी और पुत्री के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है।