खेत में बनी झोपड़ी में रुकी महिला पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर हुई मौत
शहडोल
अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज गर्जना के साथ आसमानी आफत जमीन में गिरी जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई,महिला उस दौरान खेत में लगी सब्जियों की तकवारी कर रही थी, तेज गर्जना और बारिश की वजह से महिला पास में बने खेत में स्थित एक झोपड़ी में जाकर छुप गई। तभी आकाशीय बिजली उसके ऊपर ही गिर गई और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना जिले के जैतपुर के तितरा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक जैतपुर के तितरा गांव में कुनुक नदी के किनारे रमसखिया केवट पति स्व. सम्मन केवट (55) ने सब्जियां लगाई हुई है।जिसकी देखरेख करने महिला दिनभर वहीं खेत में स्थित झोपड़ी में रहती थी। शुक्रवार की देर शाम अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि भी हुई। ओलावृष्टि होते ही महिला चिंतित हो गई कि उसके खेत में लगी सब्जियां खराब हो जाएगी। ओलावृष्टि रुकने के बाद महिला सब्जियों को देखने झोपड़ी से निकलकर खेत पहुंची। तभी तेज गर्जना हुई और महिला दौड़कर दोबारा झोपड़ी में आ पहुंची। तभी आसमानी आफत महिला की झोपड़ी में ही जा गिरी। जिससे महिला बुरी तरीके से झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पड़ोस में अन्य लोगों के भी खेत हैं,जो सभी अपने अपने खेते में स्थित झोपड़ी में मौजूद थे। महिला की झोपड़ी में जब आकाशीय बिजली गिरी तो काफी तेज धमाका हुआ, जिससे पड़ोस के लोग कुछ देर बाद अपनी झोपड़ियां से निकाल कर बाहर देखा तो महिला की झोपड़ी से धुआं निकलता दिखाई दिया। जिससे लोगों को लगा कि महिला खेत में होगी और उसकी झोपड़ी में आकाशीय बिजली गिर गई। लोगो ने जब पास में जाकर झोपड़ी के अंदर देखा तो महिला अचेत अवस्था में बुरी तरीके से झुलसी पड़ी हुई थी। जिसकी मौके पर मौत हो चुकी थी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस एवम महिला के परिजनों को दी गई।
थाना प्रभारी जैतपुर रामकुमार गायकवाड से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला खेत में स्थित झोपड़ी में मौजूद थी, तभी आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हुई है मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना जारी है।