फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह में जमकर उड़े गुलाल, जमकर नाचे संभाग भर के वैश्य बंधु

फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह में जमकर उड़े गुलाल, जमकर नाचे संभाग भर के वैश्य बंधु


 शहडोल 

फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन कसौधन वैश्य समाज द्वारा  18 मार्च मंगलवार को देसी चूल्हा परिसर शहडोल में किया गया। समारोह में जिले के सैकड़ों वैश्य बंधु  सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल हुए। होली के फाग मंडलियों के फाग गीतों में उपस्थित जन जमकर नाचे और अबीर गुलाल से जमकर होली खेले।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा बागेश्वर पूजा अर्चना के साथ किया गया,  प्रथम गुलाल बाबा भोलेनाथ को अर्पित कर वैश्य बंधुओ ने जमकर गुलाब उड़ाई, वही फाग के गीतों पर महिलाएं भी थिरकती नजर आई, कसौधन वैश्य समाज की संभागीय इकाई द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मे शामिल हुए, सभी वैश्य बंधुओ मे जमकर जोश दिखा और शीतल दूध मेवा के साथ ठंडाई मे डूबे दिखे बंधुओ ने रंग और गुलाल से सराबोर मातृशक्तियों ने रंगो उत्सव के पावन पर्व पर एक दूसरे पर गुलाल लगाकर पारंपरिक तरीके से एक दूसरे के गले लगे, इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ-साथ एकता और भाईचारे का प्रतीक है, इस अवसर पर संभागीय महासचिव बृजेंद्र गुप्ता ने कहा कि होली का रंग हमारे जीवन में निखार लाता है, इस सनातनी पर्व को हम सब मिलकर ऐसे ही जीवन भर हर्षोल्लास के साथ के मनाते रहे। महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष सारिका गुप्ता उपस्थित सभी वैश्य  बंधुओ होली की शुभकामना देते हुए कहां की रंगो का त्योहार होली सभी की जीवन में खुशियां लाए, महिला इकाई की संभागीय अध्यक्ष ममता गुप्ता ने सभी को होली की बधाई देते हुए ईश्वर से प्रार्थना कर कहा कि एकता और भाईचारे का पर्व होली दो खंडो में मनाया जाता है, होलिका दहन जो बुराई पर अच्छाई की जीत को प्रदर्शित करता है और होली का रंग जो हमें हमारी आपसी मनमुटाव से दूर करता है।

इस कार्यक्रम में शोभा, सारिका, माया ,पिंकी ,मनीषा, नम्रता ,अंजू ,अनु, की टोली सहेलियों के साथ खूब होली खेली सावित्री, भावना, प्रियंका, रश्मि, प्रीति, सिमरन, पूनम, आरती, उमा, गुड़िया, रंजना, बिंदु, कुसुम ,रानी, ने की रंगों से बेईमानी, सचिन रवि नीरज वीरेंद्र राजू की भांग घुटाई से ठंडाई रंग लाई तब जाकर बृजेंद्र  कौशल, विष्णु, कामता, विनोद, यशवंत, राम नरेश, नवीन, सचिन, सत्यनारायण, महेश, देवेन्द्र, की टोली ने पीकर हुड़दंग मचाई बोला सारा रा रा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget