टाईगर रिजर्व मे पालतू हांथी के हमले मे सुरक्षा श्रमिक की हुई मौत

टाईगर रिजर्व मे पालतू हांथी के हमले मे सुरक्षा श्रमिक की हुई मौत


उमरिया

मानपुर। जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पालतू हांथी अष्टम ने एक सुरक्षा श्रमिक पर हमला कर दिया। इस हादसे मे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम नागेंद्र सिंह पिता बाबू सिंह ग्राम देवरी मझखेता बताया गया है, जो पार्क के आमानाला कैम्प मे हाथियों को भोजन देने, साफ-सफाई इत्यादि का कार्य करता था। सुबह कैम्प का हांथी अष्टम आक्रमक मूड मे दिख रहा था, जिस पर महावत ने नागेन्द्र को सावधानी बरतते हुए दूर से भोजन देने की बात कही, परंतु वह हमेशा की तरह हांथी के एकदम नजदीक चला गया। तभी गुस्साये हांथी ने श्रमिक को सूंड़ मे लपेट कर दूर फेंक दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। अधिकारियों का कहना है कि हांथी द्वारा फेंकने से श्रमिक को अंदरूनी चोटें आई थी, परंतु वह अचेत नहीं हुआ था। काफी देर तक वह बातचीत भी करता रहा, लेकिन धीरे-धीरे उसकी हालत बिगडने लगी।

*अस्पताल जाते समय हुई मौत*

घटना की सूचना मिलते ही टाईगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल श्रमिक को तत्काल वाहन मे लेकर मानपुर रवाना हो गये परंतु रास्ते मे उसकी सासें उखड़ गई। पीएम के उपरांत शव मृतक के परिजनो को सौंपा गया। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान बांधवगढ़ के क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय तथा उप संचालक पीके वर्मा अन्य अधिकारियों तथा अमले के सांथ मौजूद थे। उप संचालक श्री वर्मा ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने बताया कि हादसे मे मृत श्रमिक को शासन द्वारा निधारित प्रावधान के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान जायेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget